SBI ने सुना दी बड़ी खुशखबरी ऐसे घर बैठे हो रही हर महीने इनकम फटाफट पढ़ें डिटेल

SBI Saral Pension Plan : देश की सबसे बड़ी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank of India ) लोगों के लिए शानदार प्लान पेश कर रहा है। ये निवेश प्लान इनवेस्टरों के लिए शुरु किया गया है। एसबीआई समय-समय पर अपने ग्राहकों को नई-नई योजनाएं पेश करता रहता है। इस बीच में एसबीआई सरल पेंशन स्कीम ( SBI Saral Pension Scheme ) ने लोगों के लिए एक जबरदस्त योजना पेश की है।

SBI Saral Pension Plan

SBI Saral Pension Plan
New SBI Saral Pension Plan

भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank of India ) की इस स्कीम लाभ उठाकर बुढ़ापे में बेहद आराम से जीवन काट कर सकते हैं। इस योजना से रिटायरमेंट के बाद प्रत्येक माह वेतन के रूप में पैसा मिलते हैं। दरअसल हम बात कर रहे हैं एसबीआई सरल पेंशन स्कीम ( SBI Saral Pension Scheme ) के बारे में जो कि लोगों को एक फिक्स इनकम दे रही है।

SBI Saral Pension Plan

बता दें बैंक की इस जबरदस्त योजना में रिटायरमेंट के बाद अकाउंट होल्डर्स के अनुसार, इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम को जीवन बीमा में जोड़ सकते हैं। इस स्कीम की सबसे खास बात ये है कि इस योजना में ग्राहकों को बोनस के तौर पर पैसे मिलेते हैं। इस स्कीम में निवेश पर लाइफ टाइम के लिए पेंशन मिलती है। चलिए इस स्कीम के बारे में डिटेल से जानते हैं।

क्या है SBI Saral Pension Plan

जानकारी के लिए बता दें भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank of India ) की ये सबसे किफायती स्कीम है। जो कि बुढ़ापे का सहार बनता है। ये इनवेस्टरों के लिए सबसे शानदार प्लान है। इस प्लान में आप 50 लाख रुपये तक का बीमा कवर भी ऐड कर सकते हैं। एसबीआई सरल पेंशन स्कीम ( SBI Saral Pension Scheme ) में 5 सालों के लिए बोनस की गारंटी मिलती है। इस पेंशन स्कीम के माध्यम से आवश्यकता पड़ने पर एक साथ जमा पैसा तिहाई राशि निकालने का भी प्रावधान दिया जाता है। इसमें किसी भी प्रकार का टैक्स भुगतान नहीं करना होता है।

SBI Saral Pension Scheme

एसबीआई सरल पेंशन स्कीम ( SBI Saral Pension Scheme ) में आपको टैक्स बेनिफिट मिलता है और आपको 1.50 लाख रुपये तक का लाभ मिलेगा। अगर आप इस प्लान की राशि को निकालकर इस स्कीम को क्लोज करने जा रहे हैं तो तब भी आपको टैक्स देना होगा। इसके अलावा सालाना स्कीम प्लान से इनकम कर सकते हैं। भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank of India ) लेकिन इसके लिए टैक्स चुकाना होगा।

14वीं किस्त से पहले किसानों पर टूटा मुसीबत का पहाड़, अब नहीं मिलेंगे 2,000 रुपये, जानें