PPF Investment हर महीने जमा करें 5000 रुपये, पाएं 16.25 लाख रुपये का मुनाफा, यहां जानिए पूरी योजना : पब्लिक प्रोविडेंट फंड ( Public Provident Fund ) एक ऐसी बेहतरीन स्कीम है, जिसे आप लॉन्ग टर्म सेविंग ऑप्शन मान सकते हैं। इस प्लान की खास बात यह है कि आप इसमें निवेश ( Investment ) करने के अलावा SIP की तरह निवेश कर सकते हैं। वैसे इन दिनों बचत और निवेश के कई नए तरीके आ गए हैं। लेकिन आज भी देश का एक बड़ा तबका डाकघर की योजनाओं में अपना पैसा जमा करता है। वहीं डाकघर भी विभिन्न योजनाओं से अपने ग्राहकों को लुभाता है।
यहां आपको कई तरह के सेविंग ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें निवेश ( Investment ) करके आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है। तो आइए आज हम आपको डाकघर की लोक भविष्य निधि योजना ( Public Provident Fund Scheme ) के बारे में बताते हैं।
PPF Investment: पब्लिक प्रोविडेंट फंड क्या है?
पब्लिक प्रोविडेंट फंड ( Public Provident Fund ) एक ऐसी बेहतरीन स्कीम है, जिसे आप लॉन्ग टर्म सेविंग ऑप्शन मान सकते हैं। इस प्लान की खास बात यह है कि आप इसमें निवेश ( Investment ) करने के अलावा SIP की तरह निवेश कर सकते हैं। इस योजना ( PPF ) में आप एक साल में अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा कर सकते हैं।
PPF Investment: इस योजना में आपको बड़ा रिटर्न मिल सकता है
इस योजना ( Public Provident Fund ) पर ब्याज FD या RD से अधिक है, यानी इस योजना ( PPF ) में आप हर महीने छोटी मात्रा में पैसा जमा करके बड़ा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। इसमें भी ब्याज और मैच्योरिटी इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगता है।
डाकघर पीपीएफ कैलकुलेटर कैसे काम करता है?
मान लीजिए आप अपने पीपीएफ खाते ( PPF Account ) में हर महीने 5 हजार रुपए जमा करते हैं, यानी आप पूरे साल में 60,000 रुपए जमा कर देंगे। जिस पर 7.1 की चक्रवृद्धि ब्याज दर वसूल की जाएगी। तो ऐसे में अगर आप 15 साल के लिए जमा करते हैं तो आपका कुल निवेश ( Investment ) 9 लाख रुपए होगा। वहीं, आपकी मैच्योरिटी राशि 16.25 लाख रुपये और ब्याज की राशि 7.25 लाख रुपये होगी.
जानिए पोस्ट ऑफिस पीपीएफ के क्या फायदे हैं
इस योजना ( Public Provident Fund ) के तहत आप एक साल में 1.5 लाख रुपये का निवेश ( Investment ) कर सकते हैं। इसे 12 किश्तों में भी दिया जा सकता है। आप चाहें तो अपने बच्चों का पीपीएफ खाता ( PPF Account ) भी खोल सकते हैं। 10 साल से कम उम्र के बच्चे भी पीपीएफ खाता ( Public Provident Fund Account ) खोल सकते हैं, जिसकी देखभाल माता-पिता खुद कर सकते हैं। इतना ही नहीं अगर स्कीम 15 साल बाद मैच्योर होती है तो आप इसे 5 साल के लिए बढ़ा सकते हैं. इसमें पैसे खोने का कोई खतरा नहीं है। इस खाते के आधार पर आप बैंक से कर्ज भी ले सकते हैं। इस पैसे पर आपको कोई टैक्स नहीं देना होगा।