LIC Policy : देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) पर लाखों लोगों का भरोसा है ! इस भरोसे का कारण एलआईसी ( LIC ) की योजनाओं में सुरक्षित निवेश और मैच्योरिटी पर उच्च रिटर्न है ! अगर आपने अब तक किसी एलआईसी स्कीम में निवेश नहीं किया है तो हम आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें निवेश ( Investment ) करके आप आसानी से करोड़पति बन सकते हैं !
LIC Policy
एलआईसी की जीवन लाभ योजना ( LIC Jeevan Labh Policy ) लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है ! इस पॉलिसी के तहत आप प्रतिदिन 233 रुपये का निवेश करके 17 लाख रुपये का कोष बना सकते हैं ! इसके लिए आपको बस भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) से यह पॉलिसी लेने के बाद कुछ बातों का ध्यानपूर्वक पालन करना होगा ! अगर आप इन दिनों कोई नई पॉलिसी लेने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको एलआईसी जीवन लाभ के बारे में बताने जा रहे हैं ! जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है !
इस पॉलिसी का नाम एलआईसी जीवन लाभ प्लान ( LIC Jeevan Labh Plan ) (936) है ! यह एक नॉन लिंक्ड पॉलिसी है ! इसलिए इस नीति का शेयर बाजार से कोई लेना-देना नहीं है ! यह योजना बच्चों की शादी, शिक्षा और संपत्ति की खरीद के लिए सबसे अच्छी मानी जाती है ! कंपनी ने भी यही सोचकर इस पॉलिसी की शुरुआत की थी ! पॉलिसीधारक को Jeevan Labh Policy के लाभ और सुरक्षा दोनों की गारंटी मिलती है !
LIC Jeevan Labh Policy नीति सुविधाएँ
8-59 वर्ष के आयु वर्ग के लोग इस पॉलिसी में आसानी से पैसा सुरक्षित कर सकते हैं ! इस जीवन लाभ पॉलिसी ( Jeevan Labh Policy ) के तहत 16-25 साल की अवधि ली जा सकती है ! इसमें आपको कम से कम 2 लाख रुपये का सम एश्योर्ड लेना होगा ! लगातार 3 साल तक प्रीमियम का भुगतान करके ऋण सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है ! भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) की इस पॉलिसी में प्रीमियम पर टैक्स में छूट मिलेगी ! और पॉलिसीधारक की मृत्यु होने पर नॉमिनी को सम एश्योर्ड और बोनस का लाभ मिलेगा !
LIC Jeevan Labh Policy के लिए जरूरी दस्तावेज
- आपका पता सत्यापित करने वाले डॉक्यूमेंट
- ठीक से भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म
- केवाईसी से जुड़े दस्तावेज. जैसे- पैन, आधार, आयकर रिटर्न से जुड़ी जानकारियां
- जरूरत पड़ने पर मेडिकल जांच
- उम्र से जुड़े प्रूफ
- मेडिकल हिस्ट्री
LIC Policy मृत्यु लाभ प्राप्त करें
यदि एलआईसी जीवन लाभ प्लान ( LIC Jeevan Labh Plan ) पॉलिसी धारक की मृत्यु पॉलिसी की परिपक्वता से पहले हो जाती है ! और व्यक्ति ने मृत्यु तक सभी प्रीमियम का भुगतान कर दिया है, तो इस पॉलिसी का मृत्यु लाभ नामांकित व्यक्ति को दिया जाएगा ! Nominee को सम एश्योर्ड, सिंपल रिवर्सनरी बोनस और फाइनल एडिशन बोनस मिलता है !
LIC Jeevan Labh Policy में निवेश करने वाले व्यक्ति की मेच्योरिटी से पहले दुर्भाग्यपूर्ण मौत की स्थिति में फैमिली को फाइनेंशियल सपोर्ट मिलता है ! वहीं, मेच्योरिटी तक पॉलिसीहोल्डर के जीवित रहने पर उसे एकमुश्त रकम दी जाती है ! एलआईसी ( Life Insurance Corporation of India ) के इस प्लान में इंवेस्ट करने वाले व्यक्ति लोन भी ले सकते हैं !
Life Insurance Corporation 233 रुपये के निवेश पर मिलेंगे 17 लाख रुपये
मान लीजिए कि आपकी उम्र 23 साल है और आपने 16 साल का टर्म प्लान ( Term Plan ) और 10 लाख का सम एश्योर्ड चुना है ! ऐसे में आपको 10 साल तक हर महीने हर महीने 233 रुपये चुकाने होंगे ! इस तरह आपके पास कुल 8,55,107 रुपये जमा हो जाएंगे ! यह रकम मैच्योरिटी पर यानी 39 साल की उम्र में 17,13,000 रुपये हो जाएगी ! एलआईसी जीवन लाभ ( LIC Jeevan Labh ) पॉलिसी आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकती है ! LIC की जीवन लाभ पॉलिसी एक नॉन-लिंक्ड योजना (936) है. यानि यह शेयर बाजार पर निर्भर नहीं होती है !