Post Office में रोजाना जमा करें सिर्फ 273 रुपये मिलेगा 2.25 लाख का मुनाफा जानें पूरी स्कीम

Post Office Scheme Good News : पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) बेहतर और सुरक्षित भविष्य के लिए निवेश योजना जरूरी है ! अगर आप योजनाबद्ध तरीके से निवेश करेंगे तो आपको बेहतर रिटर्न मिल सकता है ! आप किसी ऐसी स्कीम में निवेश कर सकते हैं जिसमें बिल्कुल भी जोखिम न हो और मुनाफा भी अच्छा हो ! पोस्ट ऑफिस ( India Post ) की इस स्कीम में पैसा जमा करके आप काफी अच्छा सालाना ब्याज पा सकते हैं ! इस योजना में एक साथ एक, दो, तीन और पांच साल की परिपक्वता अवधि के लिए निवेश किया जा सकता है !

Post Office Scheme Good News

Post Office Scheme Good News
Post Office Scheme Good News

दरअसल आप पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की छोटी बचत योजनाओं में निवेश कर सकते हैं ! पोस्ट ऑफिस की स्कीम में एक साल के निवेश पर 6.90 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है ! इसी तरह दो और तीन साल के निवेश पर 7 फीसदी ब्याज मिलता है ! वहीं पांच साल की जमा दर 7.5 फीसदी है ! पोस्ट ऑफिस ( India Post ) की इन योजनाओं पर ये ब्याज दरें 1 जुलाई से 30 सितंबर 2023 तक लागू हैं !

Post Office Scheme Good News : ब्याज दरों की हर तीन महीने में समीक्षा की जाती है

वहीं, सरकार द्वारा हर तिमाही में पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) लघु बचत योजना की जमा दरों की समीक्षा की जाती है ! यानी हर तीन महीने में ब्याज दरें बदल सकती हैं ! हालाँकि, राशि जमा करते समय जो ब्याज दर होगी, परिपक्वता अवधि के अंत में आपको उसी आधार पर ब्याज की राशि मिलेगी ! पोस्ट ऑफिस ( India Post ) वहीं, इन योजनाओं का एक फायदा यह भी है कि पांच साल की योजना पर टैक्स छूट का लाभ मिलता है ! इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत आप 1.5 लाख रुपये तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं.

Post Office इस तरह आप 2.25 लाख रुपये पा सकते हैं

पोस्ट ऑफिस ( India Post ) ऐसे में अगर आप पांच साल के लिए पांच लाख रुपये जमा करते हैं तो आपको करीब 7.25 लाख रुपये मिलेंगे ! इसमें आपको करीब 2.25 लाख रुपये ब्याज के तौर पर मिलेंगे ! पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) यानी अगर आप रोजाना 273 रुपये बचाते हैं तो पांच साल में आपको 2.25 लाख रुपये का फायदा होगा.

EPFO Interest Update : बड़ी खबर पीएफ खाते में जमा पूरी रकम पर नहीं मिलेगा ब्याज जानिए ऐसा क्यों

APY Scheme Update : अब आराम से कटेगा बुढ़ापा, 60 साल के बाद हर महीने खाते में आएंगे इतने पैसे

SBI FD vs Post Office FD : जानिए 5 साल में किस स्कीम में मिलेगा ज्यादा रिटर्न

FD Interest Rates : बैंक मचा रहे है मार्केट में बवाल नौ प्रतिशत से भी ज्यादा ब्याज का दे रहें है लाभ