Post Office MIS Scheme New Update : पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) समय-समय पर धांसू स्कीम (Post Office Scheme) लॉन्च करता रहता है ! आज यहां हम आपको पोस्ट ऑफिस की ऐसी ही एक सुपरहिट योजना के बारे में बता रहे हैं ! इस पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme ) के तहत आपको एकमुश्त पैसा जमा करना होता है और उसके बाद आपको हर महीने पेंशन मिलती रहेगी ! मैच्योरिटी पर एकमुश्त पैसा भी लौटाया जाता है।
Post Office MIS Scheme New Update
पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की ओर से अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक छोटी बचत योजनाएं (Small Saving Scheme) संचालित की जा रही हैं. इनमें से कुछ ऐसी हैं, जो आपको हर महीने कमाई की गारंटी देती हैं, यानी इसे पेंशन योजना के तौर पर देखा जा सकता है. ऐसी ही एक योजना है पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme ) या MIS, ये खासी लोकप्रिय हो गई है. आइए जानते हैं इसमें निवेश के क्या-क्या फायदे हैं?
Post Office की MIS स्कीम
बता दें कि पोस्ट ऑफिस ( Post Office )की यह योजना है- पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम अकाउंट (Post Office Monthly Income Scheme Account ! पोस्ट ऑफिस की इस MIS Yojana में कम से कम 1000 और 100 के गुणक में पैसा जमा किया जा सकता है ! जबकि पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम अकाउंट ( Post Office Monthly Income Scheme Account ) में आप अधिकतम यानी अधिकतम 4.5 लाख रुपये जमा कर सकते हैं।
5 साल की मैच्योरिटी
बता दें कि पोस्ट ऑफिस की इस Post Office Mis Scheme की maturity 5 साल है ! Post Office MIS Scheme A/C के खोले जाने के एक साल बाद तक आप पैसे नहीं निकाल सकते हैं ! अगर आप इसे 1-3 साल के दौरान बंद करना चाहते हैं तो आपके मूलधन का 2% काट लिया जाएगा ! पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) वहीं, खाते को 3-5 साल के भीतर बंद करने पर 1 फीसदी जुर्माना काटा जाएगा।
4.5 लाख जमा करने पर प्रति माह 2475
MIS calculator के अनुसार, यदि पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme ) में 50,000 रुपये की एक बार की जमा राशि अगर करता है तो उसे 05 साल तक हर साल 275 रुपए यानी 3300 रुपए हर साल मिलेगा। यानी 5 साल में उसे कुल 16500 रुपए ब्याज के तौर पर मिलेंगे ! आपको बता दें कि अगर कोई Post Office MIS Scheme A/C में 1,00,000 जमा करता है उन्हें 550 रुपये प्रति माह, 6600 रुपये हर साल और 33000 रुपये 5 साल में मिलेंगे ! उन्हें 550 रुपये प्रति माह, 6600 रुपये हर साल और 33000 रुपये पांच साल में मिलेंगे। पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की इस Post Office MIS Scheme में 4.5 लाख रुपये जमा करने पर सालाना 2475 रुपये मासिक यानी सालाना 29700 रुपये और पांच साल में आपको 148500 रुपये ब्याज के तौर पर मिलेंगे।
मैच्योरिटी से पहले अगर मृत्यु हो जाती है
आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme )में Maturity से पहले अगर किसी खाताधारक की मौत हो जाती है ! यानी अगर मौत हो जाती है तो यह Post Office MIS Scheme A/C बंद हो जाता है ! ऐसे में नॉमिनी को मूलधन वापस कर दिया जाता है ! पोस्ट ऑफिस की इस MIS Scheme में जमा करने पर सेक्शन 80C के तहत डिडक्शन का लाभ नहीं मिलेगा ! पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) से पैसे निकालने या ब्याज से होने वाली आय पर भी टीडीएस नहीं काटा जाता है !
7th Pay Commission : ख़ुशी से नाचे केंद्रीय कर्मचारी डीए और फिटमेंट फैक्टर पर आई गुड न्यूज.
SBI Mudra Loan Yojana : SBI देगा बिना किसी डॉक्यूमेंट के 50000 का लोन, जानें कैसे करें आवेदन
Good News Pensioners : पेंशनर्स के लिए बड़ी खबर, डीए-डीआर में होगी 5 फीसद की वृद्धि आदेश होंगे जारी
PM Kisan Yojana : किसानों के खाते में अभी तक नहीं पहुंचे 2000 रुपये, तो आज ही करें यह काम