SBI Amrit Kalash Scheme : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( State Bank Of India ) की स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम अमृत कलश में निवेश करने का मौका कुछ दिन के लिए ही बचा है! क्योंकि, इस स्कीम की इनवेस्टमेंट डेडलाइन नजदीक है! ऐसे में हाईएस्ट ब्याज दर देने वाली इस एसबीआई अमृत कलश स्कीम ( SBI Amrit Kalash Scheme ) का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको अभी निवेश कर लेना सही रहेगा! हर आयुवर्ग के लोग इसमें निवेश कर सकते हैं और बैंक मासिक, तिमाही और छमाही आधार पर निवेश पर हासिल ब्याज का भुगतान करता है!
SBI Amrit Kalash Scheme
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( State Bank Of India ) मौजूदा समय में हर कोई सुरक्षित निवेश करना चाहता है। जिससे कि किसी भी तरह का जोखिम न उठाना पड़े। इसके साथ में अच्छा खासा रिटर्न मिल सके। अगर आप निवेश करने का प्लान बना रहे हैं आज हम आपको लिए देश की सबसे बड़ी बैंक एसबीआई की शानदार एसबीआई अमृत कलश स्कीम ( SBI Amrit Kalash Scheme ) लेकर आए हैं। जिसमें निवेशकों को बंपर रिटर्न मिल रहा है। इस स्कीम में निवेश करने का मौका सिर्फ 15 अगस्त तक ही है।
एसबीआई स्कीम में मिलेगा 7.60 फीसदी ब्याज
एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक 400 दिन वाली अमृत कलश स्पेशल एफडी में साधारण ग्राहकों को 7.10 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। वहीं बुजुर्गों को 7.6 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ मिलेगा। एसबीआई की इस स्पेशल एफडी स्कीम में निवेश करने के बदले में लोन पाने का ऑप्शन भी मिलता है।
State Bank Of India की इस स्कीम में करें निवेश
अमृत कलश स्कीम में ब्याज का कैलकुलेशन मासिक, तिमाही और छमाही आधार पर किया जाता है। इस स्पेशल एफडी के लिए ब्याज का भुगतान मैच्योरिटी पर किया जाएगा। बैंक ब्याज, नेट ऑफ टीडीएस को स्कीम की अवधि खत्म होने पर ग्राहकों के खाते में जमा करेगा। एफडी स्कीम में टीडीएस इनकम टैक्स एक्ट के अनुसार ही काटा जाएगा। एसबीआई अमृत कलश एफडी स्कीम को शाखा में जाकर इंटरनेट बैंकिंग या फिर एसबीआई योनों ऐप की सहायता से बुक कर सकते हैं।
आसान है निवेश का तरीका
अगर आप भी भारतीय स्टेट बैंक की इस स्पेशल एफडी में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो एसबीआई की किसी भी शाखा में जाकर आवेदन कर सकते हैं! इसके अलावा आप इंटरनेट बैंकिंग और योनो ऐप के जरिए भी आसानी से एफडी करा सकते हैं! भारतीय स्टेट बैंक की इस स्पेशल एफडी स्कीम में हर माह, 3 महीने और 6 महीने के आधार पर ब्याज दिया जाता है! इंटेरस्ट को टीडीएस से घटाकर अकाउंट में जमा कर दिया जाता है! अमृत कलश एफडी स्कीम में प्रीमेच्योर और लोन की सुविधा भी शामिल है!
ब्याज भुगतान का नियम
एसबीआई अमृत कलश स्कीम ( SBI Amrit Kalash Scheme ) के निवेशकों को मासिक, तिमाही और छमाही अंतराल पर ब्याज का भुगतान किया जाता है! एसबीआई अमृत कलश के मेच्योर होने पर टीडीएस को घटाकर ब्याज की रकम ग्राहक के खाते में जोड़ दी जाएगी! अमृत कलश डिपॉजिट में प्रीमेच्योर और लोन की सुविधा भी शामिल है!
SBI Amrit Kalash Scheme : एसबीआई एफडी ब्याज दरें
एसबीआई अमृत कलश स्कीम ( SBI Amrit Kalash Scheme ) नियमित नागरिकों को 7 दिनों से लेकर 10 वर्षों की अवधि के लिए एफडी निवेश पर 3% से 7% के बीच ब्याज दर देता है! वरिष्ठ नागरिकों के लिए “स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( State Bank Of India ) वी-केयर” जमा योजना के तहत 0.50 फीसदी अतिरिक्त प्रीमियम सहित 3.5% से 7.50% के बीच ब्याज दर की पेशकश की गई है!
Post Office KVP Scheme : इस स्कीम में 4 लाख के मिलेंगे 8 लाख, मात्र 120 महीने में पैसा हो जाएगा डबल
Ration Card New List 2023 : राशन कार्ड की नई लिस्ट जारी, आपका नाम है या नहीं, ऐसे करें ऑनलाइन चेक
E Shram Card : ई श्रम कार्डधारियों को मिल गया 1000 रूपए का किस्त अभी चेक करे आपका पैसा आया है या नही
Post Office MIS vs SCSS : सीनियर सिटीजन पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में करें निवेश, मिलेगा तगड़ा रिटर्न