Post Office RD Scheme New Update : पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की स्कीम काफी पसंद आते हैं! पोस्ट ऑफिस के निवेश में आपको सुरक्षा के साथ गारंटीड रिटर्न मिलता है! पोस्ट ऑफिस में निवेश के लिए कई पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम (Post Office RD Scheme) मौजूद है! पोस्ट ऑफिस में आप छोटा अमाउंट भी मासिक रूप से निवेश करें, तो कुछ सालों में गारंटीड रिटर्न पा सकते हैं! ऐसी ही एक स्कीम है रेकरिंग डिपॉजिट ( Recurring Deposit ) इसमें आप 100 रुपये से भी निवेश शुरू कर सकते हैं!
Post Office RD Scheme New Update
बता दें पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) के पास रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम है ! जिसमें निवेश पर 6.5 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है ! इसमें देश कोई भी नागरिक 5 सालों के लिए निवेश कर सकते हैं ! इस रेकरिंग डिपॉजिट ( Recurring Deposit ) की खास बात ये हैं कि इसमें सिंगल और ज्वाइंट खाते आसानी से खोले जा सकते हैं ! इसमें पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम (Post Office RD Scheme) में मिनिमम 100 रुपये का निवेश कर सकते हैं ! वहीं अधिकतम निवेश करने की कोई लिमिट नहीं है !
जानें क्या है पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम
पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम (Post Office RD Scheme) एक तरह की सेविंग स्कीम है ! इसमें नियमित निवेश पर हर साल ब्याज मिलती है ! इस स्कीम में सेविंग करना काफी सेफ माना जाता है ! इस स्कीम में निवेशक 5 साल से 10 साल तक के लिए निवेश कर सकते हैं ! वहीं आप पसंद के मुताबिक प्रीमियम चुन सकते हैं ! इस स्कीम में नियमित ब्याज का लाभ मिलता है ! इसके साथ में कुछ समय बदल सकते हैं और इसे सालाना ब्याज दर नियमित रूप देने का वादा किया है ! इसमें ब्याज दर का समय-समय पर भुगतान होता है !
कैसे मिलेंगा लाखों का फंड
आपतो बता दें इसमें मिनिमम निवेश करने की कोई सीमा नहीं है ! लेकिन निवेशकों को पहले 1,000 रुपये का निवेश कर सकते हैं ! अगर कोई शख्स 1,000 रुपये का निवेश करता है तो 5 सालों में वह RD स्कीम में 60 हजार रुपये जमा करेगा ! निवेश की राशि पर उसे 11 हजार रुपये का ब्याज मिलेगा ! ब्याज की रकम समेत पूरी निवेश राशि को 5 सालों के लिए और बढ़ा सकते हैं ! जिसके बाद निवेश की रकम 1!20 लाख रुपये हो जाती है ! इस राशि पर 49 हजार रुपये का ब्याज मिलेगा ! इसमें 10 सालों के बाद 1!69 लाख रुपये मिलेंगे !
कैसे ओपन कर सकते हैं RD खाता
पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट ( Recurring Deposit ) स्कीम खाता खोलने के लिए पहले पास के पोस्ट ऑफिस में जाना होगा इसके बाद जरुरी दस्तावेजों के साथ में आवेदन पत्र, पासपोर्ट फोटो, पता, पैन कार्ड आदि के साथ में आवेदन करें ! आपके द्वारा भरे गए आवेदन पत्र की जानकारी सही हो !
Post Office RD Scheme
रेकरिंग डिपॉजिट ( Recurring Deposit ) खाता खोलने के लिए मिनिमम जमा राशि तय होती है ! जिसे आपको जमा करना होगा ! इसके बाद नियमित रूप से इस राशि को जमा करना होगा ! पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम (Post Office RD Scheme ) इसके बाद अप्लीकेशन फॉर्म को पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी तो दिखाएं ! जो कि आपकी जानकारी को सत्यापित करेगा ! सारी फॉर्मलिटीज पूरी होने के बाद पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) आपको RD खाते की पुष्टि के लिए पासबुक और पर्ची के लिए पासबुक और एक पर्ची देगा ! जिसमें सारे निर्देश दिए गए होंगे !
LIC : एलआईसी लाया ऐसी स्कीम कि अब हर महीना मिलेगी मोटी पेंशन, जानिए सबकुछ
Old Pension Scheme News : सरकार का बड़ा फैसला अब इन अधिकारियों को मिलेगा OPS का लाभ, आदेश जारी
Ayushman Card Payment Status : आयुष्मान कार्ड धारकों को मिल रहे 5 लाख रुपये, ऐसे उठाये लाभ