Post Office TD Scheme : पोस्ट ऑफिस TD स्कीम में निवेश कर पाएं तगड़ा रिटर्न, मिलेगी टेक्स से राहत

Post Office TD Scheme News : पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की स्कीम सुरक्षित निवेश के साथ भरोसेमंद भी मानी जाती है ! आज से ही नहीं बल्कि सालों पहले से पोस्ट ऑफिस में निवेश करने वालों की अच्छी-खासी संख्या है ! पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी ही योजना है जिसका नाम पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम ( Post Office TD Scheme ) है ! यह स्कीम ग्रामीण इलाकों में खूब लोकप्रिय है ! इसमें अधिकतम पांच साल तक के लिए निवेश किया जाता है !

Post Office TD Scheme News

Post Office TD Scheme
Post Office TD Scheme

पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की योजनाओं की खास बात यह है कि यह समाज के हर वर्ग मसलन महिलाओं, लड़कियों, वरिष्ठ नागरिकों, युवकों आदि के हिसाब से मिल जाएगी ! बात अगर पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम ( Post Office TD Scheme ) के बारे में हो तो इसमें आप अपनी सहूलियत के हिसाब से 1 साल, 3 साल या 5 साल के लिए पैसे निवेश कर सकते हैं ! 1 अप्रैल 2023 से इस योजना में 7.5 फीसदी का ब्याज मिल रहा है ! यह ब्याज आपको पांच साल के निवेश पर मिलेगा !

योजना से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण बातें

  • पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम ( Post Office TD Scheme ) में आप 1 साल, 2 साल, 3 साल या 5 साल के लिए इन्वेस्ट कर सकते हैं !
  • पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) में सिंगल खाता और ज्वाइंट खाता भी खोला जा सकता है ! ज्वाइंट खाते में न्यूनतम 1000 से शुरू होगा निवेश और 3 वयस्कों का नाम हो सकता है शामिल !
  • 5 साल के निवेश पर इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के अंतर्गत टैक्स में मिलती है छूट !
  • 5 साल के निवेश पर मिलता है 7.5% का ब्याज, 3 साल के निवेश पर 7.0% ब्याज, 2 साल के निवेश पर 6.9% का ब्याज, 1 साल के निवेश पर मिलेगा 6.8% का ब्याज !
  • इस योजना में खाता खोलने के लिए भारत का नागरिक होना जरूरी है ! इसके अलावा 10 साल से अधिक उम्र के शख्स का इसमें खाता खोला जा सकता है !
  • टाइम डिपॉजिट स्कीम के तहत खाते को अगर आप चाहे तो एक पोस्ट ऑफिस से किसी दूसरे पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर करवा सकते हैं !

ग्राहकों को मिल रही ज्यादा ब्याज दर

सरकार ने 1 जनवरी, 2023 को पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम ( Post Office Time Deposit Scheme ) की ब्याज दरों में 20 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है ! इस इजाफे के बाद अब पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की पांच साल की एफडी स्कीम पर 7.00 फीसदी ब्याज दर ( Interest Rate ) मिल रही है ! 1 साल की एफडी पर ग्राहकों को 6.6 फीसदी ब्याज दर मिल रही है ! वहीं, 2 साल की एफडी पर 6.8 फीसदी और 3 साल की एफडी ( FD ) पर 6.9 फीसदी ब्याज दर ऑफर की जी रही है.

टैक्स छूट का मिलेगा लाभ

पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम ( Post Office Time Deposit Scheme ) में 5 साल के लिए निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स की धारा 80C, 1961 के तहत 1.5 लाख रुपये की छूट मिलेगी ! पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की इस स्कीम में आप 1,000 रुपये से लेकर अधिकतम 100 के मल्टीपल में अपनी जरूरत के अनुसार राशि निवेश कर सकते हैं ! इसमें अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है

Post Office TD Scheme : कितनी रकम से शुरू कर सकते हैं निवेश

पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम ( Post Office Time Deposit Scheme ) में आप कम से कम 1000 रुपये से अपना खाता खुलवा सकते हैं ! योजना के तहत निवेश करने की कोई भी अधिकतम सीमा तय नहीं की गई है ! इस योजना में ग्राहकों को सालाना आधार पर ब्याज दर ( Interest Rate ) दिया जाएगा ! साथ ही मेच्योरिटी पीरियड पूरा होने के बाद आप अपने अकाउंट को आगे भी बढ़ा सकते हैं ! हालांकि आप इस पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) में निवेश शुरू करने के बाद छह महीने तक कोई भी निकासी नहीं कर पाएंगे !

PM Fasal Bhima Yojana : किसानों के लिए खुशखबरी, अब 16 अगस्त तक फसल बीमा करा सकते है, ऐसे करे अप्लाई

EPFO Insurance Scheme : ईपीएफओ खाता धारक कैसे उठाएं 7 लाख के बीमा का फायदा, यहां जानें सबकुछ

PM Kisan Maandhan Yojana : मौज मस्ती में कटेगा बुढ़ापा, 60 साल बाद मिलेगी इतने हजार रुपये पेंशन