SBI FD Update : अच्छी खबर SBI ने अपनी खास FD में निवेश की आखिरी तारीख बढ़ाई, मिलेगा बंपर ब्याज

SBI FD Update : भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank of India ) ने खुदरा ग्राहकों के लिए अपनी विशेष एफडी योजना एसबीआई अमृत कलश योजना ( SBI Amrit Kalash Scheme ) में निवेश की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है ! 400 दिनों की अवधि वाली फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) योजना निवेशकों को उच्चतम रिटर्न के साथ-साथ कई अन्य लाभ भी दे रही है ! एसबीआई निवेशक लाभ पाने के लिए इस योजना में अगले 4 महीनों तक निवेश कर सकते हैं !

SBI FD Update

SBI FD Update
SBI FD Update

भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank of India ) ने सेलेक्टिव मैच्योरिटी पीरियड के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी की दरें (FD Rate) बढ़ा दी हैं ! ₹2 करोड़ से कम की रिटेल फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) पर एसबीआई की संशोधित दरें आज 13 दिसंबर से प्रभावी हैं ! ब्याज की प्रस्तावित दरें नए डिपॉजिट और पुराने डिपॉजिटर्स पर लागू होंगी ! एसबीआई ने इससे पहले 22 अक्टूबर 2022 को एफडी पर ब्याज दरों में बदलाव किया था !

अब कितना मिलेगा ब्याज Fixed Deposit

बदलाव के बाद अब 7 दिनों से 45 दिनों के बीच की SBI FD पर अब 3% ब्याज मिलेगा ! 46 दिन से 179 दिन के बीच की फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) पर 3.9%, 180 दिन से 210 दिन से कम की एफडी पर 5.25% की दर से ब्याज मिलेगा ! भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank of India ) ने 211 दिन से 10 साल में मैच्योर होने वाली जमा पर ब्याज दर में बढ़ोतरी की है ! नवीनतम बढ़ोतरी के बाद, 211 दिनों से लेकर 1 साल से कम समय में मैच्योर होने वाली एफडी पर 5.75% ब्याज मिलेगा !

SBI अमृत ​​कलश निवेश पर ब्याज दर क्या होगी

भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank of India ) के मुताबिक, बैंक की अमृत कलश स्पेशल एफडी योजना में निवेश करने वाले आम नागरिकों को 7.10% ब्याज दर मिलेगी ! वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को 7.60% की ब्याज दर दी जाएगी ! फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) यह निवेश योजना 31 दिसंबर 2023 तक निवेश के लिए खुली है ! इस अवधि के दौरान कोई भी व्यक्ति इस योजना को ऑनलाइन या ऑफलाइन बुक कर सकता है !

SBI Fixed Deposit ब्याज भुगतान विधि

भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank of India ) बैंक के मुताबिक, अमृत कलश फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit )  के निवेशकों को मासिक, त्रैमासिक और अर्ध-वार्षिक ब्याज दिया जाता है ! एसबीआई अमृत कलश की मैच्योरिटी पर टीडीएस काटकर ब्याज का पैसा ग्राहक के खाते में डाल दिया जाता है !

SBI FD Update यह सेवा साथ आती है

एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक, अमृत कलश फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) में जमा पैसे को 400 दिन की अवधि से पहले निकालने पर बैंक जुर्माने के तौर पर लागू दर से 0.50% से 1% कम ब्याज दर काट सकता है ! वहीं, भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank of India ) अमृत कलश इसके बदले निवेशकों को बैंक लोन की सुविधा भी मुहैया कराता है !

Kanya Sumangala Yojana Online Apply : सरकार बेटियों को देगी 75000 हजार रुपये, जानें कैसे ले लाभ

Post Office की बड़ी खबर हर महीने जमा करें 12,000 रुपये, पाएं 1 करोड़ रुपये का मुनाफा, जानें कैसे

EPFO Pension Payment Order : जानिए पेंशन भुगतान आदेश कैसे डाउनलोड करें, यहां प्रक्रिया करें