PF Account Check Balance : कोई भी नौकरीपेशा शख्स होता है जो कि अपने रिटारमेंट के लिए काफी सारे प्लान करता है ! ऐसे में रिटायरमेंट के बाद सभी को अपनी रेगुलर इनकम का इंतजाम कर लेना चाहिए ! ऐसे में रिटायरमेंट के बाद लोगों को फंड जमा करने के लिए बेस्ट ऑप्शन देता है ! जिसको ईपीएफओं ( EPFO ) की ओर से चालू किया जाता है ! इसमें आपकी सैलरी से हर महीने एक हिस्सा कंट्रीब्यूट किया जाता है ! इस हाल में आपके लिए ये जानना बेहद जरुरी होता है कि आप अपने प्रोविडेंट फंड ( Provident Fund ) बैलेंस को कैसे चेक कर सकते हैं !
PF Account Check Balance
इससे पहले लोग प्रोविडेंट फंड ( Provident Fund ) बैलेंस चेक करने के लिए ईपीएफओ के चक्कर काटते थे ! लेकिन अब ईपीएफओ ने इसे डिजिटलाइज्ड कर दिया है इस हाल में आप घर बैठे ही अपने पीएफ खाता ( PF Account )को आसानी जान सकते हैं ! इसके लिए ऑनलाइन ऑप्शन काफी पॉपुलर हैं ! जो कि काफी आसान है और आपको कहीं भी भटकने से बचाते हैं !
पीएफ बैलेंस मिस्ड कॉल से ऐसे करें चेक
वहीं अगर आपका मोबाइल नंबर पोर्टल से रजिस्टर्ड हैं और केवाईसी कराई है तो आप मिस्ड कॉल वाली सुविधा का लाभ उठा कर अपने पीएफ खाता ( PF Account ) की सारी डिटेल जान सकते हैं ! इसके लिए आपको सिर्फ अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 नंबर पर मिस्ड कॉल देनी होगी ! जब आप कॉल करते हैं तो बैल जाने के बाद कॉल अपने आप कट जाती है और मोबाइल पर एक मैसेज आ जाएगा जिसमें आपके खाते की सारी डिटेल दिखेगी !
PF Account Check Balance मैसेज के द्वारा पीएफ बैलेंस कैसे करें चेक
वहीं प्रोविडेंट फंड ( Provident Fund ) बैलेंस चेक करने के लिए अपने पीएफ खाते से रजिस्टर्डमोबाइल नंबर से एक मैसेज भएजकर अपने पीएफ बैलेंस की सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ! इसके लिए 7738299899 नंबर पर मैसेज करना होगा ! जिसके बाद आपके पीएफ खाता ( PF Account ) की सारी डिटेल मिल जाएगी !
उमंग मोबाइल ऐप से करें चेक
सरकार के द्वारा पीएफ खाता ( PF Account ) धारकों को सभी परेशानियों से दूर करने के लिए एक ऐप को बनाया है जिसका नाम उमंग ऐप है ! जिसके द्वारा आप अपने प्रोविडेंट फंड ( Provident Fund ) खाते की सारी डिटेल जान सकते हैं !
Kisan Credit Card Big Update : योजना में सभी किसानो को मिलेंगे 3 लाख रूपए ,जानिए कैसे ले लाभ
EPFO Breaking News : कर्मचारियों को अब हर महीने खाता में पहुंचेंगे 21,000 पेंशन, जानें कैसे
PPF Account : PPF में हर महीने जमा करें 5,000 रुपये, मैच्योरिटी पर पाएं 42 लाख रुपये, जानें डिटेल