PPF Investment Formula : केंद्र सरकार लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है ! जिसमें से एक है पब्लिक प्रोविडेंट फंड ( Public Provident Fund ) ! इस निवेश स्कीम में लोग निवेश करते हैं और अपने भविष्य के लिए पैसा जमा करते हैं ! इसके जरिये अच्छा रिटर्न बिना किसी रिस्क के पाया जा सकता है !
PPF Investment Formula
यदि आप भी पब्लिक प्रोविडेंट फंड ( Public Provident Fund ) में निवेश करते हैं तो इससे जुडी एक जरूरी जानकारी आपको पता होनी ही चाहिए ! निवेशक के लिए पीपीएफ ( PPF ) में 5 तारीख का विशेष महत्व होता है ! यदि आप हर महीने की पांच तारीख को ध्यान में रखकर पैसा जमा करते हैं तो इससे भी आपका प्रॉफिट बढ़ सकता है ! केंद्र ( Central Government ) ने भी इस बारे में लोगों को सूचित किया है !
PPF Investment के लिए खास है 5 तारीख
पीपीएफ ( PPF ) में आप यदि हर महीने की पांच तारीख को निवेश करते हैं तो आपको उस महीने के ब्याज का लाभ भी मिलेगा ! जैसे यदि आपने 20 अप्रैल को पैसा जमा कराया तो आपको सिफर 11 महीने का ही ब्याज दिया जाएगा ! वहीं यदि आप 5 अर्पिल को निवेश करते हैं तो आपको पूरे 12 महीने के ब्याज का लाभ मिलेगा ! जो लगभग 10,650 रुपये का लाभ हो सकता है !
Public Provident Fund की विशेषताएं
- पब्लिक प्रोविडेंट फंड ( Public Provident Fund ) खातों में एक साल में अधिकतम 5 लाख रुपये तक जमा किये जा सकते हैं !
- इसमें निवेश करने पर हर महीने 1 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता है !
- पांच तारीख के बाद जमा किये गए पैसे पर अगले महीने ब्याज मिलेगा ! और पांच तक किये जमा को उसी महीने के ब्याज में गिना जाएगा !
- पीपीएफ खाता एक व्यक्ति केवल एक बाद ही ओपन करवा सकता है !
- केंद्र सरकार की ओर से यह सूचना पहले ही दी जा चुकी है कि यदि किसी व्यक्ति ने12 दिसंबर 2019 के बाद एक से ज्यादा पीपीएफ खाते खोले हैं तो उन्हें बंद कर दिया जाएगा ! इसके साथ ही उसमें जमा पर कोई ब्याज नहीं मिलेगा !
- पीपीएफ खातों को मर्ज भी नहीं किया जा सकता !
6000 रुपए की बचत से बनेंगे 32 लाख रुपए
हर महीने आप करीब 6000 रुपए की सेविंग कर लेंगे ! अब अगर 6000 रुपए मंथली PPF अकाउंट में निवेश करें और इसे 20 साल तक बनाए रखें तो मैच्योरिटी पर 3,195,984 रुपए मिलेंगे ! यह कैलकुलेशन 7.1 फीसदी सालाना ब्याज दर अगले 20 तक के लिए मानकर की गई है ! ब्याज दर बदलने पर मैच्योरिटी की रकम बदल सकती है ! PPF में कम्पाउंडिंग सालाना होती है !
PPF कम उम्र में शुरू करने का फायदा
मान लीजिए आपकी उम्र 25 है और आपकी 30-35 हजार मंथली इनकम है ! शुरुआत के दिनों में आप पर ज्यादा लायबिलिटी नहीं रहती है ऐसे में रोज 200 रुपए की सेविंग आसान है ! इस तरह, आपकी 45 साल की उम्र होने पर पब्लिक प्रोविडेंट फंड ( Public Provident Fund ) से आपको करीब 32 लाख रुपए का फंड मिल सकता है
आज EPS Higher Pension के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट, चूके तो नहीं मिलेगा फायदा
लो आ गया पीएम किसान 14वीं किस्त का ₹2000 अभी चेक करे, आपके बैंक खाते में पैसा आया है या नही
केंद्रीय कर्मचारियों की हुई बल्ले-बल्ले 18 महीने के DA Arrears पर मिला ताजा अपडेट