Recurring Deposit कराने पर आपको किस बैंक में मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा

SBI vs HDFC Bank Vs ICICI Bank : रेकरिंग डिपॉजिट ( Recurring Deposit ) इनवेस्टमेंट के लिहाज से काफी अच्छे ऑप्शन में एक माना जाता है। इसमें आप हर महीने एक तय रकम जमा करते रहते हैं। इसमें आप हर महीने एक तय रकम जमा करके उस पर क शनदार ब्याज दर के साथ काफी अच्छा रिटर्न हासिल कर सकते हैं। साथ ही आप हर महीने इसमें एक तय रकम को जमा करके अपनी कुछ इमरजेंसी जरूरतों के लिए पैसे बचा सकते हैं। ऐसे में आपके लिए अलग अलग बैंकों में आरडी पर दिए जाने वाले ब्याज के बारे में जानकारी भी होनी चाहिए।

SBI vs HDFC Bank Vs ICICI Bank

SBI vs HDFC Bank Vs ICICI Bank
New SBI vs HDFC Bank Vs ICICI Bank

SBI आरडी इंटरेस्ट रेट

SBI एक साल से दस साल तक की अवधि के लिए रेकरिंग डिपॉजिट ( Recurring Deposit ) पर 6.80% से 7% तक की ब्याज दरें प्रदान करता है। भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank of India ) में मिनमम मंथली डिपॉजिट 100 रुपये और इसके गुणकों में शुरू होता है। वहीं अगर आप अपनी आरडी की किश्त भरने में देर कर देते हैं तो इस पर आपको जुर्माना देना होगा। वहीं अगर आप लगातार छह किश्तें मिस कर देते हैं तो आपका अकाउंट समय से पहले बंद कर दिया जाएगा।

HDFC बैंक आरडी इंटरेस्ट रेट

HDFC बैंक 6 महीने की अवधि पर 4.50 प्रतिशत के बीच इंटरेस्ट करता है। वहीं 9 महीने, 12 महीने और 15 महीने के लिए दी जाने वाली ब्याज दर क्रमशः 5.75%, 6.60% और 7.10% है। 24 महीने, 27 महीने, 36 महीने, 39 महीने, 48 महीने, 60 महीने, 90 महीने और 120 महीने की अवधि के लिए, एचडीएफसी बैंक 7% ब्याज दर प्रदान करता है। SBI का खास स्कीम, आपके निवेश को कर देगा कम समय में दोगुना, जानिए कब तक लगा सकते हैं पैसा

ICICI बैंक आरडी इंटरेस्ट रेट

ICICI बैंक ( ICICI Bank ) आम नागरिकों के लिए 4.75% से 7.10% और सीनियर सिटीजन्स के लिए 5.25% से 7.50% के बीच इंटरेस्ट रेट ऑफर करता है। ICICI बैंक की वेबसाइट के मुताबिक आरडी डिपॉजिट 6 महीने से लेकर 10 साल तक अवेलबल रहेगी।

SBI vs HDFC Bank Vs ICICI Bank : यस बैंक आरडी इंटरेस्ट रेट

यस बैंक ( Yas Bank ) 6 महीने से 5 साल तक की अवधि के लिए 6.10% से 7.75% तक इंटरेस्ट ऑफर करता है। आरडी को किरायेदारी के लिए 3 महीने तक शेड्यूल भी किया जा सकता है। देर से भुगतान करने पर बैंक 1% जुर्माना वसूलेगा।

PNB आरडी इंटरेस्ट रेट

पंजाब नेशनल बैंक ( Punjab National Bank ) 6 महीने से 120 महीने तक की अवधि के साथ 4.50% से 7.25% तक का इंटरेस्ट ऑफर करता है। अगर आप अपनी रेकरिंग डिपॉजिट ( Recurring Deposit )  की किश्तों को जमा करने में देरी करते हैं तो आप पर 100 रुपये पर 1 रुपये का जुर्माना देना होगा।

Post Office की शानदार स्कीम 10 हजार निवेश करने पर मिलेगे 16 लाख रुपए जानिए

कर्मचारियों के लिए राहत की खबर, मानदेय के साथ होगा टीए-डीए का भुगतान, गाइडलाइन जारी

LIC हर दिन सिर्फ 45 रुपये का करें निवेश, मिलेगा 25 लाख का तगड़ा रिटर्न