LIC Saral Pension Yojana : हर महीने पाना चाहते हैं 12,400 रुपये का पेंशन जानिए कैसे

LIC Saral Pension Yojana  : भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) की ओर से ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं। आज हम आपको LIC की ऐसी पेंशन ( Pension ) योजना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आपको हर महीने पेंशन का फायदा मिलता है। आपको एलआईसी सरल पेंशन योजना ( LIC Saral Pension Yojana )  में एकमुश्त पैसा जमा करना होता है और आपको सिर्फ 40 साल की उम्र से ही पेंशन का फायदा मिलना शुरू हो जाएगा। LIC की इस पॉलिसी का नाम सरल पेंशन योजना है।

LIC Saral Pension Yojana

LIC Saral Pension Yojana
New LIC Saral Pension Yojana

भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) ने पॉलिसीधारक के रिटायर्मेंट के बाद की जरूरतों को पूरा करने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं. ये योजनाएं आपकी सेवानिवृत्ति के बाद आपको वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती हैं. एक ऐसी ही योजना है एलआईसी सरल पेंशन योजना ( LIC Saral Pension Yojana ) है. पॉलिसीधारक के पास एकमुश्त भुगतान पर 2 उपलब्ध विकल्पों में से वार्षिकी प्रकार चुनने का विकल्प होता है. पॉलिसी के प्रारंभ में ही वार्षिकी दरों की गारंटी दी जाती है.

एलआईसी सरल पेंशन योजना के लाभ

मृत्यु का लाभ

एकल-जीवन वार्षिकी के अंतर्गत पॉलिसी धारक की मृत्यु के बाद नामांकित व्यक्ति को खरीद मूल्य का 100% भुगतान किया जाता है. यदि जीवनसाथी जीवित है, तो उन्हें वार्षिकीधारक की मृत्यु पर समान वार्षिकी राशि प्राप्त होगी. यदि पति या पत्नी की भी मृत्यु हो जाती है, तो खरीद मूल्य का 100% नामांकित व्यक्ति को दिया जाएगा.

ऋण लाभ

एलआईसी सरल पेंशन योजना के तहत ऋण की अनुमति पॉलिसी की शुरुआत की तारीख से 6 महीने के बाद ही दी जाती है. भुगतान की गई वार्षिक ब्याज राशि 50% से अधिक न हो. यदि पॉलिसीधारक पॉलिसी के नियमों और शर्तों से संतुष्ट नहीं है, तो आपत्तियों के कारणों का उल्लेख करते हुए पॉलिसी दस्तावेजों की प्राप्ति तिथि से 15 दिनों (यदि पॉलिसी ऑनलाइन खरीदी गई है तो 30 दिन) के भीतर पॉलिसी कंपनी को वापस की जा सकती है.

सिर्फ एक बार जमा करना होगा प्रीमियम

एलआईसी के इस योजना के तहत सिर्फ एक बार निवेश करने पर आप जीवनभर पेंशन का लाभ उठा सकते हैं. पाॅलिसी के प्रीमियम का भुगतान करन के बाद ही इस योजना के तहत पेंशन की रकम मिलनी शुरू हो जाती है, ऐसा इसलिए क्योंकि यह एक इमीडिएट एन्यूटी प्लान है, जिसका मतलब पॉलिसी लेते ही पेंशन देना है.

LIC Saral Pension Yojana कौन कर सकता है निवेश

एलआईसी की इस पेंशन योजना के तहत आप 40 से 80 साल वाले व्यक्ति ही इस पेंशन योजना में निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में पति पत्नी के साथ मिलकर निवेश किया जा सकता है और 6 महीने के बाद इस खाते को सरेंडर भी किया जा सकता है.

LIC Saral Pension Yojana मिनिमम 1000 रुपए पेंशन, अधिकतम की सीमा नहीं

एलआईसी सरल पेंशन योजना ( LIC Saral Pension Yojana ) के तहत आप 1000 रुपए मासिक पेंशन ले सकते हैं और अधिकतम पेंशन की कोई सीमा नहीं है. ये पेंशन आपके निवेश की हुई राशि पर निर्भर करती है. पेंशन के लिए आपको मासिक, तिमाही, छमाही और वार्षिक पेंशन ( Pension ) का विकल्‍प मिलता है. आप जिस विकल्‍प को चुनेंगे, उस हिसाब से आपको पेंशन दी जाएगी. भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) की वेबसाइट के मुताबिक अगर आप इसमें 60 साल की उम्र पर 10 लाख रुपए निवेश करते हैं

Kusum Solar Pump Yojana : सोलर पंप से घर बैठे किसानों की होगी लाखों की कमाई, बस करना होगा यह काम