Post Office MIS Scheme Big Update : सुरक्षित निवेश के लिए पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की बचत योजनाएं सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली योजनाओं में से एक हैं ! और अगर ऐसी पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम ( Post Office MIS Scheme ) में निवेश करें, जिससे कि आपको हर महीने अच्छी इनकम भी आती रहे तो इससे बेहतर क्या हो सकता है ! इस स्वतंत्रता दिवस पर आपको पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी ही स्कीम के बारे में बता रहे हैं जो आपको हर महीने कमाई कराएंगी!
Post Office MIS Scheme Big Update
पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की कई योजनाएं लोगों को लाखों का फायदा देती हैं ! साथ ही टैक्स छूट और लोन का भी लाभ देती हैं ! डाकघर की ऐसी ही एक पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम ( Post Office MIS Scheme ) है, जो छोटी बचत योजनाओं के तहत आती है ! यह एक सुरक्षित निवेश योजना है और इसमें एक बार पैसा जमा करने के बाद हर महीने मोटी कमाई की जा सकती है ! इस स्कीम में सिर्फ 1000 रुपये जमा करके अकाउंट खुलवाया जा सकता है ! मंथली इनकम स्कीम (Monthly Income Scheme) के तहत अकाउंट आप किसी भी नजदीकी ब्रांच में जाकर खुलवा सकते हैं !
POMIS में कैसे मिलता है रिटर्न
इस पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम ( Post Office MIS Scheme ) में आपको एक बार एक निश्चित रकम जमा करनी होती है और ब्याज के तौर पर आपको हर महीने इससे आमदनी होती रहती है ! 5 साल में स्कीम मैच्योर हो जाती है, उसके बाद आपको आपकी रकम वापस मिल जाती है ! यानी एक बार पैसा निवेश करके आप अगले पांच सालों तक हर महीने फिक्स्ड अमाउंट पाते हैं और फिर स्कीम की मैच्योरिटी के बाद आपको आपके पूरे पैसे वापस मिल जाते हैं ! मैच्योरिटी के बाद आप स्कीम में ही फिर से पूरा कॉर्पस डाल सकते हैं ! अगर मैच्योरिटी पर स्कीम से पैसे न तो निकाले जाते हैं और न ही रीइन्वेस्ट किए जाते हैं तो आपको पूरे अमाउंट पर पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) के सेविंग्स अकाउंट इंटरेस्ट रेट के हिसाब से ब्याज मिलता रहता है !
टैक्स का क्या नियम है
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम ( Post Office MIS Scheme ) में आप जो निवेश करते हैं, उसपर TDS (tax deducted at source) नहीं कटता, लेकिन जो इंटरेस्ट आपके हाथ में आता है, वो टैक्सेबल होता है.
Post Office Monthly Income Scheme Calculator
अब अगर ये जानना हो कि आप अगर पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम ( Post Office MIS Scheme ) में आपको निवेश करना हो तो आप इसके लिए कैलकुलेट कर सकते हैं ! पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) इसके लिए आपको देखना होगा कि आप कितना अमाउंट इन्वेस्ट करेंगे और 7.4% (मौजूदा इंटरेस्ट रेट) के हिसाब से आपको हर महीने ब्याज मिलेगा.
5 लाख के निवेश पर कितना मिलेगा रिटर्न
- अब मान लीजिए कि आपको इस पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम ( Post Office MIS Scheme ) में 5 लाख रुपये डालने हैं तो ये होगा कैलकुलेशन-
- Amount Invested- 5,00,000
- Amount Interest Rate- 7.4%
- Time Period- 5 साल
- तो इसका मतलब होगा-
- आपको हर महीने ब्याज से कमाई होगी- 3,084 रुपये
कुल ब्याज की कमाई होगी- 1,85,000 रुपये
यानी कि 5 साल के निवेश पर आपको मैच्योरिटी के बाद 5 लाख के निवेश पर बस 1,85,000 रुपये ब्याज से कमाई होगी ! वहीं हर महीने 3,000 रुपये से ज्यादा अकाउंट में आते रहेंगे.
Post Office MIS Scheme Big Update : हर महीने कितनी होगी कमाई
अगर आप हर महीने पैसा कमाना चाहते हैं और पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम ( Post Office MIS Scheme ) में एकमुश्त 4.5 लाख रुपये जमा कर देते है, तो सालाना आपको 29,700 रुपये की रकम मिलेगी ! अगर हर महीने इस राशि पर इनकम चाहते हैं तो आपको 2475 रुपये दी जाएगी ! यह रकम 5 साल की मैच्योरिटी पीरियड के बाद दी जाएगी ! साथ ही योजना के तहत 6.6 प्रतिशत का सालाना ब्याज दिया जाता है ! इस पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) योजना में ज्वाइंट अकाउंट खोलकर भी लाभ उठाया जा सकता है !
LIC Jeevan Kiran Policy : एलआईसी की इस पॉलिसी में पैसा होगा डबल, जानें डिटेल्स
SBI SSY Account : इस स्कीम में निवेश पर SBI दे रहा है आपकी बेटी को 15 लाख, जानें स्कीम डिटेल्स
Good News PF Account Holders : जल्द ही आपके पीएफ खाते में जमा होगा ब्याज का पैसा, फटाफट जानें अपडेट