Post Office Term Deposit : इस स्कीम में करें निवेश, 1 लाख जमा कर पाएं 5 साल में इतना रिटर्न

Post Office Term Deposit : आज भी देश का एक बड़ा वर्ग डाकघर योजना पर बहुत भरोसा करता है ! यह अपने ग्राहकों के लिए तरह-तरह की योजनाएं ( Post Office Schemes ) लाता रहता है ! पोस्ट ऑफिस में आपको बड़ी संख्या में स्कीम के विकल्प मिलते हैं, आपको अच्छा रिटर्न ( Small Saving Schemes ) देते हैं ! अगर आप भी सुरक्षित निवेश विकल्प की तलाश में हैं तो आप डाकघर की सावधि जमा योजना ( Post Office Term Deposit Scheme ) में निवेश कर सकते हैं !

Post Office Term Deposit

Post Office Term Deposit
Post Office Term Deposit

 

इस योजना ( Post Office TD Yojana ) की खास बात यह है कि इसमें निवेश किया गया पैसा बिल्कुल सुरक्षित है ! और साथ ही आपको अच्छा रिटर्न भी देता है ! आप पोस्ट ऑफिस में 1 से 5 साल की अवधि के लिए एफडी खाता ( FD Account ) खोल सकते हैं ! यह एक छोटी बचत योजना ( Small Saving Scheme ) है जो आपको बहुत अच्छा रिटर्न देती है !

एक लाख के निवेश पर मिलेगा इतना पैसा

आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट स्कीम ( Post Office Term Deposit Scheme ) के तहत आप 5 साल तक के लिए पैसा लगा सकते हैं ! इस पर आपको सालाना 6.7 फीसदी के करीब ब्याज मिलेगा ! यानी अगर कोई व्यक्ति 5 साल के लिए Term Deposit में 1 लाख रुपये जमा कर खाता खोलता है ! तो 5 साल बाद उसे ब्याज समेत 1,39,407 रुपये रिटर्न में मिलेंगे ! वहीं दूसरी ओर 1, 2 और 3 साल के टर्म इश्यू पर आपको पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट ( Post Office Term Deposit Interest Rate ) की ब्याज दर करीब 5.5 फीसदी मिलेगी !

पोस्ट ऑफिस की टर्म डिपॉजिट स्कीम में मिलती हैं ये सुविधाएं (Benefits of Post Office Term Deposit Scheme)-

  • पोस्ट ऑफिस टीडी स्कीम ( Post Office TD Scheme ) पर आपको नॉमिनेसन सुविधाएं मिलती हैं !
  • इसे आप किसी भी Post Office में ट्रांसफर कर सकते हैं !
  • इसे आप सिंगल और ज्वाइंट दोनों अकाउंट दोनों में खोल सकते हैं !
  • आप नेट बैंकिंग ( Net Banking ) के द्वारा भी अकाउंट की ओपनिंग (Account Opening) कर सकते हैं !

ये लोग खुलवा सकते हैं TD Account

आपको बता दें कि डाकघर की सावधि जमा योजना ( Term Deposit Scheme ) के तहत! आप एकल या संयुक्त दोनों खाते खोल सकते हैं ! 10 साल से कम उम्र के बच्चे माता-पिता या मानसिक रूप से विकलांग लोगों की देखरेख में भी डाकघर की सावधि जमा योजना ( FD Yojana ) में खाता खुलवा सकते हैं ! इस अकाउंट को आप 1000 रुपये से शुरू कर सकते हैं !

वहीं 5 साल के टर्म डिपॉजिट स्कीम ( Term Deposit Scheme ) पर आपको इनकम टैक्स के नियम 80 C के तहत आपको टैक्स में भी छूट मिलेगी ! लेकिन, स्कीम लेते वक्त इस बात का खास ख्याल रखें ! कि अगर अकाउंट खुलवाने ( Account Open ) के 6 से 12 महीने पूरे होने से बाद आप Account Open कर देते हैं ! तो आपको Savings Scheme और टर्म डिपॉजिट की ब्याज दर दोनों ही नहीं लागू होगी !

प्रीमैच्योर क्लोजिंग के नियम ( Premature Closing Rules )

डाकघर की Term Deposit Scheme को 6 माह पूरे होने के बाद कभी भी बंद करा सकते हैं ! 6 माह बाद से लेकर अकाउंट के 12 माह पूरे होने तक अगर TD को बंद कराया जाता है तो पोस्‍ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट ( Post Office Saving Account ) की ब्याज दर लागू होगी, न कि TD की ! 2/3/5 साल की TD को एक साल की अवधि पूरा होने पर प्रीमैच्योरली क्लोज! कराने पर ब्याज टीडी के पूरे हो चुके वर्षों के लिए सावधि ब्याज दर (अर्थात 1/2/3 वर्ष) से 2% कम होगा ! और एक वर्ष से कम अवधि के लिए डाकघर बचत ब्याज दरें ( Post Office Saving Interest Rate ) लागू होंगी !

Post Office Latest Interest Rates : जानें FD, RD, SSY, KVP के लेटेस्ट ब्याज़ दर