Skip to content
Kisan E Khabar
  • खेती-बाड़ी
  • किसान खबर
  • कृषि यन्त्र
  • मंडी भाव
  • पशुपालन
  • मौसम
  • किसान योजना
Kisan E Khabar
  • खेती-बाड़ी
  • किसान खबर
  • कृषि यन्त्र
  • मंडी भाव
  • पशुपालन
  • मौसम
  • किसान योजना

PPF Investment : हर महीने जमा करें 5000 रुपये, पाएं 16.25 लाख रुपये का मुनाफा, यहां जानिए पूरी योजना

July 20, 2022 by Piyush

PPF Investment हर महीने जमा करें 5000 रुपये, पाएं 16.25 लाख रुपये का मुनाफा, यहां जानिए पूरी योजना : पब्लिक प्रोविडेंट फंड ( Public Provident Fund ) एक ऐसी बेहतरीन स्कीम है, जिसे आप लॉन्ग टर्म सेविंग ऑप्शन मान सकते हैं। इस प्लान की खास बात यह है कि आप इसमें निवेश ( Investment ) करने के अलावा SIP की तरह निवेश कर सकते हैं। वैसे इन दिनों बचत और निवेश के कई नए तरीके आ गए हैं। लेकिन आज भी देश का एक बड़ा तबका डाकघर की योजनाओं में अपना पैसा जमा करता है। वहीं डाकघर भी विभिन्न योजनाओं से अपने ग्राहकों को लुभाता है।

यहां आपको कई तरह के सेविंग ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें निवेश ( Investment ) करके आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है। तो आइए आज हम आपको डाकघर की लोक भविष्य निधि योजना ( Public Provident Fund Scheme ) के बारे में बताते हैं।

PPF Investment: पब्लिक प्रोविडेंट फंड क्या है?

पब्लिक प्रोविडेंट फंड ( Public Provident Fund ) एक ऐसी बेहतरीन स्कीम है, जिसे आप लॉन्ग टर्म सेविंग ऑप्शन मान सकते हैं। इस प्लान की खास बात यह है कि आप इसमें निवेश ( Investment ) करने के अलावा SIP की तरह निवेश कर सकते हैं। इस योजना ( PPF ) में आप एक साल में अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा कर सकते हैं।

PPF Investment: इस योजना में आपको बड़ा रिटर्न मिल सकता है

इस योजना ( Public Provident Fund ) पर ब्याज FD या RD से अधिक है, यानी इस योजना ( PPF ) में आप हर महीने छोटी मात्रा में पैसा जमा करके बड़ा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। इसमें भी ब्याज और मैच्योरिटी इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगता है।

डाकघर पीपीएफ कैलकुलेटर कैसे काम करता है?

मान लीजिए आप अपने पीपीएफ खाते ( PPF Account ) में हर महीने 5 हजार रुपए जमा करते हैं, यानी आप पूरे साल में 60,000 रुपए जमा कर देंगे। जिस पर 7.1 की चक्रवृद्धि ब्याज दर वसूल की जाएगी। तो ऐसे में अगर आप 15 साल के लिए जमा करते हैं तो आपका कुल निवेश ( Investment ) 9 लाख रुपए होगा। वहीं, आपकी मैच्योरिटी राशि 16.25 लाख रुपये और ब्याज की राशि 7.25 लाख रुपये होगी.

जानिए पोस्ट ऑफिस पीपीएफ के क्या फायदे हैं

इस योजना ( Public Provident Fund ) के तहत आप एक साल में 1.5 लाख रुपये का निवेश ( Investment ) कर सकते हैं। इसे 12 किश्तों में भी दिया जा सकता है। आप चाहें तो अपने बच्चों का पीपीएफ खाता ( PPF Account ) भी खोल सकते हैं। 10 साल से कम उम्र के बच्चे भी पीपीएफ खाता ( Public Provident Fund Account ) खोल सकते हैं, जिसकी देखभाल माता-पिता खुद कर सकते हैं। इतना ही नहीं अगर स्कीम 15 साल बाद मैच्योर होती है तो आप इसे 5 साल के लिए बढ़ा सकते हैं. इसमें पैसे खोने का कोई खतरा नहीं है। इस खाते के आधार पर आप बैंक से कर्ज भी ले सकते हैं। इस पैसे पर आपको कोई टैक्स नहीं देना होगा।

यह भी जानें :-  Kisan Credit Card : अब सिर्फ तीन दस्तावेज दीजिए, एक पेज का फार्म भरिए और मिल जाएगा 3 लाख रुपये का लोन
LIC Saral Pension Plan : सरल पेंशन पालिसी पर भी मिल रहा है लोन, देखे यहाँ
PM Kisan Yojana Complain : पीएम किसान योजना की राशि नहीं मिलने पर कहां करें शिकायत?
National Pension Scheme : पत्नी के नाम खाता खोलकर पाएं 44,793 रुपए महीना, जानिए तरीका

Recent Posts

  • UP Berojgari Bhatta 2023 : UP बेरोज़गारी भत्ता के लिए ऑनलाइन करें आवेदन, देंखें तरीका
  • PM Kusum Yojana Form : फ़्री सोलर पंप के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू , किसान करें आवेदन
  • LIC Jeevan Laabh Policy : LIC की ज्यादा रिटर्न देने वाली पॉलिसी जीवन लाभ पॉलिसी, पढ़े
  • Ayushman Bharat Yojana : आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब परिवारों को मिलेगा 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा
  • Kisan Credit Card Registration Process : KCC के लिए ऑनलाइन करें पंजीयन , 7 दिन में मिलेगा कार्ड
Copyright © 2023 Kisan E Khabar