SBI Amrit Kalash Scheme News : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) देश की सबसे बड़ी बैंक है। इसके द्वारा काफी सारी एफडी स्कीम चलाई जा रही हैं। इसके पास ऐसी काफी सारी एसबीआई अमृत कलश स्कीम ( SBI Amrit Kalash Scheme ) हैं जो कि लोगों को बंपर ब्याज दे रही हैं। ऐसे में अगर आप निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो एसबीआई की ये फिक्स डिपॉजिट ( Fixed deposit ) स्कीम आपके बड़े काम की हो सकती हैं। जिसमें SBI We Care और SBI Amrit Kalash दोनों हैं।
SBI Amrit Kalash Scheme News
आपको बता दें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( State Bank of India ) वी केयर एफडी स्कीम खासतौर पर बुजुर्ग लोगों के लिए शुरु की गई है। इसमें देश का कोई भी सीनियर सिटीजन 5 साल से 10 सालों के लिए फिक्स डिपॉजिट ( Fixed deposit ) करा सकता है। अगर इस एसबीआई अमृत कलश स्कीम ( SBI Amrit Kalash Scheme ) का लाभ उठाने का सोच रहे हैं तो 30 सितंबर तक स्कीम में निवेश कर सकते हैं। इस समय एसबीआई वी केयर स्कीम पर 7.50 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है।
SBI Amrit Kalash FD पर मिल रहा इतना ब्याज
एसबीआई अमृत कलश स्कीम ( SBI Amrit Kalash Scheme ) 400 दिनों की एफडी स्कीम है। इस स्कीम को फरवरी में शुरु किया गया था। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( State Bank of India ) की इस स्कीम में साधारण निवेशकों को 7.1 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है वही बुजुर्गों को 7.6 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है। इस फिक्स डिपॉजिट ( Fixed deposit ) स्कीम में निवेशकों को 15 अगस्त तक निवेश कर सकते हैं।
वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) 7 दिन से लेकर 10 साल की एफडी पर 3 फीसदी से 7.1 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है। वहीं बुजुर्गों को फिक्स डिपॉजिट ( Fixed deposit ) में निवेश करने पर 50 बीपीएस का अतिरिक्त ब्याज दिया जा रहा है
एसबीआई फिक्स डिपॉपिट पर मिलने वाली ब्याज
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) की 7 दिन से लेकर 45 दिनों की की एफडी पर 3 फीसदी, 46 दिन से 179 दिन की एफडी पर 4.5 फीसदी का ब्याज, 180 दिन से 210 दिन की फिक्स डिपॉजिट ( Fixed deposit ) पर 5.25 फीसदी, 211 दिन से 1 साल से कम की एफडी पर 5.75 फीसदी का ब्याज, 3 साल से लेकर 10 साल की एफडी पर 6.50 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है।
SBI Amrit Kalash Scheme News
अन्य अवधियों के लिए एसबीआई अमृत कलश स्कीम ( SBI Amrit Kalash Scheme ) की FD पर ब्याज दरें एसबीआई वरिष्ठ नागरिकों को 5 से 10 साल की जमा राशि पर 7.5% तक ब्याज दे रहा है ! नियमित ग्राहकों के लिए बैंक 2 साल से 3 साल से कम की जमा पर 7% तक ब्याज दे रहा है ! फिक्स डिपॉजिट ( Fixed deposit ) एसबीआई 15 लाख रुपये से 2 करोड़ रुपये से कम के लिए सर्वोत्तम (नॉन-कॉलेबल) डॉमेस्टिक रिटेल टर्म डिपोजिट्स भी प्रदान करता है ! इन जमाओं में समय से पहले भुगतान की अनुमति नहीं है ! स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) सर्वोत्तम डॉमेस्टिक रिटेल फिक्स्ड डिपोजिट्स के लिए ब्याज दरें निम्नलिखित हैं:
PMAY : केंद्र सरकार लाखों लोगों को मुफ्त में दे रही पीएम आवास योजना का लाभ, फटाफट ऐसे करें आवेदन
LIC में बेटा हो या बेटी सिर्फ 151 रुपए में बनाएं लखपति, जानें जानकारी
Post Office की धांसू स्कीम जमा करें सिर्फ 50,000 पाएं 3300 की Pension, यहां करें आवेदन