EPFO Latest News : EPFO कर्मचारियों को बिना प्रीमियम के मिलेंगे 7 लाख का बीमा, बस करें ये काम

EPFO Latest News : अगर आप कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organisation ) खाताधारक हैं तो ये खबर खास आपके लिए है। आपको बता दें ईपीएफओ ( EPFO ) बिना किसी प्रीमियम को चुकाए 7 लाख रुपये तक का बीमा पाने की सुविधा देता है।

EPFO Latest News

EPFO Latest News
New EPFO Latest News

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organisation ) के सभी सब्सक्राइबर्स इस सुविधा का लाभ उठाने के पात्र हैं। इस बीमा की सुविधा का लाभ पाने के लिए आपको कुछ करने की आवश्यकता नहीं है अगर ईपीएफओ ( EPFO ) सब्सक्राइबर्स की किसी कारण से मौत हो जाती है तो उसका नॉमिनी बीमा की रकम के लिए दावा कर सकता है। चलिए इस सुविधा से जुड़ें नियमों के बारे में जानते हैं।

Employees’ Provident Fund Organisation

आपको बता दें EPFO सब्सक्राइबर्स की मौत होने के बाद बीमा की रकम का भुगतान किया जाता है। इस बीमा रकम का दावा नॉमिनी कर सकता है। इस स्कीम के तहत बीमा की रकम मिनिमम 2.5 लाख और अधिकतम 7 लाख रुपये है। ये रकम सीधे नॉमिनी के बैंक खाते में जमा की जाती है।

EPFO Latest News : कैसे तय की जाती है बीमा की रकम

आपको बता दें ईपीएफओ सम एश्योर्ड का कैलकुलेशन दिवंगत कर्मचारी के पिछले 12 महीने के वेतन के आधार पर करता है। इस बीमा की रकम मूल सैलकी का 35 गुना है। इसकी मैक्जिमम लिमिट 7 लाख रुपये है। पहले बीमा की राशि मैक्जिमम 6 लाख रुपये थी। लेकिन सरकार ने इसमें 1 लाख रुपये और बढ़ा दिए हैं।

EPFO के पेंशन को लेकर नियम

केंद्र सरकार ने बढ़ी हुई पेंशन को लेकर नए नियम की घोषणा की है। सरकार कर्मचारी पेंशन स्कीम में 15 हजार रुपये तक बेसिक सैलरी का 1.6 फीसदी सब्सिडी के द्वारा देती है। कंपनी ईपीएफओ ( EPFO ) की समाजिक सेफ्टी में मूल सैलरी का 12 फीसदी कंट्रीब्यूशन करती है। कंपनी का 8.33 फीसदी कंट्रीब्यूशन EPS में और बाकी का 3.67 फीसदी EPFO में जमा होता है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organisation ) सदस्य जो बढ़ी हुई पेंशन चाहते हैं, वह इस ऑप्शन को चुन सकते हैं। कर्मचारियों की मूल सैलरी कोई राशि नहीं काटी जागी।

Post Office RD Update : Post Office की स्कीम में 10 हजार के निवेश पर मिलेंगे 7 लाख