Post Office RD Scheme : पोस्ट ऑफिस में जमा करें 200 रुपये, फिर एकमुश्त मिलेंगे 6 लाख से भी ज्यादा

Post Office RD Scheme : आज भी कई लोग पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) में निवेश करना चाहते हैं क्‍योंकि यहां का निवेश सुरक्षित माना जाता है. वैसे तो शेयर मार्केट (Share Market) और म्‍यूचुअल फंड (Mutual Fund) से अच्‍छा रिटर्न मिलता है लेकिन वहां रिस्क भी उतना ही रहता है. इसलिए अगर आप बिना रिस्‍क के पैसे कमाना चाहते हैं रेकरिंग डिपॉजिट ( Recurring Deposit ) तो ये जगह आपके लिए बेस्‍ट है.  पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम ( Post Office RD Scheme ) आप यहां इंवेस्‍ट कर सकते हैं, जहां आपका पैसा 100 फीसदी सुरक्षित रहता है और आप बिना किसी रिस्क के अच्‍छा रिटर्न कमा सकते हैं.

Post Office RD Scheme

Post Office RD Scheme
New Post Office RD Scheme

पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की एक बेहद ही शानदार स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं। इस योजना का नाम पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट ( Recurring Deposit ) स्कीम है। अगर आप अपने भविष्य को सुरक्षित करने या भविष्य से जुड़े दूसरे प्रयोजनों के लिए किसी अच्छी निवेश योजना की तलाश कर रहे हैं। ऐसे में ये स्कीम आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती है। इस स्कीम में निवेश करने पर आपको बाजार जोखिमों के खतरों का सामना नहीं करना पड़ेगा। पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम ( Post Office RD Scheme ) सुरक्षित निवेश के लिए एक शानदार बचत योजना है। मौजूदा वक्त में पोस्ट ऑफिस की इस योजना में निवेश करने पर इन्वेस्टर्स को सालाना 5.8 प्रतिशत का रिटर्न मिल रहा है

Post Office Recurring Deposit यहां होती है 100 रुपये से शुरुआत

पोस्ट ऑफिस की इस स्मॉल सेविंग स्कीम (Small Saving Scheme) में बहुत कम राशि जमा कर निवेश कर सकते हैं. इसके अलावा रेकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit) में निवेश पूरी तरह से सुरक्षित माना जाता है. इस स्‍कीम में आप 100 रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं और अधिकतम जितना चाहे उतना निवेश कर सकते हैं, उसकी कोई लिमिट तय नहीं रहती है. रेकरिंग डिपॉजिट योजना में आप सुविधा के मुताबिक एक साल, दो साल या उससे ज्‍यादा समय के लिए भी निवेश कर सकते हैं. इस स्‍कीम में पोस्‍ट ऑफिस की तरफ से हर तीन माह पर ब्याज भी दिया जाता है.

लोन लेने की होती है सुविधा

पोस्‍ट ऑफिस की इस स्‍कीम में 18 वर्ष या उससे ज्‍यादा उम्र का कोई भी शख्‍स अपना अकाउंट ओपन करा सकता है. नाबालिग बच्चे का खाता माता या पिता खुलवा सकते हैं. पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से आप लोन भी ले सकते हैं. अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो अपनी पोस्‍ट ऑफिस ब्रांच में संपर्क करें. इस लोन को आप 12 किस्‍त में जमा कर सकते हैं. आप जितना पैसा जमा करते हैं, उसका 50 फीसदी आप लोन ले सकते हैं.

Post Office RD Scheme मिलता है गारंटीड रिटर्न

पोस्ट ऑफिस रेकिंग डिपॉजिट (Post office recurring deposit) एक बढ़िया स्कीम है. इसमें 5 साल से लेकर 10 साल तक के निवेश का विकल्प खुला है. इसमें छोटी रकम को बड़ा बनाया जा सकता है. इस पर सरकारी गारंटी मिलती है. योजना में सिर्फ 100 रुपए से शुरुआत की जा सकती है. इसमें 10 रुपए के गुणक में रकम को बढ़ाया जा सकता है. निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है. चाहे जितना निवेश कर सकते हैं. जैसे बैंकों में RD किया जाता है, वैसे ही पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में भी गारंटीड रिटर्न कमा सकते हैं. इसे पोस्ट ऑफिस में नेशनल सेविंग्स रेकरिंग डिपॉजिट अकाउंट भी बोला जाता है. फिलहाल, 6.2% का गारंटीड रिटर्न मिल रहा है. 30 जून 2023 तक इसका फायदा ले सकते हैं. इसके बाद सरकार समीक्षा करके ब्याज को रिवाइज भी कर सकती है.

Recurring Deposit ऐसे मिलेंगे 6 लाख रुपये से भी ज्‍यादा

रेकरिंग डिपॉजिट ( RD ) योजना में अगर आप हर महीने 6,000 रुपये यानी 200 रुपये की राशि जमा करते हैं, तो 90 माह बाद यानी 7.5 साल बाद आपको 6 लाख 76 हजार रुपये से भी ज्‍यादा की रकम मिलेगी. मान लीजिए कि आप हर महीने 6,000 रुपये जमा करते हैं, तो एक साल में आप 72 हजार रुपये जमा करेंगे. पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम ( Post Office RD Scheme )ऐसे ही आपको 90 माह या 7.5 साल तक निवेश करना होगा. पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) में इस तरह आप 5 लाख 40 हजार रुपये निवेश के रूप में जमा करेंगे. इसके बाद स्‍कीम के मैच्योर होने पर आपको रिटर्न के रूप में 1,36,995 रुपये मिलेंगे. ऐसे आपको 90 माह बाद कुल 6,76,995 रुपये मिलेंगे. इस तरह आप रेकरिंग डिपॉजिट ( Recurring Deposit ) में निवेश कर लाखों रुपये कमा सकते हैं.

EPFO Pension Hike : PF के 6 करोड़ सब्सक्राइबर्स की बल्‍ले-बल्‍ले, अब बढ़कर इतने हजार म‍िलेगी पेंशन