SBI RD Account : बड़ी खबर हर महीने जमा करें 5,000 रुपये, पाएं पूरे 3,57,658 लाख रुपये, जानिए डिटेल

SBI RD Account : भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank of India ) में RD करने के दो तरीके है ! इन दोनों तरीकों की मदद से आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया एक amount जमा कर के रिकरिंग डिपॉजिट ( Recurring Deposit ) शुरू कर सकते है ! ऑफलाइन रिकरिंग डिपॉजिट शुरू करने के लिए आपको नजदीकी स्टेट बैंक की शाखा में जाना होगा ! वही अगर आप ऑनलाइन रिकरिंग शुरू करना चाहते है तो वो आप नेट बैंकिंग की मदद से शुरू कर सकते है.

SBI RD Account

SBI RD Account
SBI RD Account

भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank of India ) बैंक आपको SBI Rd में अब 6.11% तक का अधिकतम ब्याज देती है ! जहाँ आप रिकरिंग डिपॉजिट ( Recurring Deposit ) को एक वर्ष से लेकर पांच वर्ष तक के लिए प्लान कर सकते है ! जिसमे आप अपनी सुविधाओं के अनुसार कोई भी अवधि का Plan चुन सकते है ! तथा आसानी से SBI की रिकरिंग डिपॉजिट की सुविधा का फायदा उठा सकते है.

अब बैंक आपको पूरे 57,000 रुपये दे रहा है

भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank of India ) में खाता रखने वालों के लिए अच्छी खबर है ! बैंक की ओर से ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दी गई है ! अगर आपका भी देश के इस सरकारी बैंक में खाता है तो अब बैंक आपको पूरे 57,000 रुपये दे रहा है ! जी हां…बैंक की ओर से ग्राहकों को समय-समय पर कई सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं ! अब आपके पास भी ये पैसा पाने का मौका है. अगर आप भी एसबीआई में रिकरिंग डिपॉजिट ( Recurring Deposit ) कराते हैं तो आपको पूरे 57,658 रुपये एक्स्ट्रा मिलेंगे !

57,658 रुपये मिलेंगे

रिकरिंग डिपॉजिट ( Recurring Deposit )योजना एक ऐसी योजना है जिसमें हर महीने आपके खाते से पैसे काटे जाते हैं ! उदाहरण के लिए, मान लीजिए कि आपने 5 साल के लिए 5,000 रुपये प्रति माह की भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank of India ) आरडी बनाई है और आपको 6.75% की दर से ब्याज मिल रहा है, तो इस हिसाब से आपको मैच्योरिटी पर 57,658 रुपये अतिरिक्त मिलेंगे !

5 साल में 3 लाख रुपये जमा करने होंगे

भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank of India ) आपको बता दें कि 5 साल में हर महीने 5000 रुपये के हिसाब से आपका निवेश 3 लाख रुपये होगा, रिकरिंग डिपॉजिट ( Recurring Deposit ) लेकिन मैच्योरिटी पर आपको पूरे 3,57,658 लाख रुपये मिलेंगे ! इसमें से 3 लाख रुपये आपकी निवेश राशि होगी और 57,658 रुपये ब्याज राशि होगी !

वरिष्ठ नागरिकों को कितना लाभ मिल रहा है?

आपको बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank of India ) वरिष्ठ नागरिकों को आवर्ती जमा पर सामान्य ग्राहकों की तुलना में अधिक ब्याज का लाभ देता है ! अगर कोई वरिष्ठ नागरिक रिकरिंग डिपॉजिट ( Recurring Deposit ) स्कीम में निवेश करता है तो उसे 6.75 फीसदी से लेकर 7.25 फीसदी तक ब्याज का लाभ मिलता है.

मैं कितने महीनों के लिए निवेश कर सकता हूँ

आप भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank of India )  में 12 महीने से लेकर 120 महीने तक की आरडी करा सकते हैं ! इसमें आप न्यूनतम 100 रुपये के निवेश से शुरुआत कर सकते हैं ! एसबीआई की रिकरिंग डिपॉजिट ( Recurring Deposit ) योजना में आप हर महीने सिर्फ 1,000 रुपये भी जमा कर सकते हैं ! यह आप पर निर्भर करता है कि आप हर महीने कितना पैसा जमा करना चाहते हैं !

LIC Jeevan Labh Policy : LIC की ये स्कीम, 7 हजार रुपये के निवेश से मैच्योरिटी पर मिलेंगे 54 लाख

HDFC Bank FD Rates : एचडीएफसी बैंक ने एफडी पर बढ़ाई ब्याज दर, अब मिलेगा ज्यादा ब्याज.

DA Arrear Hike : सरकार का बड़ा तोहफा, डीए में बढ़ोतरी का, आदेश जारी

Post Office की धांसू स्कीम, निवेश करने पर हर महीने मिलेंगे 5,000 रुपये, जानें पूरी डिटेल