Jio Recharge Pack : रिलायंस जियो ( Reliance Jio ) का नाम शुरू से ही लोगों के बीच काफी मशहूर है ! Jio ने अपने सस्ते प्लान्स को लेकर भारतीय ग्राहकों ( Indian Customers ) के बीच एक अलग ही छवि बनाई है ! कंपनी के पास सस्ते से महंगे प्लान हैं जो अधिक लाभ के साथ आते हैं !
Jio Recharge Pack
इनमें से कुछ ऐसे प्लान ( Recharge Plan ) हैं ! जो कम कीमत पर ओटीटी समेत कई बेनिफिट्स ऑफर करते हैं ! आज हम आपको Jio के किफायती और जबरदस्त बेनिफिट्स प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं ! आइए जानते हैं इन प्लान्स ( Jio Unlimited Plans ) के बारे में !
जियो का 399 रुपये का प्लान
Jio अपने ग्राहकों को 399 रुपये का प्लान देता है ! यह पोस्टपेड प्लान ( Jio Post Paid Plan ) किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग ( Unlimited Voice Calling ) और प्रतिदिन 100 एसएमएस के साथ आता है ! इसमें हर महीने 75GB डेटा दिया जाता है !
इसके साथ ही Amazon Prime Video, Netflix और Disney+ Hotstar (Disney+ Hotstar) का भी 1 साल के लिए फ्री सब्सक्रिप्शन ( Free Subscription Plan ) मिलता है ! आप भी इस रिचार्ज प्लान का लाभ उठाये और आज ही करे रिचार्ज साथ ही पाए फ्री सब्सक्रिप्शन !
Jio का 599 रुपये का प्लान : Jio Recharge Pack
Jio के 599 रुपये के प्लान ( Reliance Jio Post Paid Plan ) में रोजाना 100GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS का फायदा मिलता है ! इसके साथ ही 1 साल के लिए Disney+ Hotstar, Netflix और Amazon Prime Video का फ्री एक्सेस दिया जाता है !
रिलायंस जिओ 799 रुपये में प्राप्त करें
Jio के 799 रुपये के प्लान ( Jio Prepaid Plan ) में 150GB डेटा मिलता है ! इसमें 200GB तक का रोलओवर डेटा दिया जाता है ! इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और अनलिमिटेड एसएमएस ( Jio Unlimited SMS ) की सुविधा दी जाती है ! दो अतिरिक्त सिम कार्ड के साथ, नेटफ्लिक्स, अमेज़ॅन प्राइम वीडियो और डिज़नी + हॉटस्टार की मुफ्त सदस्यता उपलब्ध है !
PM Kisan Yojana Amount Increase : अब किसानों को मिलेंगे 4 हज़ार रुपए, देखें सरकारी आदेश