7th Pay Commission : जानिए कब और कितना मिलेगा महंगाई भत्ता ! यहाँ देखे

7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है ! केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) एक बार फिर बढ़ने जा रहा है ! बताया जा रहा है ! कि 3 अगस्त को होने वाली कैबिनेट बैठक में इसकी घोषणा की जा सकती है ! आइए जानते हैं ! ताजा अपडेट्स !

7th Pay Commission

7th Pay Commission
7th Pay Commission

 

आखिरकार केंद्रीय कर्मचारियों ( Central Employees Scheme ) के लिए वह घड़ी आ ही गई जिसका उन्हें इंतजार था ! कर्मचारियों के वेतन में 40 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी होने जा रही है ! AICPI ( All-India Consumer Price Index ) के आंकड़ों से तय हुआ है ! कि कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी होने वाली है ! लेकिन अब यह भी तय हो गया है ! कि इसकी घोषणा कब की जाएगी ! दरअसल, AICPI के अब तक के आंकड़ों के मुताबिक DA ( Dearness Allowance ) में 5% से 6% की बढ़ोतरी होना तय है !

3 अगस्त को लिए जा सकते हैं ! कई फैसले : 7th Pay Commission

उम्मीद है ! कि सरकार 3 अगस्त को होने वाली कैबिनेट बैठक में इसका ऐलान कर सकती है ! लेकिन, इस बैठक में कर्मचारियों के वेतन को लेकर भी अपडेट आ सकता है ! इस बैठक में फिटमेंट फैक्टर ( Fitment Factor ) बढ़ने की भी संभावना जताई जा रही है ! इसके अलावा 18 माह (18 माह का डीए बकाया) के डीए एरियर ( DA Arrears ) पर भी फैसला आ सकता है !

18 माह से अटका है ! बकाया

उल्लेखनीय है ! कि वर्ष 2021 में 14 जुलाई को हुई कैबिनेट की बैठक में 7वें वेतन आयोग ( 7th Pay Commission ) के तहत महंगाई भत्ते में एक साथ 11 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी ! जिसे 1 जुलाई 2021 से लागू कर दिया गया है ! जनवरी 2020 के लिए महंगाई भत्ता, जून 2020, जनवरी 2021 को कोरोना के चलते फ्रीज कर दिया गया ! जिस पर बाद में मुहर लगा दी गई ! लेकिन इस अवधि यानि 18 माह का डीए ( DA ) बकाया आज भी लटका हुआ है !

अधिकतम मूल वेतन पर गणना : Calculation On Maximum Basic Pay

1. कर्मचारी का मूल वेतन 56,900 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (40%) रु. 22,760/माह
3. अब तक का महंगाई भत्ता (34%) रु 19,346/माह
4. कितना बढ़ा महंगाई भत्ता 22,760-19,346 = रु 3,414/माह
5. वार्षिक वेतन में वृद्धि 3,414 X12 = रु 40,968

न्यूनतम मूल वेतन पर गणना : Calculation On Minimum Basic Wage

1. कर्मचारी का मूल वेतन 18,000
2. नया महंगाई भत्ता (40%) रु 7,200/माह
3. अब तक का महंगाई भत्ता (34%) रु 6120/माह
4. कितना बढ़ा महंगाई भत्ता 7200-6120 = 1080 रुपये/माह
5. वार्षिक वेतन में वृद्धि 1080 X12 = 12,960 रुपये

कितनी बढ़ेगी सैलरी ?

3 अगस्त को कैबिनेट की बैठक है ! जिसमें महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) में बढ़ोतरी का ऐलान किया जा सकता है ! अगर सरकार DA में 6% की वृद्धि करती है ! तो केंद्रीय कर्मचारियों का DA 34% से बढ़कर 40% हो जाएगा ! देखते हैं ! कि अधिकतम और न्यूनतम मूल वेतन में कितनी वृद्धि होगी !

Post Office Latest Interest Rates : जानें FD, RD, SSY, KVP के लेटेस्ट ब्याज़ दर