SBI FD vs Post Office FD : अगर आप देश के सबसे बड़े सरकारी बैंकों में से एक भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank of India ) या पोस्ट ऑफिस की फिक्स्ड डिपॉज़िट ( Fixed Deposit ) स्कीम यानी टर्म डिपॉजिट स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो हम आपको दोनों की ब्याज दर और फायदों के बारे में बता रहे हैं !
SBI FD vs Post Office FD
भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank of India ) की एफडी स्कीम की बात करें तो यह बैंक ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉज़िट ( Fixed Deposit ) स्कीम ऑफर कर रहा है ! इसमें आम ग्राहकों को 3.00 फीसदी से लेकर 6.50 फीसदी तक की ब्याज दर ऑफर की जा रही है.
State Bank of India Fixed Deposit
वहीं, एसबीआई वरिष्ठ नागरिकों ( SBI Senior Citizens ) को 3.50 फीसदी से लेकर 7.50 फीसदी तक ब्याज दरें ऑफर कर रहा है ! बैंक अपनी विशेष फिक्स्ड डिपॉज़िट ( Fixed Deposit ) योजना अमृत कलश (444 दिन की एफडी) के तहत आम जनता को 7.10 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों को 7.60 प्रतिशत की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है ! यह विशेष योजना केवल 15 अगस्त 2023 तक वैध है !
Post Office Fixed Deposit
वहीं, पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) भी अपने ग्राहकों को 1 से 5 साल तक की अवधि के लिए एफडी स्कीम ऑफर कर रहा है ! टर्म डिपॉजिट स्कीम के तहत 1 साल की एफडी पर 6.9 फीसदी ब्याज दर मिल रही है. वहीं, पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट स्कीम में 2 साल की फिक्स्ड डिपॉज़िट ( Fixed Deposit ) पर 7 फीसदी, 3 साल की FD पर 7 फीसदी और 5 साल की अवधि की FD पर 7.5 फीसदी ब्याज दर मिल रही है.
SBI FD vs Post Office FD
गौरतलब है कि एसबीआई और पोस्ट ऑफिस की 5 साल से ज्यादा की फिक्स्ड डिपॉज़िट ( Fixed Deposit ) पर इनकम टैक्स के सेक्शन 80सी के तहत 1.50 लाख रुपये की छूट मिलती है. ऐसे में अगर आप 5 साल की अवधि के लिए पैसा निवेश करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) आपके लिए बेहतर विकल्प है क्योंकि यहां आम लोगों को भी 7.50 फीसदी की ब्याज दर मिल रही है.
FD Interest Rates : बैंक मचा रहे है मार्केट में बवाल नौ प्रतिशत से भी ज्यादा ब्याज का दे रहें है लाभ
LIC Jeevan Labh Plan 936 : रोजाना 256 रुपये के निवेश पर मिलेंगे 54 लाख, जानें डिटेल