Post Office स्कीम में 115 महीने में पैसा होगा डबल, बेहद खास है पोस्ट ऑफिस की ये योजना

Post Office KVP Scheme New Update : पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) के पास काफी सारी स्मॉल सेविंग स्कीम्स हैं जिनका फायदा काफी लोगों को मिल रहा है। ये स्कीम काफी पॉपुलर है। ऐसी ही एक स्कीम किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) है। अगर आप इन दिनों निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो किसान पत्र को ऑप्शन के रूप में चुन सकते हैं।

Post Office KVP Scheme New Update

Post Office KVP Scheme New Update
New Post Office KVP Scheme Update

पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की ये स्कीम पहले की तुलना अब और लाभदायक हो गई है। क्यों कि निवेश की गई राशि 120 महीने की जगह 115 महीने में पैसा दोगुना देती है। सरकारी इस योजना में निवेश करने की रकम पर 7 फीसदी से ज्यादा का ब्याज मिल रहा है। पोस्ट ऑफिस की इस किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) में निवेश करना काफी सेफ माना जाता है। इसलिए काफी लोगों ने पोस्ट ऑफिस की किसान विकाल पत्र स्कीम में निवेश किया है।

कैसे मिलता है ब्याज का पैसा

किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) में निवेश करने की रकम 115 महीने में दोगुनी हो जाएगी। वहीं जनवरी 2023 में सरकार ने किसान विकास पत्र की मैच्योरिटी की अवधि 123 महीने से कम कर 120 महीने की थी। अब इसे और कम कर 115 महीने कर दिया गया है। पोस्ट ऑफिस ( Post Office )  की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, किसान विकास पत्र में निवेश करने की रकम पर ब्याज कंपाउंड इंटरेस्ट के आधार पर होता है।

कितना मिलेगा ब्याज का पैसा

किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) में निवेश की रकम पर सरकार 7.5 फीसदी की दर से सालाना ब्याज पेश कर रही है। इस स्कीम में आप 1 हजार रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। इसके बाद 100 रुपये के मल्टीपल निवेश किया जा सकता है। इस स्कीम में मैक्जिमम निवेश करने की कोई सीमा नहीं है। इस स्कीम में आप ज्वाइंट खाता ओपनकर निवेश कर सकते हैं। इसके साथ में नॉमिनी की सुविधा भी किसान विकास पत्र में पेश है।

Post Office KVP Scheme कैसे खुलेगा खाता

किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) में 10 साल से कम आयु के नाबालिक का खाता भी खुल सकता है। बहराल उसकी तरफ से कोई बालिग खाते को हैंडल करता है। इस स्कीम में कोई भी 10 साल की आयु में खाता खुलवा सकता है। खाता उसके नाम पर ट्रांसफर कर दिया जाता है। इस स्कीम में खाता खुलवाना काफी आसान होता है। इसके लिए पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) में जाकर आवेदन करना होता है। जिसके बाद नकद और ड्राफ्ट की मदद से पैसा जमा कर सकते हैं।

DA Arrears Confirm 18 Months : खुशखबरी लो हो गया कन्फ़र्म, जानें कब मिलेगा 18 महीने का DA Arrear

MP Ladli Behna Yojana : बहनो को मिला रक्षाबंधन का गिफ्ट खाते में आ गए 1000 रूपए, यहाँ चेक करें

Ayushman Bharat Yojana 2023 : योजना में 5 लाख रुपयो की फ्री ईलाज, जानिए कैसे ले लाभ