SBI Home Loan : बड़ी खबर, SBI बैंक ने होम लोन पर बढ़ाई न्यूनतम ब्याज दरें, चेक करें लेटेस्ट रेट

SBI Home Loan : भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank Of India )  ने होम लोन पर ब्याज दरों ( Home Loan Interest Rate ) में बढ़ोतरी की है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट बढ़ाने के बाद बैंक ने यह कदम उठाया है। SBI पहले ही Fixed Deposit पर ब्याज दरों में वृद्धि कर चुका है। देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने होम लोन ( Home Loan ) की न्यूनतम ब्याज दर में बढ़ोतरी की है।

SBI Home Loan

"<yoastmark

नई होम लोन दरें बुधवार, 15 जून से लागू हो गई हैं ! बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) में 0.20 फीसदी की बढ़ोतरी की है ! यह भी 15 जून से लागू हो गया है ! भारतीय रिजर्व बैंक ( RBI ) द्वारा रेपो दर में 50 आधार अंकों की वृद्धि के बाद भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank Of India ) ने यह कदम उठाया है !

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब बैंक ने होम लोन की न्यूनतम ब्याज दर ( Home Loan Interest Rate ) घटाकर 7.55 फीसदी कर दी है ! जिन लोगों का सिबिल स्कोर 800 से ऊपर है ! उन्हें 7.55 फीसदी की दर से होम लोन मिलेगा !

जिन लोगों का सिबिल स्कोर 750-799 है ! उन्हें 7.65 फीसदी सालाना की दर से लोन मिलेगा ! इसी तरह, एसबीआई 700-749 सिबिल स्कोर वालों को 7.75 प्रतिशत और 650-699 स्कोर वालों को 7.85 प्रतिशत की दर से होम लोन ( State Bank Of India Home Loan ) देगा ! इसी तरह जिन लोगों का सिबिल स्कोर 550 से 649 के बीच है ! उन्हें होम लोन ( Home Loan ) के लिए 8.05 की दर से ब्याज देना होगा ! ये फ्लोटिंग ब्याज दरें हैं और ये रेपो लिंक्ड हैं !

एमसीएलआर भी बढ़ा

बैंक ( State Bank Of India ) ने एक साल के बेंचमार्क एमसीएलआर को भी 7.20 फीसदी से बढ़ाकर 7.40 फीसदी कर दिया है ! ऑटो, होम और पर्सनल लोन ( Personal Loan ) जैसे सभी उपभोक्ता ऋण एमसीएलआर से जुड़े होते हैं ! इसलिए रेपो रेट में बदलाव होता है तो ये भी बदल जाते हैं ! SBI ने भी रेपो रेट लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) को 15 जून से बढ़ा दिया है ! पहले RLLR 6.65 फीसदी था ! जिसे अब बढ़ाकर 7.15 फीसदी कर दिया गया है ! बढ़ी हुई दरें 15 जून से लागू हो गई हैं !

FD की ब्याज दरें भी बढ़ी

SBI ने 2 करोड़ रुपये से कम और 211 दिनों में मैच्योर होने वाली सावधि जमा पर ब्याज दरों ( Fixed Deposit Interest Rate ) को 14 जून को ही 3 साल में बदल दिया था ! बैंक ने सावधि जमा पर ब्याज दरों को 211 दिनों से बढ़ाकर एक वर्ष से कम करने के लिए ! 20 आधार अंकों की वृद्धि 4.40 प्रतिशत से 4.60 प्रतिशत कर दी है !

पहले एक साल से लेकर दो साल से कम की एफडी ( FD ) पर जहां बैंक ( State Bank Of India ) ग्राहकों को 5.10 फीसदी सालाना की दर से ब्याज दे रहा था ! वहां अब 5.30 फीसदी ब्याज मिलेगा ! बैंक ( SBI ) अब दो से तीन साल में मैच्योर होने वाली सावधि जमा पर 5.35 फीसदी ब्याज दे रहा है !

यह भी जाने :- Top 3 Small Finance Banks Interest Rate : FD पर अधिकतम 9.5 % ब्याज दर मिलेगा, देखे पूरी लिस्ट

Saving Scheme 2022 : सेविंग स्कीम की ब्याज दरों में हुआ है बड़ा बदलाव, जानें यहां

Add Online Nomini To EPF Account : ऑनलाइन नॉमिनी कैसे जोड़ें देखे सम्पूर्ण प्रक्रिया

PM Suraksha Bima Yojana : सरकार की इस योजना से अपने जींवन को करे सुरक्षित मात्रा 12 रूपए में

PM Solar Panel Yojana : अपने घर, खेत और कारखाने में लगाए सोलर पैनल, फ्री में सरकार देगी पैसा

Atal Pension Yojana : अटल पेंशन योजना, बुढ़ापे का एक मात्र सहारा जल्द करें निवेश

SBI Bank Personal Loan : SBI पर्सनल लोन पर कितना लगेगा ब्याज, जाने यहाँ पर