PPF Scheme New Update : ग्राहकों के लिए PNB लाया है खास सुविधा, जानें पूरी डिटेल

PPF Scheme New Update : पंजाब नेशनल बैंक ( Punjab National Bank ) द्वारा समय-समय पर ग्राहकों के लिए नई सुविधा शुरू की जाती है ! अब तो वैसे भी सारे काम ऑनलाइन ही हो जाते हैं ! इस बीच बैंक ने अब PPF के पैसों को जमा करने के लिए भी एक नई सुविधा शुरू की है ! इससे लोगों को काफी सहायता मिलेगी ! सार्वजनिक भविष्य निधि योजना ( Public Provident Fund ) भारत सरकार द्वारा शुरू की गई थी और यह जमाकर्ता को आकर्षक रिटर्न और कर लाभ के दोहरे लाभ प्रदान करती है ! यह योजना PNB की सभी शाखाओं में चालू है !

PPF Scheme New Update

PPF Scheme New Update
PPF Scheme New Update

PPF पर PNB ने किया ये ट्वीट

हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक ( Punjab National Bank ) ने एक ट्वीट किया ! इसमें कहा गया, ‘अब आपकी बचत भी होगी और टैक्स भी बचेगा ! इसके अलावा बैंक ने कहा है कि अब से आपको सार्वजनिक भविष्य निधि योजना ( Public Provident Fund ) में पैसा जमा करने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं है, आप घर बैठे ही ऑनलाइन फंड ट्रांसफर कर सकते हैं !

Public Provident Fund

बता दें कि इस सार्वजनिक भविष्य निधि योजना ( Public Provident Fund ) में कोई व्यक्ति कम से कम 500 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 1,50,000 रुपये जमा कर सकता है ! सरकार इस योजना में 7.1 प्रतिशत की दर से ब्याज का लाभ दे रही है ! PPF योजना की परिपक्वता 15 साल है !

कौन खुलवा सकता है खाता

  • PPF खाता संयुक्त नाम से नहीं खोला जा सकता !
  • NRI पीपीएफ खाता नहीं खोल सकते !
  • HUFs पीपीएफ खाता नहीं खोल सकते !
  • भारत में रहने वाला निवासी अपने नाम से और किसी नाबालिग या मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति के अभिभावक के रूप में खाता खोल सकता है !

PPF Scheme New Update : लोन भी मिल जाएगा

जमाकर्ता ऋण के लिए पात्र है ! पहला ऋण उस वित्तीय वर्ष से तीसरे वित्तीय वर्ष में लिया जा सकता है जिसमें सार्वजनिक भविष्य निधि ( Public Provident Fund ) खाता खोला गया था, पहले वित्तीय वर्ष के अंत में जमा राशि का 25% तक ही लोन के रूप में मिलेगा ! ऋण की मूल राशि खाताधारक द्वारा उस महीने के पहले दिन से छत्तीस महीने की समाप्ति से पहले चुकाई जानी चाहिए जिसमें ऋण स्वीकृत किया गया है ! पंजाब नेशनल बैंक ( Punjab National Bank ) ऋण का पुनर्भुगतान एकमुश्त या किस्तों में किया जा सकता है !

Kisan Karj Mafi Yojana 2023 : किसानों का कर्ज माफ हो रहा है फटाफट देखे लिस्ट में अपना नाम

UP Bijli Bill Mafi Yojana : उपभोक्ताओं को मिली अधिक बिजली बिल से राहत, होगा सबका बिल माफ़

PM Atal Pension Yojana Update 2023 : APY धारको की लगी लाटरी , हर महीने मिलेंगे धारको को 5000 रुपये