LPG Subsidy : केंद्र सरकार ने देश नागरिकों के लिए कई बड़ी योजनाओं ( Govt Big Schemes ) की शुरूआत की है ! इन्हीं में एक उज्ज्वला योजना ( Ujjwala Scheme ) है ! इस योजना के तहत सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन बिताने वाले और चुल्हे पर धुएं से अपनी आखें जलाने वाली महिलाओं को फ्री गैस सिलेंडर ( Free Gas Cylinder ) और फ्री एलपीजी कनेक्शन ( Free LPG Connection ) दी जाती है ! इस योजना का लाभ देश की करोड़ों की संख्या में महिलाएं उठा पा रही हैं!
फ्री एलपीजी कनेक्शन के सामने आए नए नियम, जानिए सब्सिडी के नए रूल
वहीं इन दिनों एलपीजी पर सब्सिडी पाने वाले ग्राहकों ( LPG subsidized customers ) के लिए जरूरी खबर सामने आ रही है ! खबरों की माने तो उज्ज्वला स्कीम ( Ujjwala Scheme ) के तहत फ्री LPG गैस कनेक्शन ( Liquefied Petroleum Gas Connection ) पर मिलने वाली सब्सिडी (Subsidy) में बड़ा बदलाव किया जा सकता है ! इसलिए अगर आप भी उज्ज्वला स्कीम ( PM Ujjwala Yajana ) के तहत फ्री LPG कनेक्शन ( LPG Connection ) लेने की योजना बना रहे हैं ! तो पहले ये जान लें !
LPG कनेक्शन पर बदलेगा सब्सिडी स्ट्रक्चर (Subsidy Structure Will Change on LPG Connection)
सामने आ रही खबरों की माने तो उज्ज्वला स्कीम ( Ujjwala Scheme ) के तहत नए कनेक्शन के लिए सब्सिडी ( New LPG Connection Subsidy ) के मौजूदा स्ट्रक्चर में बदलाव हो सकता है ! बताया जा रहा है ! कि पेट्रोलियम मंत्रालय (Ministry of Petroleum) ने दो नए स्ट्रक्चर ( New Structures ) पर काम शुरू कर दिया है ! और जल्द ही इसे जारी भी कर दिया जाएगा!
जानकारी के लिए बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने बजट में एक करोड़ नए कनेक्शन (One Crore New LPG Connections) देने का ऐलान किया था ! लेकिन अब सरकार OMCs की ओर से एडवांस पेमेंट मॉडल ( Advance Payment Model ) में बदलाव कर सकती है!
एडवांस पेमेंट का तरीका बदलेगा (Advance Payment Method Will Change)
एक बड़ी साइट से मिल रही जानकारी के मुताबिक 1600 रुपये का एडवांस पेमेंट कंपनी एकमुश्त वसूली करेंगी ! अभी OMCs एडवांस रकम EMI के रूप में वसूलती हैं ! जबकि इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्र के मुताबिक उज्ज्वला स्कीम ( Ujjwala Scheme ) में बाकी 1600 की सब्सिडी ( Subsidy ) सरकार देती रहेगी!
सरकार देती है फ्री LPG सिलेंडर (Government Gives Free LPG Cylinders)
सरकार की उज्ज्वला स्कीम ( Ujjwala Scheme ) में ग्राहकों को 14.2 किलो का सिलेंडर और स्टोव ( Cylinder and Stove ) दिया जाता है ! जिसकी लागत करीब 3200 रुपये होती है ! और इस पर सरकार की ओर से 1600 रुपये सब्सिडी ( Subsidy ) मिलती है ! जबकि 1600 रुपये तेल मार्केटिंग कंपनियां (OMCs) एडवांस के रूप में देती हैं ! हालांकि OMCs रीफिल कराने पर सब्सिडी ( Subsidy ) की रकम EMI के रूप में वसूलती हैं!
उज्ज्वला योजना में रजिस्ट्रेशन (Registration in Ujjwala Scheme)
अगर आप देश के किसी भी राज्य के नागरिक हैं ! और सरकार की पीएम उज्ज्वला स्कीम ( PM Ujjwala Scheme ) का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं ! तो जान लें कि उज्ज्वला योजना ( Ujjwala Yajana ) के तहत गैस कनेक्शन (Gas Connection) लेने के लिए BPL परिवार की कोई महिला ही Apply कर सकती है ! जिसके लिए इसकी पूरी जानकारी आपको योजना की Official Website पर जाकर मिल जाएगी !
रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आपको सबसे पहले एक Form भरकर अपने नजदीकी LPG डिस्ट्रीब्यूटर ( LPG Distributor ) को देना होगा ! इस फॉर्म में जिस महिला ने Apply किया है ! उसको अपना Full Address, Jan Dhan Bank Account और परिवार के सभी सदस्यों का Aadhar Number भी देना होगा !
बाद में इसे प्रॉसेस करने के बाद देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां ( Oil Marketing Companies ) योग्य लाभार्थी ( Eligible Beneficiary ) को Liquefied Petroleum Gas कनेक्शन जारी करती हैं ! अगर कोई उपभोक्ता EMI का विकल्प चुनता है ! तो EMI की राशि सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी (Subsidy) में एडजस्ट की जाती है !
यह भी जाने :- Senior Citizen FD : इन बैंक FD पर सीनियर सिटीजन को मिल रहा 7 प्रतिशत तक का ब्याज, जानें कहां है रेट
PNB Housing Finance FD Rates : पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस में एफडी ब्याज दर क्या है यह जानें
PM Kisan Yojana Update : प्रधानमंत्री किसान योजना में हुए बड़े बदलाव, देखे यह पर