PF Interest Rate Hike : हाल ही में सरकार ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organization ) के सब्सक्राइबर्स को बड़ा तोहफा देते हुए पीएफ अकाउंट ( PF Account ) में जमा राशि पर ब्याज दर को 0.05 फीसदी बढ़ा दिया है. 24 जुलाई, 2023 को जारी सर्कुलर के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022-23 के लिए पीएफ अकाउंट में जमा राशि पर ब्याज दर को 8.10 फीसदी से बढ़ाकर 8.15 फीसदी कर दिया है.
PF Interest Rate Hike
गौरतलब है कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organization ) के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए मार्च में पीएफ अकाउंट ( PF Account ) पर 8.15 फीसदी की ब्याज दर तय की थी. ईपीएफओ के बोर्ड इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए वित्त मंत्रालय को भेजा था. अब इसे मंजूरी मिल गई है.
2021-22 के लिए 40 साल में सबसे निचले स्तर पर पहुंची थी ब्याज दर
वित्त वर्ष 2021-22 के लिए सरकार ने ईपीएफ जमा पर 4 दशक की सबसे कम ब्याज दर 8.1 फीसदी को मंजूरी दी थी. ईपीएफ पर 8.1 फीसदी की ब्याज दर 1977-78 के बाद से सबसे कम थी. वित्त वर्ष 2020-21 के लिए ईपीएफ जमा पर 8.5 फीसदी की ब्याज दर सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज द्वारा मार्च 2021 में तय की गई थी.
पिछले 6 वित्त वर्ष में पीएफ पर किस दर से ब्याज मिलता रहा है.
2016-17 में 8.65 फीसदी
2017-18 में 8.55 फीसदी
2018-19 में 8.65 फीसदी
2019-20 में 8.50 फीसदी
2020-21 में 8.50 फीसदी
2021-22 में 8.10 फीसदी
2022-23 में 8.15 फीसदी
क्या होता है प्रोविडेंट फंड
गौरतलब है कि एंप्लाई प्रोविडेंट फंड (EPF) को संभालने के लिए सरकार की तरफ से ईपीएफओ बनाया गया है. फंड के पैसे की देखभाल और रखवाली यही संस्था करती है. ईपीएफ एक ऐसी स्कीम है जिसमें कोई कर्मचारी अपनी सैलरी का कुछ हिस्सा जमा करता है. यह पैसा उसकी प्रोविडेंट फंड अर्थात आगे के खर्च के लिए जमा किया जाता है. नौकरीपेशा लोगों के लिए ईपीएफ का पैसा उनकी जिंदगी भर की कमाई होती है. इस स्कीम में जमा पैसे रिटायरमेंट के बाद निकालता है. कुछ खास स्थितियों में पहले भी पैसे निकाले जा सकते हैं.
PF Interest Rate Hike : अकाउंट होल्डर्स को होगा कितना फायदा
अब बात कर लेते हैं PF के गणित की, तो बता दें कि अगर आपके पीएफ अकाउंट में 31 मार्च 2023 कर कुल 10 लाख रुपये जमा हैं, तो फिर अब तक आपको 8.10 फीसदी की दर से ब्याज के रूप में 81,000 रुपये मिलते थे. वहीं अब जबकि सरकार ने PF Interest Rate को बढ़ाकर 8.15 फीसदी कर दिया है, तो फिर इस हिसाब से खाते में जमा 10 लाख रुपये पर ब्याज की रकम बढ़कर 81,500 रुपये हो जाएगी. यानी 10 लाख के जमा पर आपको सीधे 500 रुपये का लाभ होगा.
ऐसे होती है सैलरी से PF की कटौती
ईपीएफओ ( EPFO ) एक्ट पर नजर डालें तो किसी भी कर्मचारी के बेस-पे और डीए का 12 फीसदी हिस्सा PF अकाउंट में किया जाता है. इस पर संबंधित कंपनी भी कर्मचारी के पीएफ अकाउंट ( PF Account ) में इतना ही यानी 12% जमा करती है. हालांकि, कंपनी की ओर से किए जाने वाले कॉन्ट्रीब्यूशन में से 3.67 फीसदी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organization ) खाते में जाता है, जबकि बाकी का बचा हुआ 8.33 फीसदी पैसा पेंशन स्कीम (Pension Scheme) में जाता है.
SBI Annuity Deposit Scheme : SBI की शानदार स्कीम, एक बार डिपॉजिट करें पैसा, हर महीने होगी कमाई