SBI Scheme Update : भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank of India ) की ओर से अब कई ऐसी स्कीम चलाई जा रही हैं, जो हर किसी को पैसा कमाने का ऑफर दे रही हैं ! आप भी एसबीआई की अमृत कलश स्पेशल एफडी स्कीम ( Amrit Kalash Special FD Scheme ) का फायदा उठाने का सपना साकार कर सकते हैं ! हाल में भी बैंक की तरफ से धाकड़ स्कीम की लॉन्चिंग की गई है, जिसमें आप निवेश कर मौके पर चौका मार सकते हैं !
SBI Scheme Update
भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank of India ) बैंक की स्पेशल एफडी स्कीम है, जिससे जुड़कर आप अपनी रकम को बढ़ा सकते हैं ! एसबीआई की अमृत कलश स्पेशल एफडी स्कीम ( Amrit Kalash Special FD Scheme ) में निवेश करने की आखिरी तारीख भी नजदीक आ गई है, जिससे पहले आपको यह काम करना होगा ! आपने तनिक भी लेटलतीफी की तो फिर हाथ से मौका निकला जाएगा, जो आपकी टेंशन के लिए काफी है !
एसबीआई से जुड़ी जरूरी बातें
भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank of India ) की स्कीम का नाम अमृत कलश स्पेशल एफडी है, जो हर किसी का दिल जीत रही है ! स्कीम का आरंभ 12 अप्रैल 2023 को किया गया था ! अमृत कलश स्पेशल एफडी स्कीम ( Amrit Kalash Special FD Scheme ) में निवेश करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2023 है ! इसके साथ ही स्कीम की आखिरी तारीख जून महीने में थी ! एसबीआई ने फिर इसे बढ़ा दिया था ! इसलिए आप इससे जल्द जुड़ सकते हैं !
IDBI ने भी निकाली यह स्कीम
देश के एक और बैंक आईडीबीआई ( IDBI Bank ) ने भी ग्राहको के लिए एक स्पेशल एफडी स्कीम का आरंभ किया है ! निवेशक इसमें 375 दिनों और 444 दिनों के लिए एफडी ओपन करवाने का सपना साकार कर सकते हैं ! स्पेशल एफडी का नाम अमृत महोत्सव एफडी है ! इसके साथ ही आप भी इस एफडी ( FD )में निवेश करने की सोच रहे हैं तो 15 अगस्त 2023 तक निवेश का काम कर सकते हैं ! इसमें एनआरई और एनआरओ को 7.15 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज दिया जाएगा ! इसके अलावा सीनियर सिटीजन्स को 7.65 प्रतिशत का ब्याज दिया जाना तय है !
SBI Amrit Kalash Special FD Scheme
अमृत कलश स्पेशल एफडी स्कीम ( Amrit Kalash Special FD Scheme ) 400 दिन के लिए होती है ! वहीं, आप इसमें निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो फिर एसबीआई की किसी भी शाखा, नेट बैंकिंग, भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank of India ) के योनो ऐप के जरिये एफडी को बुक करने का काम कर सकते हैं ! सबसे खास बात कि इस स्कीम में आम ग्राहकों को 7.1 प्रतिशत सीनियर सिटीजन को 7.6 प्रतिशत ब्याज के रूप में दिया जाता है ! इसके साथ ही भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank of India ) कस्टमर को हर महीना, तिमाही और छमाही पर इंटरेस्ट देने का काम किया जाता है !
NPS : हर महीने मिलेगी 10 हजार रुपये की पेंशन स्कीम में आज से ही करें निवेश की शुरुआत
Sukanya Samriddhi Yojana : बेटी को बना है करोड़पति तो योजना में आज ही खुलवाए खाता, जानें प्रोसेस
Realme के इस फोन के सामने घबराया Samsung डिजाइन देखकर कहेंगे- उफ्फ कितना सुन्दर है