LIC Jeevan Labh Yojana : 253 रुपये जमा करने पर मिलेंगे 54 लाख रुपये, साथ ही मिलेंगे ये फायदे

LIC Jeevan Labh Yojana : भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) की विभिन्न स्कीम्स में लोग निवेश करना पसंद है। एलआईसी में निवेश करना सुरक्षित और भरोसेमंद विकल्प है। एलआईसी में हर उम्र के लोगों के लिए पॉलिसी है। आज हम आपको बीमा कंपनी की एक खास स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं। इस एलआईसी जीवन लाभ योजना ( LIC Jeevan Labh Plan ) का नाम एलआईसी जीवन लाभ है। इस स्कीम में निवेश करने पर सुरक्षा और बचत दोनों का लाभ मिलता है। एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी में निवेश करने पर मैच्योरिटी के समय एकमुश्त रकम मिलती है। यह नॉन लिंक्ड योजना है

LIC Jeevan Labh Yojana

LIC Jeevan Labh Yojana
New LIC Jeevan Labh Yojana

भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) सभी आयु समूहों के ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार की गई कई योजनाओं और नीतियों की पेशकश करता है. इनमें से, एलआईसी जीवन लाभ योजना ( LIC Jeevan Labh Plan ) (टेबल-936) एक उल्लेखनीय विकल्प के रूप में सामने आती है, जिसमें बीमा कवरेज और बचत के फायदे शामिल हैं. केवल 7,960 रुपये या लगभग 265 रुपये के मासिक निवेश के साथ, व्यक्ति 54 लाख रुपये की पर्याप्त राशि का लाभ उठा सकते हैं.

नॉन-लिंक्ड प्‍लान है जीवन लाभ

इस मामले में LIC की चीफ एडवाइजर दीप्ति भार्गव बताती हैं कि जीवन लाभ प्‍लान (936) एक नॉन-लिंक्ड प्‍लान है यानि ये शेयर बाजार पर निर्भर नहीं होता है. ये प्‍लान 16, 21 और 25 साल के लिए लिया जा सकता है. इसमें आपको निवेश के लिए मासिक, तिमाही, छमाही और वार्षिक प्रीमियम भुगतान का ऑप्‍शन मिलता है, आप अपनी स्‍वेच्‍छा से इसे चुन सकते हैं.

कैसे मिलेंगे 54 लाख

पॉलिसी लेने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 59 वर्ष है। उदाहरण के लिए, यदि कोई उपभोक्ता 25 वर्ष की आयु में जीवन लाभ में नामांकन करता है, तो उसे प्रति माह 7,572 रुपये या प्रति दिन 252 रुपये का निवेश करने की आवश्यकता होगी, और मैच्योरिटी पर उन्हें 54 लाख रुपये मिलेंगे। आपको 54 लाख रुपये के लिए 20 लाख रुपये की बीमा राशि का चयन करना होगा। इस परिदृश्य में, आपको 90,867 रुपये के वार्षिक प्रीमियम का भुगतान करना होगा।

Life Insurance Corporation of India : कितना करना होगा निवेश

अगर आप 25 साल की उम्र में जीवन लाभ पॉलिसी लेते हैं, तो आपको इसकी मेच्योरिटी पर 54 लाख रुपये से अधिक की रकम मिलेगी. इसके लिए आपको 25 साल की अवधि वाली पॉलिसी लेनी होगी. इसमें आपको 20 लाख रुपये की राशि बीमा के लिए चुनना होगा.

ऐसे में आपको हर साल 92,400 रुपये प्रीमियम के रूप में जमा करना होगा. इस तरह महीने के अनुसार आपको 7,700 रुपये और प्रतिदिन के हिसाब से 253 रुपये निवेश करने होंगे. इसके बाद जब जीवन लाभ पॉलिसी मेच्योर हो जाएगी, तो आपको 54.50 लाख रुपये मिलेंगे.

LIC Jeevan Labh Yojana

इस एलआईसी जीवन लाभ योजना ( LIC Jeevan Labh Plan ) को एलआईसी ने साल 2020 में लॉन्च किया है. इस कम से कम 2 लाख रुपये का सम एश्योर्ड मिलेगा. वहीं अधिकतम राशि की कोई लिमिट तय नहीं की गई है. इस पॉलिसी में आप 8 साल की उम्र से लेकर 59 साल की उम्र तक पॉलिसी खरीद सकते हैं. इस पॉलिसी में आप 16 साल, 21 साल और 25 साल तक के लिए निवेश कर सकते हैं. वहीं प्रीमियम का भुगतान हर महीने, तीन महीने, 6 महीने या सालाना आधार पर कर सकते हैं. बता दें कि 59 साल की उम्र में निवेश करने पर आप इसमें 16 साल के लिए ही निवेश कर सकते हैं. इस भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) की अधिकता मैच्योरिटी सीमा 75 साल तक के लिए ही है.

यहाँ भी जानें : DA Hike Update : बड़ी खुशखबरी सरकार ने बढ़ाया 4% महंगाई भत्ता, इसी महीने से मिलेगा फायदा