SBI का बड़ा धमाका ब्याज दर बढ़ाया, अब 8.75 percent तक मिलेगा ग्राहकों को, नया स्लैब लागू

SBI FD Interest Rates : देश के सबसे बड़े बैंक स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया ( State Bank of India ) ने अलग-अलग मैच्‍योरिटी वाली फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) पर ब्‍याज दरों में इजाफा किया है. स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 2 करोड़ रुपये से कम के 1, 2, 3 और 5 साल की मैच्‍योरिटी वाले डिपॉजिट पर ब्‍याज दरों में 0.25 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है. बैंक की नई जमा दरें (SBI FD Interest Rate 2023) 15 फरवरी 2023 से लागू हो गई हैं.

SBI FD Interest Rates

SBI FD Interest Rates
New SBI FD Interest Rates

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( State Bank Of India) की नई फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (FD Scheme) शानदार है. बैंक इसमें 7 फीसदी से अधिक की दर से ब्याज देगा. SBI ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में इजाफा करने के साथ ही नई रिटेल फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) स्कीम को लॉन्च किया था. इसका नाम ‘अमृत कलश जमा योजना’ है. इस FD स्कीम के तहत निवेश करने वालों को बैंक 7.10 फीसदी की दर से इंटरेस्ट देगी. इसके अलावा सीनियर सिटीजन को इसके तहत 7.60 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.

Fixed Deposit पर मिलेगा ज्यादा ब्याज

एसबीआई ने 2 करोड़ रुपये तक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ा दी है. अब 211 दिनों से लेकर 1 साल के अवधि वाले एफडी पर 5.75 फीसदी ब्याज मिलेगा जो पहले 5.50 फीसदी मिला करता था. वहीं एक साल से लेकर दो साल से कम अवधि वाले एफडी पर 65 बेसिस प्वाइंट ज्यादा यानि 6.75 फीसदी ब्याज मिलेगा जो पहले 6.10 फीसदी मिला करता था. 2 साल से लेकर 3 साल के कम अवधि वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6.75 फीसदी ब्याज मिलेगा जो पहले 6.25 फीसदी मिला करता था. हालांकि 3 से 5 साल और 5 से 10 साल के मियाद वाले एफडी पर केवल 15 बेसिस प्वाइंट ब्याज दरें बढ़ाई गई है. दोनों ही अवधि वाले एफडी पर पहले 6.10 फीसदी ब्याज मिला करता था जो अब 6.25 फीसदी ब्याज मिलेगा. यानि केवल 15 बेसिस प्वाइंट ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गई है.

2 करोड़ से कम की Fixed Deposit का रेट

एसबीआई ने कहा है कि दो साल से तीन साल से कम की एफडी अवधि के लिए ब्याज दर 10 आधार अंक बढ़ाकर 5.20 फीसदी, तीन साल से पांच साल से कम अवधि के लिए 15 बेसिस पॉइंट बढ़ाकर 5.45 फीसदी कर दी गई है. पांच साल और 10 साल तक की एफडी अवधि के लिए, इस साल 15 फरवरी से ब्याज दर 10 आधार अंकों से बढ़ाकर 5.50% कर दी गई है. वरिष्ठ नागरिकों को सभी अवधियों के लिए सामान्य दर से अधिक 0.50% की अतिरिक्त दर मिलेगी. वरिष्ठ नागरिकों को बदलाव के बाद सात दिनों से 10 साल में मैच्योर होने वाली जमा पर अब 3.5% से 4.10% ब्याज दर मिलेगी.

SBI Wecare FD Deposit पर भी ब्याज दरें बढ़ी

एसबीआई ने सीनियर सिटीजन के लिए स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम SBI Wecare Deposit पर भी ब्याज दरें बढ़ा दी है. अब 5 साल ऊपर और 10 साल से कम अवधि वाले एफडी पर अब 7.25 फीसदी ब्याज मिलेगा. इस स्कीम के तहत सीनियर सिटीजन को दिए जाने वाले 50 बेसिस प्वाइंट ज्यादा ब्याज के अतिरिक्त 50 बेसिस प्वाइंट ज्यादा ब्याज देने का प्रावधान है यानि कुल 1 फीसदी ज्यादा है. SBI Wecare Deposit स्कीम को 31 मार्च 2023 तक के लिए एक्सटेंड कर दिया गया है.

रेपो रेट बढ़ने के बाद FD रेट में बढ़ोतरी

8 दिसंबर 2022 को आरबीआई ने लगातार पांचवीं बार रेपो रेट में बढ़ोतरी करने का फैसला किया. उसके बाद से ही कयास लगाये जा रहे थे कि सरकारी से लेकर निजी बैंक एफडी पर दिए जाने वाले ब्याज दरों में बढ़ोतरी करेंगे. आरबीआई ने केवल 35 बेसिस प्वाइंट रेपो रेट बढ़ाया है लेकिन एसबीआई ने 65 बेसिस प्वाइंट तक एफडी रेट्स में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. दरअसल बैंकों को नगदी की कमी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में निवेशकों और डिपॉजिटर्स को लुभाने के लिए बैंक इतना ज्यादा ब्याज बढ़ा रहे हैं.

SBI Fixed Deposit Interest Rates

सबसे पहले स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया ( State Bank of India ) की बात करें तो यहां आप अधिकतम 10 साल के लिए एफडी करवा सकते हैं और साल के हिसाब से ब्‍याज दर भी अलग-अलग हैं. SBI में सबसे छोटी अ‍वधि की एफडी 7 दिनों से 45 दिनों की है. इसमें आपको 3% और बुजुर्गों को 3.50% के हिसाब से ब्‍याज मिलता है. 46 दिन से 179 दिन तक 4.50% और सीनियर सिटीजन के लिए 5;00%, 180 दिन से 210 दिन के लिए 5.25% और सीनियर सिटीजन के लिए 5.75%, 211 दिन से ज्‍यादा लेकिन 1 वर्ष से कम की फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) के लिए 5.75% और वृद्धजनों को 6.25% के‍ हिसाब से एफडी पर ब्‍याज मिलता है.

यहाँ भी जानें : Post Office स्कीम में गारंटी के साथ मिलेगा डबल रिटर्न, 5 लाख हो जाएंगे 10 लाख, पढ़ें डिटेल