एसबीआई की ओर से अधिक ब्याज वाली फिक्स्ड डिपॉज़िट ( Fixed Deposit ) स्कीम को बढ़ा दिया गया है ! पहले इसके तहत 15 अगस्त तक निवेश करना था ! एसबीआई ने अपनी विशेष एफडी योजना ‘अमृत कलश’ की आखिरी तारीख एक बार फिर बढ़ा दी है ! भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank of India ) की वेबसाइट के मुताबिक, इस 400 दिन की विशेष फिक्स्ड डिपॉज़िट ( FD ) योजना में नियमित ग्राहकों को 7.1% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.6% की दर से ब्याज मिलता है !
SBI Superhit FD Scheme
भारतीय स्टेट बैंक 46 दिन से लेकर 179 दिन की फिक्स्ड डिपॉज़िट ( Fixed Deposit ) पर इस वक्त 4.50 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है ! वहीं इसी समय के दौरान वरिष्ठ नागरिकों को 5.00 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है ! इसके अलावा 180 दिन से लेकर 210 दिन की एफडी पर भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank of India ) इस वक्त 5.25 प्रतिशत ब्याज दे रहा है ! वहीं इस दौरान वरिष्ठ नागरिकों को 5.75 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है !
SBI Superhit FD Scheme आप कब तक निवेश कर सकते हैं
भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank of India ) अमृत कलश में निवेश की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2023 तक बढ़ा दी गई है ! पहले इस स्कीम के तहत 15 अगस्त 2023 तक फिक्स्ड डिपॉज़िट ( Fixed Deposit ) करनी थी ! बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इस पर ब्याज मिल रहा है ! 400 दिवसीय (अमृत कलश) विशेष एफडी योजना में 12 अप्रैल से 2023 तक 7.10% की दर ! इसके अलावा योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को 7.60% की दर से ब्याज मिलता है !
एसबीआई अमृत कलश योजना की विशेषताएं
भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank of India ) की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, एनआरआई इस एफडी योजना में निवेश कर सकते हैं ! विशेष एफडी योजना के तहत ब्याज का पैसा लाभार्थी को तभी दिया जाता है जब फिक्स्ड डिपॉज़िट ( Fixed Deposit ) परिपक्व हो जाती है ! खाते पर अर्जित ब्याज की राशि टीडीएस काटकर आपके खाते में जमा कर दी जाती है !
State Bank of India FD Scheme
अगर आप भी मैच्योरिटी से पहले एफडी से पैसा निकालते हैं तो आपको जमा के समय लागू दर से 0.50% से 1% कम या अनुबंधित दर से 0.50% या 1% कम (जो भी कम हो) ब्याज देना होगा ! भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank of India ) बैंक में जमा की अवधि ! ) काटने के बाद मिलेगा ! फिक्स्ड डिपॉज़िट ( Fixed Deposit ) आपको बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक आम नागरिकों के लिए 2 करोड़ रुपये से कम की रकम पर 3% से 7% (अमृत कलश को छोड़कर) के बीच ब्याज दर दे रहा है ! इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 3.50% से 7.50% तक है !
State Bank of India
इसके अलावा सर्वोत्तम भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank of India ) एफडी स्कीम के तहत 2 साल के लिए 7.40 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है ! वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 7.90 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है ! सर्वोत्तम एफडी में भारतीय स्टेट बैंक ने केवल एक ही शर्त लगाई है कि इस फिक्स्ड डिपॉज़िट ( Fixed Deposit ) को बीच में कैश नहीं कराया जा सकता है !
Dearness Allowance Hike : कर्मचारियों की बल्ले बल्ले डीए में हुआ 2 फीसदी का इजाफा
KCC Kisan Karj Mafi List : सिर्फ इन किसान का कर्ज हुआ माफ़, नई लिस्ट में देखें नाम
Indira Awas Yojana New Update : सिर्फ इनको मिलेगा आवास योजना का पैसा, नई लिस्ट चेक करें