Ration Card Holders : सरकार एक साल में देगी 3 सिलेंडर फ्री, यहां जानिए किसे मिलेगा फायदा

Ration Card Holders : सरकार एक साल में देगी 3 सिलेंडर फ्री, यहां जानिए किसे मिलेगा फायदा : बढ़ती महंगाई के दौर में सरकार ने लोगों को बड़ी राहत देने का फैसला किया है. अब सरकार लोगों को तीन सिलेंडर फ्री ( Free Gas Cylinder ) देगी। ये तीन सिलेंडर एक साल में दिए जाएंगे। इससे लोगों को भारी आर्थिक लाभ मिलेगा। बढ़ती महंगाई के दौर में सरकार ने लोगों को बड़ी राहत देने का फैसला किया है. अब सरकार लोगों को तीन सिलेंडर फ्री देगी। ये तीन सिलेंडर एक साल में दिए जाएंगे। इससे लोगों को भारी आर्थिक लाभ मिलेगा।

Ration Card Holders: अंत्योदय कार्ड धारकों को मिलेगा लाभ

दरअसल, उत्तराखंड कैबिनेट ने गुरुवार को अंत्योदय कार्ड धारकों ( Antyodaya Ration Card holders ) को एक साल में एलपीजी के तीन सिलेंडर मुफ्त ( Free LPG Cylinder ) देने का फैसला किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में देहरादून में हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया.

बैठक के बाद मुख्य सचिव एसएस संधू ने कहा कि इस फैसले से राज्य के 1,84,142 अंत्योदय कार्डधारक ( Antyodaya card holders ) लाभान्वित होंगे.

उसने वही किया जो उसने कहा: Ration Card Holders

सीएम धामी ने कहा कि पहले की तरह कैबिनेट ने भी गेहूं की खरीद पर किसानों को 20 रुपये प्रति क्विंटल बोनस देने का फैसला किया है. बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, ‘क्या कहा आपने! चुनाव से पहले जनता के सामने रखे विजन लेटर में किए गए वादे को पूरा करते हुए प्रदेश के सभी अंत्योदय कार्ड धारकों ( Antyodaya card holders ) को हर साल तीन गैस सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे.

धामी कैबिनेट के फैसले का भाजपा ने किया स्वागत

भाजपा ने अंत्योदय कार्ड धारकों ( Antyodaya card holders ) को मुफ्त एलपीजी सिलेंडर ( Free LPG Cylinder ) उपलब्ध कराने के धामी कैबिनेट के फैसले का स्वागत करते हुए इसे ऐतिहासिक और कल्याणकारी सरकार की अवधारणा के अनुरूप बताया।

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने उम्मीद जताई कि सरकार बनने के डेढ़ महीने के भीतर कमजोर वर्ग के लोगों को लाभ पहुंचाने की दृष्टि से लिया गया यह फैसला उनके जीवन में कम मुश्किल साबित होगा. चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार चुनावी घोषणा पत्र में किए गए हर वादे को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

कांग्रेस ने आचार संहिता के उल्लंघन का लगाया आरोप

हालांकि कांग्रेस ने 31 मई को होने वाले चंपावत उपचुनाव के लिए लागू आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए इस संबंध में चुनाव आयोग से शिकायत करने की बात कही है. उपचुनाव में मुख्यमंत्री धामी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।