SBI FD Scheme New Update : अगर आप किसी स्कीम की खोज कर रहे हैं भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank of India ) जिसमें निवेश कर तगड़ा रिटर्न उठा सकें ! ऐसे में हम आपके लिए देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक की स्कीम लेकर आए हैं ! इस स्कीम का नाम एसबीआई अमृत कलश एफडी स्कीम ( SBI Amrit Kalash FD Scheme ) है ! इसमें निवेश करने की आखिरी तारीख 15 अगस्त है !
SBI FD Scheme New Update
अगर आप भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank of India ) की स्कीम में निवेश करने की सोच रहे हैं तो ये स्कीम आपके लिए बेहद ही खास हो सकती है ! बैंक इस एसबीआई अमृत कलश एफडी स्कीम ( SBI Amrit Kalash FD Scheme ) में निवेशकों को 7.1 फीसदी की दर से ब्याज दे रही है ! बुजुर्गों को इस स्कीम में 7.6 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दिया जा रहा है !
आपको बता दें एसबीआई अमृत कलश एफडी स्कीम ( SBI Amrit Kalash FD Scheme ) 400 दिनों की है ! भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank of India ) की इस स्कीम को 12 अप्रैल 2023 को शुरु किया गया था ! बैंक की ओर से काफी बार इसकी आखिरी तारीख आगे बढ़ा दिया गया है ! वहीं अब बैंक ने इसकी तारीख को 15 अगस्त 2023 कर दिया है !
SBI FD Scheme New Update को कहां से करें बुक
अगर आप भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank of India ) की इस स्कीम में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो इसके लिए आप एसबीआई शाखा में जा सकते हैं ! इसके साथ एसबीआई योनों ऐप के द्वारा एसबीआई अमृत कलश एफडी स्कीम ( SBI Amrit Kalash FD Scheme ) बुक कर सकते हैं ! स्कीम के तहत ग्राहकों को मंथली, तिमाही और छमाही आधार पर ब्याज प्राप्त कर सकते हैं ! इस ब्याज को टीडीएस घटाकर खाते में जमा किया जाएगा !
आईडीबीआई बैंक दे रहा एफडी पर तगड़ा रिटर्न
इसके अलावा आईडीबीआई बैंक ( IDBI Bank ) 375 दिनों और 44 दिनों की अमृत महोत्सव एफडी पर तगड़ा रिटर्न दे रही है ! ये स्कीम भी 15 अगस्त तक के लिए वैलिड है ! 444 दिनों की इस एफडी स्कीम के तहत 7.15 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है ! जबकि बुजुर्गों को 7.65 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है ! IDBI बैंक साधारण लोगों को 2 करोड़ से कम के निवेश पर 3 फीसदी से 6.80 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है ! बुजुर्गों को फिक्स्ड डिपॉज़िट ( Fixed Deposit ) पर 3.50 फीसदी से 7.30 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है !
UP Kisan Karj Mafi August List : यूपी किसान कर्ज माफ़ी अगस्त लिस्ट जारी, ऐसे चेक नाम
Post Office की ये स्कीम दे रही है मोटी रकम, आज से ही शुरू करें निवेश
DA Hike Latest Update : खुशखबरी सरकार का बड़ा तोहफा 15 August को Dearness Allowance में होगी बढ़ोतरी