Post Office स्कीम में गारंटी के साथ मिलेगा डबल रिटर्न, 5 लाख हो जाएंगे 10 लाख, पढ़ें डिटेल

Post Office KVP Scheme News  : पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की एक सरकारी स्कीम है किसान विकास पत्र (केवीपी), जो जमा किया गया पैसा डबल कर देती है। यह देश की एकमात्र सरकारी स्कीम है, जो सरकारी सुरक्षा के साथ पैसा डबल करती है। आइये जानते हैं कि कैसे इस किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) में पैसे निवेश करें की बाद में हर माह पैसा डबल होकर वापस मिले।

Post Office KVP Scheme News

Post Office KVP Scheme
New Post Office KVP Scheme

पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की बचत स्कीम है किसान विकास पत्र। इस स्कीम में कितना भी जमा किया जा सकता है। बाद में सरकार इस जमा पैसे को डबल करके वापस करती है। अगर आप भी इस किसान विकास पत्र ( KVP ) के बारे में जानना चाहते हैं, तो यहां पर पूरी जानकारी ले सकते हैं। देश के किसी भी पोस्ट ऑफिस से किसान विकास पत्र (केवीपी) खरीदा जा सकता है। इस वक्त किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) पर 7.50 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है। अगर इस स्कीम में निवेश किया जाता है तो यह 115 महीने यानी 9 साल और 7 माह में डबल हो जाता है।

केवीपी में मिलेगी डबल रकम

बता दें इस फाइनेंस ईयर में पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरों में इजाफा किया गया है। इसके तहत किसान विकास पत्र पर मिलने वाला ब्याज 7.2 फीसदी से बढ़ाकर 7.5 फीसदी कर दिया गया है। यानि कि आपको डबल रिटर्न मिलेगा। किसान विकास पत्र देश की सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली एकमुश्त निवेश स्कीम है। ये स्कीम देश के सभी पोस्ट ऑफिस और बड़ें बैंकों में निवेश के लिए पेश है।

Post Office KVP Scheme Update में होगा पैसा डबल

वहीं इस स्कीम में 5 लाख रुपये तक निवेश करते हैं तो इसमें साल में 7.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। इस स्कीम में 115 महीने के लिए निवेश कर सकते हैं। जिसके बाद मैच्योरिटी पर 10 लाख रुपये मिलते हैं।

किसान विकास पत्र में पैसा होगा डबल

निवेश की रकम: 5 लाख रुपए
सालाना ब्याज: 7.5%
अवधि: 115 महीने (9 साल और 7 महीने)
मैच्योरिटी पर रकम: 10 लाख रुपए

Post Office KVP Scheme स्कीम की खास बातें

केवीपी स्कीम खासतौर पर किसानों के लिए बनाई गई है। इसमें किसानों को लंबे समय के लिए आधार पर अपने पैसे बचाने में सहायता मिलेगी। स्कीम में मिनिमम 1000 रुपये का निवेश होता है। जबकि अधिकतम निवेश करने की कोई सीमा नहीं है। इस स्कीम के तहत किसने भी खाते ओपन किए जा सकते हैं। अगर खाता सिंगल और 3 वयस्क मिलकर ज्वाइंट खाता ओपन कर सकते हैं। इसमें नॉमिनी की भी सुविधा मिलती है। 10 साल से ज्यादा की आयु के बच्चे अपने नाम से केवीपी खाता खोल सकते हैं।

Post Office KVP Scheme News

किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे में ट्रांसफर भी कराया जा सकता है। इसके अलावा अगर जरूरत पड़े तो इसको गिरवी रखकर लोन भी लिया जा सकता है। वहीं इसको 2 साल और 6 माह के तुड़वाया भी जा सकता है। यही नहीं ऐसा नहीं है कि अगर एक बार किसान विकास पत्र ( KVP ) खरीद लिया है, तो दोबारा नहीं खरीद सकते हैं। किसान विकास पत्र (केवीपी) को कितने भी बार खरीदा जा सकता है। घर में सभी के नाम पर भी खरीदा जा सकता है। पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की तरफ से इस पर कोई रोक नहीं है

यहाँ भी जानें : Old Pension Scheme : इन कर्मचारियों को OPS का फायदा लेने का एक मौका देगी सरकार