PF Interest Rate : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organization ) खाते में जमा होता है ! सरकार ने प्रोविडेंट फंड पर दिए जाने वाले ब्याज की दर को बढ़ा दिया है ! केंद्रीय कर्मचारियों की ब्याज दर को 0.05 फ़ीसदी बढ़ा दिया गया है ! 24 जुलाई को जारी सर्कुलर के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022-23 के लिए पीएफ अकाउंट ( PF Account ) में जमा राशि पर ब्याज दर को 8.10% से 0.05% बढ़ाकर 8.15% कर दिया है ! देश का साढ़े 6 करोड़ EPFO मेंबर्स के खाते में अगस्त 2023 तक ये पैसा पहुंचने लगेगा !
PF Interest Rate
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organization ) के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए मार्च में EPF खाते पर 8.15 फीसदी की ब्याज दर तय की थी और इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए वित्त मंत्रालय को भेजा गया था ! अभी से मंजूरी मिल गई है और पीएफ अकाउंट ( PF Account ) पर मेंबर्स को पहले से 0.05 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलेगा ! वित्तवर्ष 2021-22 के लिए ईपीएफओ ( EPFO ) ने ईपीएफ खाते के लिए ब्याज दर 8.10 फीसदी निर्धारित की थी !
PF Interest Rate : EPFO में ऐसे होती है सैलरी से पीएफ की कटौती
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organization ) एक्ट के चलते किसी भी कर्मचारी के बेस पे और महंगाई भत्ते का 12 फ़ीसदी हिस्सा पीएफ अकाउंट ( PF Account ) में किया जाता है ! इस पर संबंधित कंपनी भी कर्मचारी के पीएफ अकाउंट में 12 फ़ीसदी जमा करती है ! हालांकि कंपनी की तरफ से किए जाने वाले कंट्रीब्यूशन में से 3.67% EPF खाते में जाता है जबकि बाकी का बचा हुआ 8.33% पैसा पेंशन स्कीम में जाता है !
EPFO Balance ऐसे करें चेक
- कर्मचारियों को EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा !
- इसके बाद आवेदकों को E Passbook के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा !
- उसके बाद नए पेज पर UAN, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉगइन करना होगा !
- लॉगइन करने के बाद पासबुक को देखने के लिए मेंबर आईडी क्यों ऑप्शन पर क्लिक करना होगा !
- अब आपको पीडीएफ फॉर्मेट में पासबुक मिल जाएगी जिसे डाउनलोड कर सकते हैं !
- अब आपके सामने पूरी जानकारी खुल जाएगी !
EPFO अकाउंट होल्डर्स को होगा इतना फायदा
पीएफ अकाउंट ( PF Account ) में 31 मार्च 2023 में कुल 10 लाख रुपए जमा है तो फिर अब तक आपको 8.10 फीसदी की दर से ब्याज के रूप में 81000 रुपए मिलते थे वहीं अब जबकि सरकार ने PF Interest Rate को बढ़ाकर 8.15 फीसदी कर दिया गया है तो फिर इस हिसाब से पीएफ खाते में जमा 10 लाख रुपए पर ब्याज की रकम बढ़ाकर 81500 रुपए हो कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organization ) जाएगी यानी 10 लाख के जमा पर आपको सीधे 500 रुपए का लाभ मिलेगा !
LIC Policy: में हर महीने करिये 7,572 रुपये का निवेश और मैच्योरिटी पर पाएं 54 लाख, जानें जानकारी
Atal Pension Yojana Big News : पति-पत्नी दोनों को जीवनभर मिलेगी 10 हजार की पेंशन, ऐसे करें आवेदन
PM Kisan PFMS Bank Status : सिर्फ इन किसानो को मिलेगा 15वी क़िस्त का पैसा, यहाँ से चेक करें