Post Office RD Update : पोस्ट ऑफिस के इस बदलाव में तहत 5 सालों के रेकरिंग डिपॉजिट ( Recurring Deposit ) को और ज्यादा आकर्षक बनाया गया है. सरकार ने इसकी ब्याज दरों में 30 बेसिस प्वाइंट्स की शानदार बढ़ोतरी की ही. अब पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) के रेकरिंग डिपॉजिट पर 6.2 फीसदी की जगह 6.5 फीसदी का ब्याज मिलेगा. इसके अलावा 1 साल, 2 साल के टाइम डिपॉजिट पर भी इंटरेस्ट रेट ( Interest Rate ) में 10 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की गई है.
Post Office RD Update
पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट ( Recurring Deposit ) स्कीम्स इन्वेस्टमेंट के लिहाज से काफी अच्छी मानी जाती हैं. साथी मिलेगा गारंटीड रिटर्न और सरकारी गारंटी. मतलब पैसा बढ़ने की गारंटी और डूबने का कोई खतरा नहीं. 1 जुलाई से सरकार ने पोस्ट ऑफिस की आरडी ( Post Office RD ) पर ब्याज भी बढ़ाया है. अब इस स्कीम पर 6.5 के हिसाब से ब्याज मिलेगा, जो अब तक 6.2 के हिसाब से मिल रहा था. पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) में आरडी की स्कीम 5 साल के लिए शुरू की जाती है.
1 जुलाई 2023 से नई ब्याज दर प्रभावी
Post Office Recurring Deposit पर नई ब्याज दर 1 जुलाई 2023 से प्रभावी है जो 30 सितंबर 2023 तक के लिए रहेगा. यह एक ऐसी स्कीम है जो मीडियम टर्म के निवेशकों के लिए है. 6.5 फीसदी का ब्याज सालाना मिलता है, लेकिन कैलकुलेशन तिमाही कम्पाउंड के आधार पर होता है. कम से कम 100 रुपए और उसके बाद 100 रुपए के मल्टीपल में कोई भी राशि जमा की जा सकती है. बता दें कि बैंक से इतर पोस्ट ऑफिस का रेकरिंग डिपॉजिट केवल 5 सालों के लिए होता है. बाद में इसे फिर से 5 सालों के लिए बढ़ाया जा सकता है. एक्सटेंशन के दौरान पुरानी ब्याज दरों का ही लाभ मिलेगा.
Post Office RD Interest Rate 10 हजार जमा करने से मिलेंगे 7.10 लाख
Post Office RD Calculator के मुताबिक, अगर कोई निवेशक हर महीने 10 हजार रुपए जमा करता है तो पांच साल बाद उसे 7 लाख 10 हजार रुपए मिलेंगे. उसकी कुल जमा पूंजी 6 लाख रुपए होगी और ब्याज का हिस्सा 1 लाख 10 हजार रुपए के करीब होगा.
किस तारीख तक इंस्टॉलमेंट जमा करना जरूरी
अगर आफ भी पोस्ट ऑफिस में Recurring Deposit अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो बता दें कि अगर 1-15 तारीख के बीच में अकाउंट खुलवाते हैं तो हर महीने 15 तारीख तक जमा करना होगा. अगर 15 तारीख के बाद किसी महीने में अकाउंट खुलवाते हैं तो हर महीने की आखिरी तक इंस्टॉलमेंट जमा करना होगा.
Post Office RD Update :1 दिन की जल्दबाजी से होगा बड़ा नुकसान
पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) 12 इंस्टॉलमेंट जमा करने के बाद लोन की भी सुविधा मिलती है. ब्याज की दर RD अकाउंट इंटरेस्ट रेट ( Interest Rate ) से 2 फीसदी ज्यादा होगी. अगर 5 साल से 1 दिन पहले भी अकाउंट बंद किया जाता है तो केवल सेविंग अकाउंट इंटरेस्ट का लाभ मिलेगा. अभी रेकरिंग डिपॉजिट ( Recurring Deposit ) अकाउंट पर इंटरेस्ट रेट 4 फीसदी है.