APY Account Opening अब आप घर बैठे आधार के जरिए खोल सकते हैं अटल पेंशन योजना खाता, जानिए प्रक्रिया : देश में अटल पेंशन खाताधारकों ( Atal Pension Yojana ) की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार ने APY ऑनलाइन अकाउंट खोलने की सुविधा भी शुरू की है. हर व्यक्ति की यह ख्वाहिश होती है कि रिटायरमेंट के बाद उसका जीवन आराम से गुजरे। लोगों को सामाजिक सुरक्षा देने के उद्देश्य से सरकार ने अटल पेंशन योजना ( APY ) शुरू की है। अगर आप इस योजना में निवेश ( Investment ) करते हैं तो 60 साल की उम्र पूरी करने के बाद आपको हर महीने 5 हजार रुपये पेंशन मिलेगी. पेंशन का लाभ पाने के लिए आपको कम से कम 20 साल के लिए निवेश करना होगा।
गौरतलब है कि पेंशन फंड नियामक विकास प्राधिकरण ( PFRDA ) ने आंकड़े जारी करते हुए कहा है कि मार्च 2022 तक करीब 4.01 करोड़ लोग इस योजना से जुड़ चुके हैं। इस योजना ( Atal Pension Yojana ) का लाभ लेने के लिए आपकी उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। इस पेंशन में निवेश ( Investment ) के आधार पर आपको 1 से 5 हजार रुपए तक की पेंशन की सुविधा मिलती है। यह राशि निवेश की उम्र और राशि के हिसाब से तय होती है।
APY Account Opening: ऑनलाइन खाता खोलने की सुविधा-
देश में अटल पेंशन खाताधारकों ( Atal Pension Yojana ) की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार ने ऑनलाइन खाता (एपीवाई का ऑनलाइन खाता खोलने) की सुविधा भी शुरू की है। आप आधार की मदद से ही घर बैठे ऑनलाइन अकाउंट खोल सकते हैं। पीएफआरडीए ( PFRDA ) ने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा है कि ग्राहकों को ई-एपीवाई ( APY ) के आवेदन के लिए किसी तरह का अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा. तो आइए आपको आधार की मदद से अटल पेंशन योजना ऑनलाइन खाता खोलने की प्रक्रिया के बारे में बताते हैं-
ई-एपीवाई पंजीकरण की प्रक्रिया-
अटल पेंशन योजना ( Atal Pension Yojana ) में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसके आधिकारिक पोर्टल https://enps.nsdl.com/eNPS/ApySubRegistration.html पर क्लिक करें। उसके बाद अपना बैंक विवरण, ईमेल आईडी, आधार नंबर और आधार लिंक पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें। Captcha Code डालकर जारी रखें पर शेयर करें। आपका एपीवाई खाता ( APY Account ) खुल जाएगा। खाता खोलते समय इस बात का ध्यान रखें कि बैंक के बचत खाते को अपने आधार नंबर से लिंक करना जरूरी है। इसके बिना आपका अटल पेंशन योजना खाता नहीं खोला जा सकता है।