PNB FD Interest Rates : पंजाब नेशनल बैंक ( Punjab National Bank ) में अगर आपने भी एफडी करा रखी है तो अब आपको ज्यादा ब्याज का फायदा मिलेगा ! बैंक ने कुछ खास अवधि वाले फिक्सड डिपॉजिट की ब्याज दरों ( FD Interest Rates ) में इजाफा कर दिया है ! अब से ग्राहकों के खाते में ज्यादा पैसा आएगा ! पीएनबी ( PNB ) ने बताया है कि 2 करोड़ रुपये कम के डिपॉजिट वालों फिक्स्ड डिपॉज़िट ( Fixed Deposit ) की दरों में इजाफा किया गया है ! बता दें नई दरें 18 मई 2023 से लागू हो गई हैं !
PNB FD Interest Rates
पंजाब नेशनल बैंक ( Punjab National Bank ) ने 2 करोड़ रुपये से कम राशि डिपॉजिट स्कीम के लिए कुछ निश्चित टेन्योर की फिक्स्ड डिपॉज़िट ( Fixed Deposit ) पर ब्याज दरों में संशोधन किया है ! पीएनबी ने कुछ टेन्योर की एफडी पर ब्याज दरों में वृद्धि ( PNB Hikes FD Interest Rates ) की है और कुछ टेन्योर की एफडी पर ब्याज दरों को घटा दिया है ! पीएनबी ने नई ब्याज दरें 18 मई 2023 से प्रभावी कर दी हैं ! बता दें कि बीते दिन एक्सिस बैंक ने भी कई टेन्योर की एफडी पर ब्याज दरों को घटाया है !
444 दिन की एफडी पर बढ़ गया ब्याज
पंजाब नेशनल बैंक ने 444 दिन की बैंक एफडी पर ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है ! बैंक ने सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज की दरों में 45 बेसिस प्वाइंट का इजाफा कर दिया है, जिसके बाद में ब्याज की दर 6.8 फीसदी से बढ़कर 7.25 फीसदी हो गई है ! वहीं, इस अवधि में सीनियर सिटीजन्स को मिलने वाली ब्याज दर की बात की जाए तो उनको 7.30 फीसदी की जगह अब 7.75 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा !
NRI को कितना मिलेगा ब्याज
इसके अलावा अगर कोई एनआरई ग्राहक 444 दिन की एफडी कराता है तो उसको भी 45 बेसिस प्वाइंट का ज्यादा फायदा मिलेगा ! इन लोगों को अब 6.8 फीसदी की जगह 7.25 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिलेगा !
666 दिन की एफडी पर घट गया ब्याज
इसके अलावा पीएनबी ने 666 दिन वाली एफडी की ब्याज दरों में कटौती कर दी है ! बैंक ने 666 दिनों की एफडी पर ब्याज 7.25 फीसदी से घटाकर 7.05 फीसदी कर दिया है ! इसी टेन्योर की एफडी पर बैंक ने सीनियर सिटीजंस के लिए ब्याज दर 7.75 फीसदी से घटाकर 7.55 फीसदी कर दिया है !
20 बेसिस प्वाइंट ब्याज की हुई कटौती
इसके अलावा 666 दिन की अवधि वाली एफडी में NRI ग्राहकों को भी अब कम ब्याज मिलेगा ! पहले इन ग्राहकों को बैंक की तरफ से 7.25 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा था ! वहीं, अब कटौती के बाद में 7.05 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा यानी 20 बेसिस प्वाइंट कम ब्याज का फायदा मिलेगा !
पंजाब नेशनल बैंक ने इन टेन्योर पर ब्याज दरें बढ़ाईं
पंजाब नेशनल बैंक ( Punjab National Bank ) 444 दिनों में मेच्योर होने वाली एफडी पर नियमित नागरिकों के लिए ब्याज दर को 45 बीपीएस बढ़ाकर 6.80 फीसदी से बढ़ाकर 7.25 फीसदी कर दी है ! इसी टेन्योर पर बैंक ने सीनियर सिटीजंस के लिए ब्याज दर (Interest Rates) 45 बीपीएस बढ़ाकर 7.30 फीसदी से बढ़ाकर 7.75 फीसदी कर दी है ! वहीं, सेम टेन्योर की फिक्स्ड डिपॉज़िट ( Fixed Deposit ) पर बैंक ने एनआरई ग्राहकों के लिए ब्याज दर को 45 बीपीएस बढ़ाकर 6.80 फीसदी से बढ़ाकर 7.25 फीसदी कर दिया है !
पीपीएफ निवेशक अगर फॉलो करें ये फॉर्मूला तो मिल सकते हैं ज्यादा रिटर्न का फायदा
आज EPS Higher Pension के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट, चूके तो नहीं मिलेगा फायदा
लो आ गया पीएम किसान 14वीं किस्त का ₹2000 अभी चेक करे, आपके बैंक खाते में पैसा आया है या नही