EPFO Higher Pension : EPFO की हायर पेंशन पर आया बड़ा अपडेट अब इस तारीख तक आवेदन कर सकते हैं

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organization ) की ज्यादा पेंशन वाली योजना (Pension Scheme) पिछले कई महीने से लगातार सुर्खियों में है. पिछले साल नवंबर में ज्यादा पेंशन की सुविधा को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का फैसला आने के बाद लगातार इसकी चर्चा हो रही है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ ( EPFO ) ने कर्मचारी पेंशन योजना के तहत ज्यादा पेंशन पाने का विकल्प चुनने की डेडलाइन कई बार बढ़ाई है, और अब यह बेहद नजदीक है.

EPFO Higher Pension

EPFO Higher Pension
EPFO Higher Pension

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organization ) ने योग्य सदस्यों को हायर पेंशन (Higher Pension) ऑप्शन चुनने का ऑप्शन दिया है. इसके लिए लास्ट डेट आज 26 जून तय की गई थी, जिसे अब एक बार फिर आगे बढ़ा दिया गया है.पीटीआई के मुताबिक, ईपीएफओ ( EPFO ) ने बड़ी राहत देते हुए अब इस विकल्प को चुनने के लिए नई तारीख 11 जुलाई 2023 निर्धारित की है. इस स्कीम के तहत सभी पात्र व्यक्तियों को अपने आवेदन दाखिल करने में सक्षम बनाने के लिए ये फैसला लिया गया है.

क्या आपको चुनना चाहिए EPS Pension Plan

रिटायरमेंट प्लानिंग के लिहाज से ये स्कीम काफी अहम है. अगर आप अपने PF और EPS अकाउंट में जो पैसे कटते हैं, उसके साथ ही आप और सेविंग्स कर सकते हैं. इसके तहत आपके लिए रिटायरमेंट फंड तैयार होता रहता है और हायर पेंशन स्कीम की मदद से आपके लिए और बड़ा फंड जुटता है. अगर आपको लगता है कि आपके पास रिटायरमेंट के बाद इनकम का कोई सोर्स नहीं होगा, जैसे कि आपकी कोई पेंशन नहीं होगी, एनुइटी प्लान नहीं है या फिर कोई और इन्वेस्टमेंट प्लान नहीं है तो आप Higher Pension Scheme के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

EPS Higher Pension के लिए कैसे करें अप्लाई

  • EPFO के यूनिफाइड मेंबर पोर्टल पर जाएं और ‘Pension on Higher Salary’ ऑप्शन पर क्लिक करें. आप मेंबर ई-सेवा पोर्टल https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाकर “Pension on a Higher salary” के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • यहां सारी डीटेल भरें और फिर फॉर्म सबमिट कराएं. जॉइंट ऑप्शन को वैलिडेट करने के लिए ऑनलाइन ऐप्लीकेशन डालें.
  • अपने पास UAN नंबर रखें. अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ, आधार, मोबाइल नंबर और कैप्चा डालें. आपके पास आधार-लिंक्ड ऑथराइजेशन पिन आएगा. यहां आपको OTP मिलेगा. वैलिडेशन के लिए ये ओटीपी डालें.
  • आईडी कन्फर्म करने के बाद आपको तीसरे लेवल की डीटेल्स भरनी होंगी. यहां आपको पर्सनल और पीएफ से जुड़ी डीटेल्स डालनी होंगी. हो सकता है कि यहां कुछ डीटेल्स पहले से भरी हुई हों. लेकिन ये ध्यान रखें कि हो सकता है कि आपकी पिछली जॉब्स की डीटेल मिसिंग हो सकती हैं, इसे चेक करके जरूर भर लें.

EPFO Higher Pension  : तीन बार बढ़ चुकी है समय सीमा

ईपीएफओ ( EPFO ) की ओर से कर्मचारियों को हायर पेंशन के लिए अप्‍लाई करने को लेकर तीन बार डेडलाइन बढ़ाई जा चुकी है. हालांकि 30 सितंबर 2023 तक न‍ियोक्‍ता को सदस्‍यों का डाटा अपलोड करने का वक्‍त दिया गया है. ऐसे में योग्‍य पेंशनभोगियों को और समय दिया जा सकता है. ईटी के रिपोर्ट के मुताबिक, यह समय कर्मचारियों की समस्‍या को ध्‍यान में रखकर दिया जा सकता है. अगर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organization ) के तहत ज्‍यादा दिक्‍कतें आती हैं तो यह वक्‍त आगे लिए सरकार बढ़ा सकती है.

यहाँ भी जानें : Post Office SCSS Scheme : 10 लाख पर 4 लाख का गारंटीड ब्‍याज, ऐसे भरें फॉर्म