SBI Fixed Deposit Interest Rate : खुशखबरी SBI FD पर दे रहा 7.65% ब्याज, इन लोगों को होगा मोटा फायदा

SBI Fixed Deposit Interest Rate : अगर आप चाहते हैं कि आपको निवेश में अत्यधिक लाभ हो और आपका पैसा ना डूबे तो फिर आप एक फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए सबसे अच्छी खबर है क्योंकि स्टेट बैंक ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दर ( Interest Rates ) में बढ़ोत्तरी की गई है। जिसमे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( State Bank Of India ) ने आम नागरिकों के लिए 3.00% -7.10% प्रति वर्ष और वरिष्ठ नागरिकों को 3.50% -7.60% प्रति वर्ष की ब्याज़ दर पर एसबीआई एफडी याज दर ( SBI FD Interest Rate ) की घोषणा किया है।

SBI Fixed Deposit Interest Rate

SBI Fixed Deposit Interest Rate
New SBI Fixed Deposit Interest Rate

जिसकी अवधि 7 दिनों से लेकर 10 साल तक होती है। वहीं SBI टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) की ब्याज दरें आम नागरिकों के लिए 6.50% प्रति वर्ष और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.50% प्रति वर्ष हैं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( State Bank Of India )  फिक्स्ड डिपॉजिट खाता से बीच में भी पैसा निकाल सकते हो। तो इस लेख के माध्यम से विस्तार से जानेंगे की एसबीआई एफडी याज दर ( SBI FD Interest Rate ) क्या हैं तो आप इस लेख को अंतिम तक अवश्य पढ़े।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 2023 में एफडी ब्याज दर क्या है

एसबीआई में 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी कराने की सुविधा प्रदान करती है। लेकिन इन सभी समय के दौरान ब्याज दरें अलग अलग होती हैं। ऐसे में कई बार कुछ दिन के अंतर पर ही ब्याज दरों में अंतर आ जाता है। एसबीआई 7 से लेक 45 दिन की एफडी पर इस वक्त 3.00 फीसदी का ब्याज दे रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को इस दौरान 3.50 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है।

जानिए किसे मिलेगा फायदा

15 अक्टूबर से FD दरों में संशोधन के बाद, वरिष्ठ नागरिकों के लिए 5 साल और उससे अधिक की FD पर ब्याज दर बढ़कर 6.65% हो गई है. इसका मतलब है कि एसबीआई पेंशनभोगी 5 साल और उससे अधिक की जमा राशि पर 7.65% (6.65% + 1%) ब्याज प्राप्त कर सकता है. आम जनता के लिए 3.00% से 5.85% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.50% और 6.65% की दर से ब्याज दे रहा है.

क्या है बैंक की नई दरें

  •  एसबीआई ने 7 दिन से 45 दिन की अवधि की एफडी पर ब्याज दर 2.90 फीसदी से बढ़ाकर 3 फीसदी कर दी है.
  •  इसी तरह 46 दिन से 179 दिन की अवधि के लिए इसे चार फीसदी कर दिया गया है. पहले यह 3.90 फीसदी था.
  • 180 से 210 दिन की अवधि के लिए ब्याज 4.55 फीसदी से बढ़कर 4.65 फीसदी हो गया है.
  •  बैंक ने 211 दिन से एक साल से कम अवधि की एफडी पर ब्याज दर 4.70 फीसदी कर दी है. पहले यह 4.60 फीसदी थी.
  • इसी तरह 1 साल और 2 साल से कम अवधि के बीच इसे 5.45 फीसदी से बढ़ाकर 5.60 फीसदी कर दिया गया है.
  • 2 साल और 3 साल से कम अवधि के बीच अब 5.50 फीसदी के बजाय 5.65 फीसदी ब्याज मिलेगा.
  •  3 साल और 5 साल से कम अवधि के बीच इसकी दर 5.60 फीसदी से बढ़कर 5.80 फीसदी हो गई है.
  •  5 साल से 10 साल तक की अवधि पर एफडी 5.65 फीसदी से 5.85 फीसदी हो गई है.

एसबीआई वीकेयर डिपॉजिट (SBI ‘Wecare Deposit’)

एसबीआई अपनी वेकेयर सीनियर सिटीजन टर्म डिपॉजिट स्कीम की वैधता अवधि अगले साल 31 मार्च 2023 तक बढ़ाएगी. वरिष्ठ नागरिकों को पांच साल या उससे ज्यादा की अवधि तक जमा पर 30 बेसिस प्वाइंट का अतिरिक्त प्रीमियम इंट्रेस्ट मिलता है. पांच साल से कम के खुदरा टर्म डिपॉजिट पर आम नागरिकों के मुकाबले 0.50 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलेगा. वहीं पांच साल से ज्यादा के खुदरा टर्म डिपॉजिट पर आम नागरिकों के मुकाबले वरिष्ठ नागरिक 0.80 फीसदी (0.50 +0.30) ज्यादा ब्याज मिलेगा.

SBI Fixed Deposit Interest Rate : रिटेल जमा पर फरवरी में बढ़ाया था ब्‍याज

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( State Bank Of India ) ने अलग-अलग मैच्‍योरिटी वाली फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (FDs) पर ब्‍याज दरों में पिछले महीने इजाफा किया. SBI ने 2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट पर ब्‍याज दरों ( Interest Rates ) में 0.25 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है. बैंक की नई जमा दरें एसबीआई एफडी याज दर ( SBI FD Interest Rate ) 15 फरवरी 2023 से लागू हो गई हैं. बैंकों की तरफ से कर्ज महंगा करने के साथ-साथ जमा पर भी ब्‍याज दरों में इजाफा किया जा रहा है. इससे पहले, एसबीआई ने 13 दिसंबर 2022 को फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) पर ब्‍याज दरें बढ़ाई थीं.

BOB e Mudra Loan : पाएं 5 मिनट में 50,000 रुपए का Loan, ऐसे करें अप्लाई