Post Office PPF Scheme Update ; पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की सेविंग स्कीम में सालाना 10 हजार का निवेश आपको लखपति बना सकती है ! इस स्कीम का नाम पोस्ट ऑफिस पीपीएफ स्कीम ( Post Office PPF Scheme ) है ! तो फिर अगर आपकी उम्र 20 साल है और आप 40 साल की उम्र तक लाखों कमाने का सपना है ! पीपीएफ अकाउंट ( PPF Account ) तो यह सपना साकार कर सकते हैं ! क्योंकि इस पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न मिलता है !
Post Office PPF Scheme Update
पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) में आप महज 500 रुपये से पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट खुलवा सकते हैं ! इससे आप सालाना 1.50 लाख रुपये की सेविंग कर सकते हैं ! इस पर इन्वेस्टर्स को टैक्स में छूट मिलती है ! पोस्ट ऑफिस पीपीएफ स्कीम ( Post Office PPF Scheme ) इसमें मेच्योरिटी और इंटरेस्ट की इनकम भी टैक्स फ्री होगी ! पीपीएफ अकाउंट ( PPF Account ) का मेच्योरिटी पीरियड 15 साल का होता है ! हालांकि, मेच्योरिटी पूरी होने के बाद आप 5-5 साल के ब्रैकेट में इसे एक्सटेंड करवा सकते हैं.
PPF पर EEE टैक्स छूट का फायदा
पोस्ट ऑफिस पीपीएफ स्कीम ( Post Office PPF Scheme ) टैक्स की EEE की श्रेणी में आती है ! मतलब योजना में किए गए पूरी रकम पर टैक्स छूट का फायदा मिलेगा ! इसके अलावा उस निवेश पर मिला ब्याज और मैच्योरिटी पर मिलने वाली पूरी रकम भी टैक्स फ्री होती है ! इसलिए लॉन्ग टर्म बेनिफिट्स के हिसाब से PPF इन्वेस्टमेंट बढ़िया माना जाता है.
5 साल का लॉक इन पीरियड
प्री-विड्रॉल के लिएपीपीएफ अकाउंट ( PPF Account ) में लॉक इन पीरियड 5 साल रखा गया है ! मतलब अकाउंट खुलवाने वाले साल के बाद 5 साल तक इस खाते से पैसा नहीं निकाला जा सकता ! ये अवधि पूरा होने के बाद फॉर्म 2 भर कर प्री-विड्रॉल किया जा सकता है ! हालांकि, मैच्योरिटी विड्रॉल 15 साल से पहले नहीं किया जा सकता.
Post Office PPF Scheme Update : ऐसे बनेंगे करोड़पति
पीपीएफ अकाउंट ( PPF Account ) का मेच्योरिटी पीरियड 15 साल का होता है ! इसमें निवेशक हर महीने अधिकतम 12,500 रुपये तक की रकम लगा सकता है ! इस तरह एक साल में आप 1.5 लाख रुपये जमा कर सकते हैं ! इस पर 7.1 फीसदी सालाना ब्याज दर के अनुसार इसकी मेच्योरिटी पर 40,68,209 रुपये निवेशक को मिलेगा ! इसके बाद भी अगर आप चाहे तो इसे 5-5 साल के लिए एक्सटेंड कर सकते हैं ! इस तरह आपको 25 साल तक पैसा लगाना होगा ! इसके बाद इस मोटी रकम पर इस पर मिलने वाले कंपाउंडिंग ब्याज से आपको 1.03 करोड़ रुपये की मोटी रकम प्राप्त होगी !
पोस्ट ऑफिस PPF स्कीम
पोस्ट ऑफिस पीपीएफ स्कीम ( Post Office PPF Scheme ) में निवेश की शुरुआत पोस्ट ऑफिस या किसी बैंक के जरिए किया जा सकता है ! पीपीएफ अकाउंट ( PPF Account ) में एक फाइनेंशियल ईयर में कम से कम 500 रुपए जमा कर सकते हैं ! जबकि अधिकतम 1.5 लाख रुपए डिपॉजिट किए जा सकते हैं ! निवेश की शुरुआत निवेशक 50 रुपए के निवेश से किया जा सकता है ! पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) निवेश की रकम पर सेक्शन 80C के तहत टैक्स डिडक्शन भी मिलता है !
Kisaan Credit Card Scheme : इस स्कीम में किसानो को मिलता तगड़ा लोन वो भी कम ब्याज पर जाने कैसे
PPF Scheme Deposite Limit : अब हर आदमी बनेगा करोड़पति, बढ़ा दी PPF ने डिपॉज़िट लिमिट