PNB FD Interest Rates Hike : पंजाब नेशनल बैंक में अगर आपने भी फिक्सड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) करा रखी है तो अब आपको ज्यादा ब्याज का फायदा मिलेगा ! बैंक ने कुछ खास अवधि वाले फिक्सड डिपॉजिट की ब्याज दरों (fd interest rates) में इजाफा कर दिया है ! अब से ग्राहकों के खाते में ज्यादा पैसा आएगा ! पंजाब नेशनल बैंक ( Punjab National Bank ) ने बताया है कि 2 करोड़ रुपये कम के डिपॉजिट वालों एफडी (Bank FD) की दरों में इजाफा किया गया है ! बता दें नई दरें 18 मई 2023 से लागू हो गई हैं !
PNB FD Interest Rates Hike
444 दिन की Fixed Deposit पर बढ़ गया ब्याज
पंजाब नेशनल बैंक ने 444 दिन की बैंक फिक्सड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) पर ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है ! बैंक ने सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज की दरों में 45 बेसिस प्वाइंट का इजाफा कर दिया है, जिसके बाद में ब्याज की दर 6.8 फीसदी से बढ़कर 7.25 फीसदी हो गई है ! पंजाब नेशनल बैंक ( Punjab National Bank ) वहीं, इस अवधि में सीनियर सिटीजन्स को मिलने वाली ब्याज दर की बात की जाए तो उनको 7.30 फीसदी की जगह अब 7.75 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा !
NRI को कितना मिलेगा ब्याज
इसके अलावा अगर कोई एनआरई ग्राहक 444 दिन की फिक्सड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) कराता है तो उसको भी 45 बेसिस प्वाइंट का ज्यादा फायदा मिलेगा ! पंजाब नेशनल बैंक ( Punjab National Bank ) इन लोगों को अब 6.8 फीसदी की जगह 7.25 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिलेगा !
PNB FD Interest Rates Hike 20 बेसिस प्वाइंट ब्याज की हुई कटौती
इसके अलावा 666 दिन की अवधि वाली फिक्सड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) में NRI ग्राहकों को भी अब कम ब्याज मिलेगा ! पहले इन ग्राहकों को पंजाब नेशनल बैंक ( Punjab National Bank ) की तरफ से 7.25 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा था ! वहीं, अब कटौती के बाद में 7.05 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा यानी 20 बेसिस प्वाइंट कम ब्याज का फायदा मिलेगा !
666 दिन की Fixed Deposit पर घट गया ब्याज
इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक ( Punjab National Bank ) ने 666 दिन वाली एफडी की ब्याज दरों में कटौती कर दी है ! बैंक ने 666 दिनों की एफडी पर ब्याज 7.25 फीसदी से घटाकर 7.05 फीसदी कर दिया है ! इसी टेन्योर की फिक्सड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) पर बैंक ने सीनियर सिटीजंस के लिए ब्याज दर 7.75 फीसदी से घटाकर 7.55 फीसदी कर दिया है !
Post Office इस स्कीम में मिलेंगे पुरे 10 लाख, सुपरहिट है ये स्कीम
EPFO Interest Rates Hike : EPFO कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, PF पर एक बार फ़िर बढ़ा ब्याज
Old Pension Scheme Benefit : पेंशनभोगियों को मिल सकता है OPS का लाभ प्रक्रिया शुरू इन्हें होगा फायदा