Post Office SCSS Scheme : सीनियर सिटीजन 5 लाख रुपये,सिर्फ ब्याज से होगी 2 लाख की कमाई

Post Office SCSS Scheme Update : पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की स्‍माल सेविंग्‍स स्‍कीम में शामिल सीनियर सिटीजंस सेविंग्‍स स्‍कीम में अब जमा की अधिकतम लिमिट बढ़ गई है ! बजट 2023 में वित्‍त मंत्री ने एलान किया कि इसमें अब 15 लाख की जगह अधिकतम 30 लाख रुपये जमा किया जा सकता है ! केंद्र सरकार ने 1 जनवरी से इस पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजंस सेविंग्‍स स्‍कीम ( Post Office SCSS Scheme ) के लिए ब्‍याज दर भी बढ़ाकर 8 फीसदी सालाना कर दिया था !

Post Office SCSS Scheme Update

Post Office SCSS Scheme Update
Post Office SCSS Scheme Update

पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम (SCSS) निवेश के लिए बेहद पॉपुलर स्कीम है ! स्‍माल सेविंग्‍स की बात करें तो यह रिटर्न देने के मामले में सुकन्‍या समृद्धि योजना के बाद दूसरी सबसे बेहतर स्‍कीम है ! 5 साल की मैच्‍योरिटी वाली पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजंस सेविंग्‍स स्‍कीम ( Post Office SCSS Scheme ) पर 7.4 फीसदी सालाना के हिसाब से ब्‍याज मिल रहा है ! यह किसी बड़े बैंक या पोस्‍ट ऑफिस की एफडी और नेशनल सेविंग्‍स सट्रिफिकेट की तुलना में ज्‍यादा है !

Post Office SCSS योजना के फायदे

पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजंस सेविंग्‍स स्‍कीम ( Post Office SCSS Scheme ) भारत सरकार की एक छोटी बचत योजना है ! इस खाते को भारत में कहीं भी ट्रांसफर किया जा सकता है !  योजना में निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स के तहत छूट मिलती है !  पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) योजना के तहत हर तीन महीने में ब्याज का पेमेंट किया जाता है ! ये ब्याज आपके खाते में प्रत्येक अप्रैल, जुलाई, अक्टूबर और जनवरी के पहले दिन जमा किया जाता है !

अभी मिल रहा 8.2 फीसदी ब्याज

पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजंस सेविंग्‍स स्‍कीम ( Post Office SCSS Scheme ) के तहत आपको ब्याज से पूरे 2 लाख रुपये मिल जाएंगे ! यह केंद्र सरकार की सबसे बेस्ट पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) स्कीम है, जिसमें एकमुश्त पैसा जमा करने पर निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न का फायदा मिलेगा ! आपको इसमें बैंक एफडी से भी ज्यादा फायदा मिलेगा ! इस समय पर सेविंग्स स्कीम पर 8.2 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिलेगा !

किन लोगों को मिलेगा 2 लाख रुपये ब्याज

पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजंस सेविंग्‍स स्‍कीम ( Post Office SCSS Scheme ) में 60 साल से ज्यादा उम्र वाले लोग पैसा लगा सकते हैं ! इसके साथ ही जिन भी लोगों ने वीआरएस ले लिया है वह भी इसका फायदा ले सकते हैं ! अगर आप इसमें 5 लाख रुपये एकमुश्त जमा करते हैं तो आपको हर तिमाही 10,250 रुपये ब्याज के रूप में मिलेंगे ! पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) इसके अलावा सालाना आधार पर 2,05,000 रुपये ब्याज के रूप में मिलेंगे !

Post Office SCSS में कैसे मिलेंगे ब्याज के 2 लाख रुपये-

  •  एकमुश्त जमा रकम – 5 लाख रुपये
  •  जमा अवधि – 5 साल
  •  ब्याज दर – 8.2 फीसदी
  •  मैच्योरिटी अमाउंट – 7,05,000 रुपये
  •  ब्याज से कमाई – 2,05,000 रुपये
  •  तिमाही इनकम – 10,250 रुपये

कैसे ओपन करवा सकते हैं अकाउंट

आप इस खाते को किसी भी पोस्ट ऑफिस ( Post Office ), सरकारी बैंक या फिर प्राइवेट बैंक में ओपन करवा सकते हैं ! इस खाते को ओपन करने के लिए आपको एक फॉर्म फिल करना होगा ! इसके साथ ही आपके पास में 2 पासपोर्ट साइज फोटो होने चाहिए ! इसके अलावा पहचान प्रमाण पत्र व KYC के अन्‍य डॉक्युमेंट्स की कॉपी फॉर्म के साथ जमा करना होगा ! इसमें आपको ब्याज का पैसा सीधे बैंक खाते में मिल जाएगा !

Post Office SCSS Scheme पर मिलता है इतना रेट ऑफ इंटरेस्ट

पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजंस सेविंग्‍स स्‍कीम ( Post Office SCSS Scheme ) वह स्कीम हैं जिसमें पीएफ के बाद सबसे ज्यादा ब्याज दर मिलता है ! पोस्ट ऑफिस इस स्कीम पर ग्राहकों को 7.4 प्रतिशत ब्याज दर ऑफर करता है ! यह बाकी स्मॉल सेविंग स्कीम्स से कई गुना ज्यादा ब्याज दर ऑफर करता है ! इस स्कीम में आप 5 साल की अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं ! इसके बाद आप चाहें तो इस पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) स्कीम को 3 साल की अवधि के लिए और बढ़ा सकते हैं.

Post Office की इस स्कीम में निवेश करने पर मिलेंगे 7.25 लाख , बेनेफिट समेत मिलते हैं कई फायदे

EPFO Pension New Rules : EPFO ने बदले पेंशन के नियम, कितनी मिलेगी पेंशन, यहाँ जानें

DA Today Good News : कर्मचारी अब होने वाले है मालामाल, DA में की जाएगी 45% तक की बढ़ोतरी

Post Office की इस स्कीम में निवेश कर बन सकते करोड़पति, जानें कैसे