PPF Account : केंद्र सरकार की पब्लिक प्रोविडेंट फंड ( Public Provident Fund ) योजना को लेकर लोगों में काफी क्रेज देखा जा रहा है ! यह सरकार की ऐसी स्कीम है, जिसमें निवेशकों को एक साथ लाखों रुपये का फंड मिलता है ! आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आपको पीपीएफ स्कीम ( PPF Scheme ) में पूरे 42 लाख रुपये मिलेंगे ! जी हां इसमें सरकारी गारंटी के साथ-साथ पैसों की सुरक्षा भी मिलती है ! पब्लिक प्रोविडेंट फंड एक बेहतरीन विकल्प है.
PPF Account
पब्लिक प्रोविडेंट फंड ( Public Provident Fund ) स्कीम लंबी अवधि के हिसाब से पैसा निवेश करने का सबसे अच्छा विकल्प है ! आप इसमें हर साल 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं ! इसमें आपको चक्रवृद्धि ब्याज की सुविधा मिलती है ! पीपीएफ स्कीम ( PPF Scheme ) इसके साथ ही बाजार के उतार-चढ़ाव का ऐसी सरकारी योजनाओं पर कोई असर नहीं पड़ता है.
कैसे मिलेंगे 42 लाख रुपये
अगर आप पब्लिक प्रोविडेंट फंड ( Public Provident Fund ) योजना में हर महीने 5000 रुपये का निवेश करते हैं ! तो पूरे साल के लिए आपका निवेश 60,000 रुपये होगा ! अगर आप इसे 15 साल के लिए निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी पर आपका पैसा 16,27,284 होगा ! अगर आप जमा राशि को 5-5 साल की अवधि में अगले 10 साल के लिए बढ़ाते हैं तो 25 साल बाद आपका फंड लगभग 42 लाख (41,57,566 रुपये) हो जाएगा ! इसमें आपका योगदान 15,12,500 रुपये और ब्याज आय 26,45,066 रुपये होगी.
PPF Account मैं खाता कहां खोल सकता हूं
पब्लिक प्रोविडेंट फंड ( Public Provident Fund ) स्कीम में आप न्यूनतम 500 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं ! इसे आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या बैंक कहीं से भी खुलवा सकते हैं ! 1 जनवरी 2023 से सरकार इस स्कीम में 7.1 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दे रही है और पीपीएफ स्कीम ( PPF Scheme ) की मैच्योरिटी 15 साल में है.
Public Provident Fund ब्लॉक बढ़ने का भी मौका है
इस पब्लिक प्रोविडेंट फंड ( Public Provident Fund ) में आपके आस-पास के खाताधारक इसे 5-5 साल के ब्लॉक में बढ़ाने के लिए आवेदन कर सकते हैं ! इसमें उसे अंशदान जारी रखने या न जारी रखने का विकल्प भी मिलता है.
आप लोन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं
पीपीएफ स्कीम ( PPF Scheme ) में आपको टैक्स छूट का भी लाभ मिलता है ! इस स्कीम में आप सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट का फायदा उठा सकते हैं ! इस योजना में ब्याज से मिलने वाली रकम भी टैक्स फ्री होती है ! इस पब्लिक प्रोविडेंट फंड ( Public Provident Fund ) में 5 साल पूरे होने के बाद आप लोन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं !
SBI RD Account : बड़ी खबर हर महीने जमा करें 5,000 रुपये, पाएं पूरे 3,57,658 लाख रुपये, जानिए डिटेल
LIC Jeevan Labh Policy : LIC की ये स्कीम, 7 हजार रुपये के निवेश से मैच्योरिटी पर मिलेंगे 54 लाख
HDFC Bank FD Rates : एचडीएफसी बैंक ने एफडी पर बढ़ाई ब्याज दर, अब मिलेगा ज्यादा ब्याज.