Post Office की ये स्कीम दे रही है मोटी रकम, आज से ही शुरू करें निवेश

Post Office RD Scheme Big News : पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) देश की नंबर वन कंपनी में से एक है ! इसके द्वारा काफी सारी स्कीम का संचालन किया जा रहा है ! जो कि निवेश करने के लिए शानदार ऑप्शन में से एक हैं ! अगर आप निवेश करने की सोच रही हैं तो पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम ( Post Office RD Scheme ) आपके लिए बेस्ट ऑप्शन में से एक हो सकती हैं ! क्यों कि पोस्ट ऑफिस में निवेश काफी सुरक्षित माना जाता है ! वहीं शानदार रिटर्न भी मिलता है !

Post Office RD Scheme Big News

Post Office RD Scheme Big News
Post Office RD Scheme Big News

दरअसल हमा बात कर रहे हैं पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की आरडी स्कीम के बारे में, जिसमें निवेशकों को शानदार रिटर्न मिल रहा है ! आरडी स्कीम में निवेशक हर महीने तय राशि को जमा कर सकते हैं ! ये स्मॉल सेविंग स्कीम बेहतरीन ब्याज देता है ! पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम ( Post Office RD Scheme ) इसके साथ में केवल 100 रुपये की रकम से निवेश करने की शुरुआत कर सकते हैं ! इसमें 10 रुपये के गुणक में रकम बढती है ! इस खाते में निवेश की कोई लिमिट नहीं है ! इसलिए इसमें मनचाहा निवेश कर सकते हैं !

Post Office RD Scheme Big News : कितने दिनों तक जमा करना होता पैसा

पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम ( Post Office RD Scheme ) में 5 साल के लिए निवेश होगा ! वहीं मैच्योरिटी होने के बाद इसे 5 सालों के और आगे बढ़ा सकते हैं ! अगर आप किसी बैंक में इसी प्रकार का खाता खोलना चाहते है तो आपको 6 महीने, 1 साल, 2 साल और 3 साल का ऑप्शन चुनना होता है ! वहीं इस खाते की अच्छी बात ये है कि इसमें तिमाही आधार पर ब्याज की गणना होती है ! पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, इसमें 6.7 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है !

पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में 10 हजार रुपये करें जमा

उदाहरण से तौर पर मानें तो अगर आप पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम ( Post Office RD Scheme ) में हर महीने 10 हजार रुपये मंथली निवेश करते हैं तो ये 10 सालों के बाद 6.7 फीसदी की दर से रिटर्न मिलेगा ! पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में मैच्योरिटी पर 16 लाख रुपये से अधिक मिलती है ! इस पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) स्कीम में लाभ पाने के लिए एडवांस जमा कर रिबेट प्राप्त कर सकते हैं !

DA Hike Latest Update : खुशखबरी सरकार का बड़ा तोहफा 15 August को Dearness Allowance में होगी बढ़ोतरी

SBI की धमाकेदार स्कीम में लोगों को मिल रहा फायदा, आखिरी तारीख से पहले करें निवेश

NPS : हर महीने मिलेगी 10 हजार रुपये की पेंशन स्कीम में आज से ही करें निवेश की शुरुआत