Crop Diversification Scheme 2022 – बाजरा बहुल सात जिलों में दलहन-तिलहन की खेती (Farming) करने पर सरकार देगी ! अब से स्कीम (Agriculture) के द्वारा सरकार देगी, आर्थिक मदद ! जानिए किन जिलों में किसानों ( Farmers Advisory ) को मिलेगा फायदा, सरकार ने क्यों शुरू की यह फसल विविधीकरण योजना (Fasal Vividhikaran Yojana 2022) जानिए इसका उद्देश्य आवेदकों कैसे बन सकते है, लाभार्थी !
Crop Diversification Scheme 2022
बाजरा उत्पादक जिलों के किसानों के लिए आई नई योजना –
Fasal Yojana – हरियाणा सरकार ने फसल विविधीकरण योजना ( Crop Diversification Scheme ) के तहत दक्षिण हरियाणा के बाजरा बहुल सात जिलों में दलहन-तिलहन की खेती को बढ़ावा देने का प्लान बनाया है ! इसके तहत बाजरे के स्थान पर दलहन और तिलहन फसलों की खेती ( Farming ) करने पर सरकार 4,000 रुपये प्रति एकड़ की दर से आर्थिक मदद देगी !
इसके लिए किसानों ( Farmers Advisory ) को पहले मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल (https://fasal.haryana.gov.in/) पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा ! आवेदक ( Farmer ) जहां बाजरे की खेती ( Farming ) करता था !
किसानों को आवेदन के बाद लाभ –
वहां पर दलहन या तिलहन फसलों की बुवाई कर रहा है ! इसका सत्यापन होने के बाद ही सहायता राशि किसानों ( Agriculture ) के खातों में ट्रांसफर की जाएगी ! हरियाणा के कृषि विभाग की अतिरिक्त ( Fasal Vividhikarana Yojana 2022 ) मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने इस बात की जानकारी दी !
फसल योजना ( Fasal Yojana 2022 ) का उदेश्य –
Crop Diversification Scheme 2022 – डॉ. मिश्रा ने बताया कि भिवानी, चरखी दादरी, महेन्द्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, हिसार तथा नूंह में बाजरा ( Millet ) की खेती होती है. यहां पर यह योजना लागू होगी. सरकार की कोशिश है, कि किसानों ( Farmer ) की आय में इजाफा हो और मिट्टी की सेहत भी सुधरे ! इस ( Fasal Yojana 2022 ) स्कीम के तहत कम से कम एक लाख एकड़ क्षेत्र में दलहन व तिलहन फसल ( Oilseed Crop ) को बढ़ावा देने का लक्ष्य रखा गया है !
क्यों महत्वपूर्ण हैं दलहन-तिलहन फसलें –
PM Fasal Scheme 2022 – राज्य सरकार ने कहा है, कि दाल वाली फसलें मिट्टी (Mulching Soil) के स्वास्थ्य को अच्छा बनाती हैं, हवा की नाइट्रोजन को सोखकर जमीन ( Farming ) में नाइट्रोजन की मात्रा बढ़ाती हैं, जिससे भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ती है. इस तरह किसानों ( Farmers Advisory ) को खेत में नाइट्रोजन फर्टिलाइजर (Nitrogen Fertilizer ) की कम मात्रा की जरूरत पड़ेगी ! तिलहन वाली फसलों ( Agriculture ) को बढ़ावा देने से देश में खाद्य तेल की कमी को भी पूरा करने में सहयोग मिलेगा !
स्कीम में कौन फसलें शामिल होंगी –
PM Fasal Yojana 2022 – मिश्रा ने बताया की भारत सरकार ने दलहन व तिलहन फसलों ( Agriculture ) के न्यूनतम समर्थन मूल्य ( MSP) में काफी वृद्धि की है ! इस योजना ( Crop Diversification Scheme 2022 ) के तहत दलहनी फसलों में मूंग, अरहर व उड़द तथा तिलहनी फसलों में अरण्ड, मूंगफली व तिल की फसलें शामिल होंगी ! इन फसलों का क्षेत्र ( Farmer News ) बढ़ाने पर काफी जोर है ! किसानों ( Fasal Vividhikarana Yojana 2022 ) को फसलों की नई किस्मों व आधुनिक तकनीक की जानकारी दी जा रही है !
इस काम के लिए मिल रहा पैसा –
Agriculture – कपास की देसी किस्मों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार प्रति एकड़ 3,000 रुपए प्रोत्साहन राशि दे रही है ! यही नहीं धान की खेती ( Paddy farming ) छोड़कर दूसरी फसलों ( Farming ) की बुवाई करने पर 7000 रुपये प्रति एकड़ की दर से मदद मिल रही है !
धान वाला खेत ( Fasal Vividhikaran Yojana 2022 ) खाली रखने पर भी यह मदद मिल रही है ! कुल मिलाकर राज्य सरकार ज्यादा पानी वाली फसलों ( Farming ) को डिस्करेज कर रही है ! वहीं जमीन की उर्वरा शक्ति में इजाफा करने वाली फसलों को बढ़ावा दिया जा रहा है !
यह भी जानें :-
PM Kisan 2022 : 12वीं किस्त में एक साथ मिलेंगे 4000 रुपये, अभी कर दीजिए आवेदन कैसे करें, जानिए