DA Hike Update : केंद्र सरकार की ओर से महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) में बढ़ोत्तरी का ऐलान किया गया है. ये घोषणा सेंट्रल पब्लिक एंटरप्राइजेज के कर्मचारियों के लिए की गई है. महंगाई से निपटने में मदद करने के मद्देनजर सरकार कर्मचारियों को डीए ( DA Hike ) का भुगतान करती है और इन कर्मचारियों को सरकार की ओर से बड़ा तोहफा दिया गया है. ये डीए एरियर ( DA Arrears ) पहली जुलाई 2023 से प्रभावी हैं.
DA Hike Update
केंद्र सरकार की तरफ से केंद्रीय कर्मचारियों को हर छह महीने पर महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) को लेकर खुशखबरी दी जाती है. केंद्रीय कर्मचारियों के लिए नए महंगाई भत्ते ( DA Hike ) को 1 जुलाई से लागू किया जाएगा. लेकिन इसकी घोषणा सरकार की तरफ से सितंबर या अक्टूबर के महीने में किये जाने की उम्मीद है. दरअसल, सरकार साल में दो बार जनवरी और जुलाई में केंद्रीय कर्मचारियों का डीए एरियर ( DA Arrears ) रिवाइज करती है.
AICPI इंडेक्स से तय होगा Dearness Allowance
मार्च 2023 में सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को बढ़ाया था. इसमें 4 फीसदी का इजाफा हुआ था. अब अगला रिविजन जुलाई 2023 से होना है. लेकिन, इसका ऐलान सितंबर के आखिर या अक्टूबर में होने की संभावना है. महंगाई भत्ते का रिविजन AICPI इंडेक्स पर निर्भर करता है, जिस तेजी से ये इंडेक्स बढ़ता है उतनी ही तेजी से महंगाई भत्ता (DA Hike) में भी इजाफा होता है. अभी तक जनवरी 2023 से मई 2023 तक के आंकड़े आए हैं.
DA Hike Update : कितना बढ़ेगा महंगाई भत्ता
मई 2023 के AICPI इंडेक्स के आंकड़ों के मुताबिक महंगाई भत्ता 45.58 फीसदी पहुंच चुका है. इंडेक्स 134.7 अंक पर है. इसमें 0.50 अंकों की तेजी आई थी. लेकिन, अभी जून के आंकड़े आना बाकी है. अगर जून में इंडेक्स नहीं भी बढ़ता है या फिर इंडेक्स में मामूली बढ़ोतरी होती है तो भी जुलाई 2023 से केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 46 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा. दरअसल, महंगाई भत्ते का भुगतान राउंड फिगर में होता है. अगर इंडेक्स का नंबर 45.50 रहता तो 45 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ता. लेकिन, इंडेक्स मई में ही 45.58 फीसदी पहुंच चुका है. इससे कन्फर्म है कि महंगाई भत्ते में कम से कम 4 फीसदी का इजाफा होगा.
Dearness Allowance 31 जुलाई को आएगा फाइनल नंबर
जून 2023 के लिए AICPI इंडेक्स के नंबर्स 31 जुलाई की शाम को आएंगे. ये इस छमाही के लिए आखिरी नंबर होंगे. जनवरी से जून के AICPI इंडेक्स के नंबर्स से ही तय होता है जुलाई में महंगाई भत्ता कितना बढ़ेगा. साल में दो बार महंगाई भत्ते को बढ़ाया जाता है. जुलाई से दिसंबर के नंबर्स के आधार पर जनवरी से लागू होने वाले महंगाई भत्ता तय होता है.
ट्रेंड से हो गया साफ मिलेगा 46% DA Hike
7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के मुताबिक, जुलाई 2023 में महंगाई भत्ता (DA) 4 फीसदी बढ़ना तय है. इसका पुष्टि पिछले 5 महीने का ट्रेंड कर रहा है. प्राइस इंडेक्स रेश्यो के मुताबिक, हर महीने 0.65 प्वाइंट इंडेक्स बढ़ना है. अगर इस ट्रेंड को देखें तो जनवरी में जो नंबर 43.08 फीसदी था, वो बढ़कर 46.39 फीसदी पहुंच सकता है. हालांकि, इतना नहीं भी बढ़ता तो मई इंडेक्स के हिसाब से 45.58 फीसदी स्कोर पहुंच ही चुका है. इससे साफ है कि महंगाई भत्ते (DA Hike) 4 फीसदी बढ़ेगा.
DA Hike Update : बढ़कर 42 फीसदी पर पहुंच गया
इसके बाद केंद्रीय कर्मचारियों को हर महीने कम से कम 9000 रुपये का महंगाई भत्ता ( DA Hike ) मिलेगा. यह आंकड़ा 18000 रुपये की न्यूनतम सैलरी के आधार पर बताया गया है. सैलरी के अनुसार महंगाई भत्ते में भी इजाफा होगा. इससे पहले सरकार की तरफ से मार्च में केंद्रीय कर्मचारियों के डीए एरियर ( DA Arrears ) में 4 प्रतिशत का इजाफा किया गया था. जिसके बाद डीए बढ़कर 42 फीसदी पर पहुंच गया था. यह इजाफा 1 जनवरी 2023 से लागू किया गया था. अगले महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) का ऐलान जुलाई 2023 में किया जाएगा, जो कि 4 फीसदी होने की उम्मीद है.
यहाँ भी जानें : EPFO Higher Pension : EPFO की हायर पेंशन पर आया बड़ा अपडेट अब इस तारीख तक आवेदन कर सकते हैं