Post Office KVP Update : पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) कई तरह की स्मॉल सेविंग स्कीम चलाता है ! इनमें से कई स्कीमें लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं ! ऐसी ही एक स्कीम है किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) अगर आप इन दिनों निवेश का प्लान बना रहे हैं, तो किसान विकास पत्र को विकल्प के रूप में चुन सकते हैं.
Post Office KVP Update
पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की ये स्कीम पहले की तुलना अब और फायदेमंद हो गई है, क्योंकि इन्वेस्ट की गई रकम 120 महीने की बजाय अब 115 महीने में ही डबल हो जाती है ! सरकार इस किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) में निवेश की राशि पर सात फीसदी से अधिक का ब्याज ऑफर कर रही है ! पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स में निवेश करना सुरक्षित माना जाता है ! इसलिए बड़ी संख्या में लोगों ने निवेश किया है.
Kisan Vikas Patra कैसे होती है ब्याज की गणना
किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) में निवेश की राशि 115 महीने में डबल हो जाएगी ! जनवरी 2023 में सरकार ने किसान विकास पत्र की मैच्योरिटी की अवधि 123 महीने से घटाकर 120 महीने की थी ! अब इसे और घटाकर 115 महीने कर दिया गया है. पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, किसान विकास पत्र में निवेश की राशि पर ब्याज की गणना कम्पाउंडिंग आधार पर होता है ! इस स्कीम में निवेश की राशि पर ब्याज की गणना कम्पाउंडिंग आधार पर होता है !
Post Office KVP Update कितना मिल रहा ब्याज
किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) में निवेश की राशि पर सरकार 7.5 फीसदी की दर से सालाना ब्याज ऑफर कर रही है ! इस स्कीम में आप 1000 रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं ! इसके बाद 100 रुपये के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है.इस स्कीम में अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है ! इस पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) स्कीम में आप ज्वॉइंट अकाउंट खोलकर भी निवेश कर सकते हैं ! साथ नॉमिनी की सुविधा भी किसान विकास पत्र में उपलब्ध है !
Post Office कैसे खुलता है अकाउंट
किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) में 10 साल से कम उम्र के नाबालिग का अकाउंट भी खुल सकता है ! हालांकि, उनकी तरफ से कोई वयस्क खाता खोल सकता है और जैसे ही नाबालिग की उम्र 10 साल की हो जाती है, पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) अकाउंट उसके नाम पर ट्रांसफर कर दिया जाता है.
Kisan Vikas Patra Update
इस किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) के लिए अकाउंट खुलवाना बेहद आसान है ! इसके लिए पोस्ट ऑफिस में जमा रसीद के साथ आवेदन भरना होगा और फिर निवेश की रकम नगद, चेक या डिमांड ड्राफ्ट से जमा करनी होगी ! आपको आवेदन के साथ अपना पहचान पत्र भी जोड़ना होगा ! किसान विकास पत्र एक स्मॉल सेविंग स्कीम है ! हर तीन महीने पर सरकार इसकी पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) ब्याज दर की समीक्षा करती है और आवश्यकता अनुसार बदलाव करती है !
Axis Bank FD Rates : एक्सिस बैंक के लाखों निवेशकों दी खुशखबरी बढ़ाई ब्याज दर, मिलेगा ज्यादा मुनाफा
Ration Card Rules Update : नई खुशखबरी अब राशन कार्ड धारकों को मिलेगा अब स्मार्ट कार्ड, जानें कैसे