EPFO Passbook Check : अब आप घर बैठे देख सकते हैं अपनी पीएफ पासबुक, ईपीएफओ ने बताई पांच आसान स्टेप्स

EPFO Passbook Check : देश के वे सभी लोग जो प्राइवेट सेक्टर में काम करते हैं, उनके लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organisation ) बहुत मायने रखता है. ईपीएफओ प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के सबसे अहम जरिया माना जाता है. ईपीएफओ उमंग ऐप के जरिए सभी सुविधाएं अपने सब्सक्राइबर्स को प्रदान करता है. इसी क्रम में ईपीएफओ ( EPFO ) ने अपनी एक और सेवा उमंग ऐप पर भी उपलब्ध कराई है.

EPFO Passbook Check

EPFO Passbook Check
New EPFO Passbook Check

जो भी व्यक्ति जो प्राइवेट सेक्टर में काम करता है उनके लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organisation ) काफी अधिक मायने रखता है। ये प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए एक काफी अहम माध्यम है। उमंग ऐप के माध्यम से ईपीएफओ अपने सब्सक्राइबर्स को सभी सुविधाएं प्रदान करता है। ईपीएफओ ने इसी क्रम में अपने सब्सक्राइबर्स को एक और सुविधा उपलब्ध कराई है। ईपीएफओ के तीन प्रमुख समाधान में पीएफ, ईपीएस और ईपीएफओ ( EPFO ) शामिल है। इनको आप बेहद ही आसानी से ट्रैक कर सकते है। ईपीएफओ लगातार अपने सब्सक्राइबर्स को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए प्रक्रिया को आसान बनाते रहता है।

EPFO उमंग ऐप पर उपलब्ध हैं सेवाएं

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के प्रमुख समाधानों में पीएफ, ईपीएस और ईडीएलआई है. ईपीएफओ के ये तीनों समाधान बड़े काम के हैं, जिन्हें आप बड़ी आसानी से ट्रैक कर सकते हैं. अपने सब्सक्राइबर्स की सहूलियतों को देखते हुए ईपीएफओ लगातार प्रक्रिया आसान करता रहता है.

हर महीने बढ़ता है पीएफ

हर महीने कर्मचारियों की सैलरी का हिस्सा ईपीएफ के तौर पर जमा होता है. वहीं, कंपनी की ओर से भी हर महीने कर्मचारी के पीएफ अकाउंट में योगदान दिया जाता है. इस तरह कर्मचारियों के पीएफ खाते में अच्छी रकम इकट्ठी हो जाती है. कर्मचारियों की इस जमा रकम पर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन  द्वारा बढ़िया ब्याज भी मिलता है.

इन कामों ले सकते हैं पीएफ का पैसा

पीएफ अकाउंट की रकम को कर्मचारी इन जरूरी कामों के लिए निकाल सकते हैं. जैसे नया घर खरीदने, घर बनाने या घर की मरम्मत के लिए पीएफ से पैसे निकाल सकते हैं. इसके अलावा बच्चों की पढ़ाई के लिए भी इस रकम का इस्तेमाल किया जा सकता है. बेरोजगारी की स्थिति में भी पैसे निकाल सकते है. कोरोना महामारी के दौरान कर्मचारी भविष्य निधि संगठन  ने कोविड-एडवांस निकालने की सुविधा दी थी.

EPFO Passbook Check : ऐसे चेक करें पासबुक

  1. आप पासबुक के माध्यम से देख सकते हैं कि आपके अकाउंट में कितनी रकम जमा हैं. इसके अलावा अन्य कई
  2. जरूरी जानकारी मिल जाएंगी. उमंग ऐप के जरिए आप अपना पीएफ पासबुक घर बैठे चेक कर सकते हैं.
  3. ईपीएफओ ने हाल ही में खुद इसे इन आसान स्टेप्स में बताया है.
  4. उमंग ऐप ओपन करके ईपीएफओ ( EPFO ) सर्च करें.
  5. इसके अलावा ‘व्यू पासबुक’ ऑप्शन पर क्लिक करें.
  6. इसके बाद अपना यूएएन नंबर दर्ज करें.
  7. आपके मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को सबमिट करें.
  8. मेंबर आईडी सिलेक्ट करें और ई-पासबुक डाउनलोड कर लें.

अभी कितना कटता है EPS

अगर आपने कभी भी ईपीएफओ ( EPFO ) पर अपना पासबुक चेक किया होगा, तो देखा होगा कि उसमें एक कॉलम पेंशन शेयर का भी होता है. उस कॉलम में या तो 1250 रुपये चढ़े होते हैं या फिर उससे कम. नियम ये है कि एम्प्लॉयर की तरफ से EPFO में जो शेयर जाता है उसका 8.33 प्रतिशत पेंशन में और 3.67 प्रतिशत कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organisation ) में जाता है. पर एक डिफॉल्ट नियम ये भी है कि पेंशन शेयर 1250 रुपये से ज्यादा नहीं दिया जाएगा

यहाँ भी जानें : 7th Pay Commission Hike : सरकार ने बढ़ाया 4% महंगाई भत्ता, इसी महीने से मिलेगा फायदा