Gold Price : सोने और चांदी का आज का भाव जाने यहाँ पर हुआ बड़ा बदलाव

Gold Price : सोने की कीमत सर्राफा बाजार में सोने की कीमत ( Gold Price ) में लगातार इजाफा हो रहा है ! इसके बावजूद सोना अपने अब तक के सबसे ऊंचे रेट से काफी सस्ता बिक रहा है ! सोने के मौजूदा भाव की इसके ऑल टाइम रेट ( Gold All Time Rate )  से तुलना करें ! तो अब सोना 4,000 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता बिक रहा है !

Gold Price

Gold Price
Gold Price

सराफा बाजार में सोने की कीमत में लगातार इजाफा हो रहा है ! इसके बावजूद सोना अपने अब तक के सबसे ऊंचे रेट से काफी सस्ता बिक रहा है ! सोने के मौजूदा भाव ( Gold Present Price ) की इसके ऑल टाइम रेट से तुलना करें ! तो अब सोना 4,000 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता बिक रहा है !

दिल्ली सर्राफा बाजार में बढ़ी सोने की कीमत

दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 416 रुपये की तेजी के साथ 50,802 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया ! एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी ! इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,386 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था ! इसी तरह चांदी भी 1,014 रुपये की तेजी के साथ 61,343 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई! पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का भाव 60,329 रुपये प्रति किलो था !

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, ‘कॉमेक्स कमोडिटी बाजार में सोने की कीमतों ( Gold Price )  में तेजी के साथ दिल्ली में 24 कैरेट हाजिर सोने की कीमत ( Gold Rate )  में 416 रुपये प्रति ग्राम की तेजी आई ! सोना 1,850 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी ( Silver Rate ) 21.90 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर थी !

इंदौर सर्राफा बाजार में यह है सोने का भाव

स्थानीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने के भाव में 100 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के भाव ( Silver Price ) में 400 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी आई ! कारोबारियों के मुताबिक कीमती धातुओं के औसत भाव इस प्रकार रहे- सोना 52300 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 62600 रुपये प्रति किलो, चांदी ( Silver ) का सिक्का 750 रुपये प्रति पीस !

सोना अब तक के सबसे ऊंचे रिकॉर्ड से इतना सस्ता बिक रहा है

अगस्त 2020 के महीने में सोने की कीमत ( Gold Price ) अपने सर्वकालिक उच्च दर पर पहुंच गई थी ! अगस्त 2020 में सोने का भाव 55,400 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया था ! अगर सोने की मौजूदा कीमत 50,386 रुपये प्रति 10 ग्राम के अब तक के सबसे ऊंचे भाव से तुलना करें ! तो आज सोना ( Gold ) 4,000 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है !

यह भी जाने :- PNB PPF Account : पंजाब नेशनल बैंक में PPF अकाउंट कैसे खोले जाने पूरी प्रक्रिया

SBI Bank Personal Loan : SBI पर्सनल लोन पर कितना लगेगा ब्याज, जाने यहाँ पर

Top 3 Small Finance Banks Interest Rate : FD पर अधिकतम 9.5 % ब्याज दर मिलेगा, देखे पूरी लिस्ट

Saving Scheme 2022 : सेविंग स्कीम की ब्याज दरों में हुआ है बड़ा बदलाव, जानें यहां

Add Online Nomini To EPF Account : ऑनलाइन नॉमिनी कैसे जोड़ें देखे सम्पूर्ण प्रक्रिया

PM Suraksha Bima Yojana : सरकार की इस योजना से अपने जींवन को करे सुरक्षित मात्रा 12 रूपए में